facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

निवेशकों को मिलेगा 156% रिटर्न! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-X पर RBI ने तय की नई रिडेम्पशन कीमत

RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-X की रिडेम्पशन कीमत घोषित कर निवेशकों को 156 प्रतिशत का शानदार लाभ कमाने का दिया है अवसर

Last Updated- September 12, 2025 | 5:54 PM IST
Sovereign Gold Bond
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Sovereign Gold Bond Redemption: भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2019-20 सीरीज-X स्कीम के लिए समय से पहले रिडेम्पशन की कीमत और तारीख की घोषणा की है। इस ट्रांच के लिए जल्दी निकासी का मौका 11 सितंबर को खुला। रिडेम्पशन की कीमत 10,905 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। यह कीमत 8-10 सितंबर 2025 के 999 शुद्धता वाले सोने की औसत बंद कीमत पर आधारित है। यह कीमत इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने प्रकाशित की है।

यह सीरीज मूल रूप से 11 मार्च 2020 को 4,260 रुपये प्रति ग्राम पर जारी की गई थी। नई रिडेम्पशन कीमत से प्रति ग्राम 6,645 रुपये का पूर्ण रिटर्न मिलता है। यह लगभग 156 प्रतिशत का लाभ है। इसमें 2.5 प्रतिशत सालाना ब्याज शामिल नहीं है, जो SGB निवेशकों को होल्डिंग पीरियड के दौरान मिलता है।

SGB के लिए जल्दी रिडेम्पशन के नियम

SGB की अवधि आठ साल की होती है। लेकिन निवेशक पांचवें साल के बाद ब्याज भुगतान की तारीखों पर रिडेम्पशन कर सकते हैं। मुख्य बिंदु:

– पात्र तारीख: रिडेम्पशन पांच साल बाद किया जा सकता है।  

– कीमत गणना: पिछले तीन कारोबारी दिनों की सोने की बंद कीमतों के साधारण औसत पर आधारित।  

– तरीका: निवेशकों को रिडेम्पशन के लिए अपने बैंक, ब्रोकर या डिपॉजिटरी से संपर्क करना होगा।  

Also Read: ITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?

यह क्यों मायने रखता है?

नई रिडेम्पशन कीमत दिखाती है कि SGB ने लंबे समय के निवेशकों को पूंजी में बढ़ोतरी और ब्याज आय दोनों से फायदा पहुंचाया है। कई लोगों के लिए यह लाभ कमाने का तरीका है। इसमें फिजिकल गोल्ड से जुड़ी मेकिंग चार्ज या शुद्धता की चिंताएं नहीं हैं।

SGB के क्या-क्या हैं फायदें 

– सुरक्षित निवेश: चोरी या शुद्धता की कोई चिंता नहीं।  

– सालाना ब्याज: 2.5 प्रतिशत ब्याज, जो हर छह महीने में मिलता है।  

– टैक्स में बचत: परिपक्वता के बाद रिडेम्पशन पर पूंजीगत लाभ कर-मुक्त है।  

– लोन के लिए गारंटी: इसे सुरक्षित लोन के लिए गिरवी रखा जा सकता है।  

बाजार का जोखिम

SGB सोने की कीमतों को ट्रैक करते हैं। लेकिन निवेशकों को याद रखना चाहिए कि रिटर्न बाजार दरों पर निर्भर करते हैं। अगर सोने की कीमतें गिरती हैं, तो रिडेम्पशन वैल्यू कम हो सकती है।

2019-20 सीरीज-X बॉन्ड रखने वालों के लिए आगामी रिडेम्पशन एक शानदार मौका है। इससे निवेशक बड़ा लाभ कमा सकते हैं।

First Published - September 12, 2025 | 5:54 PM IST

संबंधित पोस्ट