facebookmetapixel
GST कट के बाद ₹9,000 तक जा सकता है भाव, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो शेयरों पर दी BUY रेटिंग₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसान

Sovereign Gold Bond: गोल्ड बॉन्ड की जबरदस्त डिमांड, 9 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर कर रहे ट्रेड

एनएसई से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक सभी 64 गोल्ड बॉन्ड फिलहाल प्रीमियम पर यानी सोने के मार्केट प्राइस से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

Last Updated- July 12, 2024 | 12:57 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई भी सीरीज फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं है। पिछले वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की चौथी और अंतिम सीरीज (67वां गोल्ड बॉन्ड) 21 फरवरी को सब्सक्राइबर्स को जारी किए गए। अगस्त 2024 से पहले इस बॉन्ड के उपलब्ध होने की भी संभावना नहीं है।

लेकिन जिनके पास डीमैट अकाउंट हैं वे इस बॉन्ड को सेकेंडरी मार्केट में खरीद सकते हैं। हालांकि फिलहाल ये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड डिस्काउंट पर उपलब्ध नहीं हैं।

एनएसई (NSE) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक सभी 64 गोल्ड बॉन्ड फिलहाल प्रीमियम पर यानी सोने के मार्केट प्राइस 7,256 रुपये प्रति 1 ग्राम से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।  गोल्ड बॉन्ड के इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस के निर्धारण में आईबीजेए (IBJA) की ओर से जारी सोने की कीमतों को ही आधार बनाया जाता है।

ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में लगातार दूसरे महीने दिखा दम, मगर 2024 की पहली छमाही में आउटफ्लो 11 साल के उच्चतम स्तर पर

नियमों के मुताबिक  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस सब्सक्रिप्शन पीरियड से ठीक पहले के  3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है। जबकि  शुरुआती 9 सीरीज के लिए फाइनल  रिडेम्पशन प्राइस इश्यू की मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के सप्ताह (सोमवार-शुक्रवार) के लिए आईबीजेए (IBJA) से प्राप्त गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होगा। जबकि बाद की सीरीज के लिए यह मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के 3 कार्य दिवस (working days) के लिए आईबीजेए से प्राप्त गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होगा।

आईबीजेए के अनुसार आज गुरुवार 11 जुलाई 2024 को बेंचमार्क 24 कैरेट गोल्ड (999) का भाव 7,256 रुपये प्रति 1 ग्राम दर्ज किया गया। एमसीएक्स (MCX) पर भी फिलहाल सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 72,769 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 7,277 रुपये प्रति 1 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा प्रीमियम पर कौन-से गोल्ड बॉन्ड

सबसे ज्यादा प्रीमियम पर 67वें गोल्ड बॉन्ड (SGBFEB32IV) यानी वित्त वर्ष 2023-24 की  चौथी सीरीज (2023-24 Series IV) को देखा जा रहा है। यह 7,256 रुपये मार्केट प्राइस के मुकाबले फिलहाल 7,933.80 रुपये प्रति यूनिट पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह से यह बॉन्ड 9 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर सेकेंडरी मार्केट में उपलब्ध है। इस सीरीज में डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम भी सबसे ज्यादा है। यह बॉन्ड 21 फरवरी 2032 को मैच्योर होगा। इससे पहले इसे 21 फरवरी 2024 को 6,263 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर जारी किया गया था।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जो फिलहाल सबसे ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं :

SGBFEB32IV -7,933.80 रुपये प्रति यूनिट

SGBSEP31II – 7,900 रुपये प्रति यूनिट

SGBAUG27 – 7,850 रुपये प्रति यूनिट

SGBDEC25 – 7,800 रुपये प्रति यूनिट

SGBJUN31I – 7,799.99 रुपये प्रति यूनिट

SGBMAY26 – 7,795.99 रुपये प्रति यूनिट

SGBOCT27 – 7,795.55 रुपये प्रति यूनिट

SGBAUG28V – 7,793.99 रुपये प्रति यूनिट

SGBDE31III – 7,790 रुपये प्रति यूनिट

SGBAPR28I – 7,788 रुपये प्रति यूनिट

SGBAUG29V – 7,778 रुपये प्रति यूनिट

SGBJUN30 – 7,774 रुपये प्रति यूनिट

(Source: NSE)

डिस्काउंट के बजाय क्यों प्रीमियम पर कर रहे ट्रेड?

जानकारों के अनुसार पिछले चार महीने से ज्यादा यानी फरवरी के बाद से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई भी सीरीज लॉन्च नहीं की गई है। अगस्त से पहले इसके लॉन्च होने की उम्मीद भी नहीं है। जबकि सोने की कीमतों में आगे भी तेजी की संभावना बन रही है। इसलिए डीमैट अकाउंट होल्डर सेकेंडरी मार्केट में प्रीमियम पर भी गोल्ड बॉन्ड खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। वे यह नहीं देख रहे हैं कि फिलहाल बॉन्ड डिस्काउंट पर नहीं हैं। जबकि बॉन्ड धारक फिलहाल कीमतों में तेजी के रुख के बीच गोल्ड बॉन्ड को सेकेंडरी मार्केट में बेचने को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं। कुछ सीरीज को छोड़कर बाकी में ट्रेडिंग वॉल्यूम बेहद कम है।

Gold ETF: भारत में गोल्ड ईटीएफ ने बनाया रिकॉर्ड! 2024 की पहली छमाही के दौरान निवेश 3,186 हजार करोड़ रुपये बढ़ा

वॉल्यूम के मामले कौन बॉन्ड सबसे आगे

जहां तक 65वें (SGBSEP31II) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बात है, ट्रेडिंग वॉल्यूम के मामले में फिलहाल सबसे अव्वल है। गुरुवार (11 जुलाई 2024) को इस सीरीज में डेली वॉल्यूम सर्वाधिक 1,595 शेयर/ ग्राम रहा। वॉल्यूम के मामले में दूसरे नंबर पर  है 66वां ((SGBDE31III) गोल्ड बॉन्ड यानी पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 की तीसरी सीरीज। इस सीरीज में गुरुवार को डेली वॉल्यूम 1,311 शेयर/ ग्राम दर्ज किया गया। कुल 1,033 ग्राम डेली वॉल्यूम के साथ 43वां (SGBSEP28VI) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर 64वां (SGBJUN31I) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड है। इसके लिए डेली वॉल्यूम 796 शेयर है। पांचवें नंबर पर 67वां (SGBFEB32IV) गोल्ड बॉन्ड है। इसके लिए डेली वॉल्यूम 748 शेयर है।

SGBSEP31II  – 1,595 शेयर/ ग्राम

SGBDE31III – 1,311

SGBSEP28VI –  1,033

SGBJUN31I – 796

SGBFEB32IV -748

(Source: NSE)

कैसी रही है सोने की चाल ?

सोने ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर मौजूदा कैलेंडर ईयर की पहली छमाही के दौरान 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी सोना फिलहाल 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर है। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज यानी 11 जुलाई को कारोबार के अंत में 72,563 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। जबकि 23 मई 2024 को सोना 24 कैरेट(999) 74,222 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर देखा गया था।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

फिलहाल एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 73 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है। घरेलू फ्यूचर मार्केट में 22 मई 2024 को एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया था। इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क जून फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 74,442 रुपये प्रति 10 ग्राम के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

ग्लोबल मार्केट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल सोना 2,400 डॉलर प्रति औंस के के पार देखा जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में 22 मई 2024 को स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,449.89 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX Jun′24) भी 21 मई 2024 को कारोबार के दौरान 2,454.2 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था।

First Published - July 11, 2024 | 7:49 PM IST

संबंधित पोस्ट