बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और उनके बेटे ने हाल ही में मुंबई के खार वेस्ट में 8.01 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है। यह जानकारी रियल एस्टेट और फिनटेक प्लेटफॉर्म Square Yards ने दी है। यह प्रॉपर्टी एक बैंक नीलामी से खरीदी गई और इसे प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ों में ‘सेल सर्टिफिकेट’ के रूप में दर्ज किया गया है।
इस प्रॉपर्टी का कुल एरिया 111.52 वर्ग मीटर (1,200.39 वर्ग फीट) है और इसे अक्टूबर 2024 में खरीदा गया। इस खरीदारी पर 40.08 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई।
बांद्रा में बढ़ती सेलिब्रिटियों की दिलचस्पी
बांद्रा मुंबई में हाई-प्रोफाइल खरीदारों के लिए एक प्रमुख स्थान बनता जा रहा है। इसके आस-पास के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों जैसे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC), वर्ली और अंधेरी से नजदीकी होने के कारण यह इलाका सेलिब्रिटीज के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां की लग्जरी सुविधाएं और बेहतरीन कनेक्टिविटी इसे और भी खास बनाती हैं।
हाल ही में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, केएल राहुल, पृथ्वीराज सुकुमारन, त्रिप्ती डिमरी और अथिया शेट्टी जैसे सितारों ने भी बांद्रा में प्रॉपर्टी में निवेश किया है, जिससे इस इलाके की लग्जरी प्रॉपर्टी के रूप में प्रतिष्ठा और बढ़ी है।
रियल एस्टेट में बॉलीवुड का बढ़ता निवेश
Square Yards की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड सितारों ने मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में बड़ा निवेश किया है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने 2020 से सितंबर 2024 के बीच लगभग 194 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है। इस दौरान बच्चन परिवार ने 180,000 वर्ग फीट की प्रॉपर्टी खरीदी, जो इस अवधि में सेलिब्रिटी खरीदारियों का लगभग एक तिहाई हिस्सा है।
जाह्नवी कपूर ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए करीब 170 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है। इसके अलावा, अजय देवगन-काजोल और रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने भी 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।
हाई-प्रोफाइल रियल एस्टेट सौदे
Square Yards के अनुसार, बॉलीवुड सितारों की ज्यादातर प्रॉपर्टी खरीदारी 0.5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच होती है, जबकि कुछ सौदे 60 करोड़ रुपये से भी ऊपर गए हैं। शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय भी इस रियल एस्टेट बाजार में एक्टिव रही हैं।
रियल एस्टेट कंसल्टेंसी Knight Frank की Prime Global Cities Index Q1 2024 रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई ने 2023-2024 के बीच प्रमुख आवासीय संपत्ति की कीमतों में 10% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे यह दुनिया में तीसरे स्थान पर रहा।