facebookmetapixel
FMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्ट

Power of SIP: इन 5 फंड्स में ₹10000 मंथली निवेश से 5 साल में बना 15.6 लाख रुपये तक का फंड, मिला बंपर रिटर्न; क्या कहते हैं एक्सपर्ट

SIP Funds: एक्सपर्ट मानते हैं कि रेगुलर और लंबी अवधि के निवेश के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें हर महीने छोटी-छोटी रकम से लंबी अवधि में बड़ा कॉपर्स बनाया जा सकता है।

Last Updated- January 14, 2025 | 9:04 AM IST
Insurance policy
Representative Image

SIP Return: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच म्युचुअल फंड निवेशकों का एसआईपी पर भरोसा बना हुआ है। दिसंबर में एसआईपी निवेश 26,0000 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज किया गया है। इससे साफ संकेत हैं कि एसआईपी रिटेल निवेशकों की पसंद बना हुआ है। इक्विटी म्युचुअल फंड्स की टॉप- 5 स्कीम्स के बीते 5 साल के SIP रिटर्न की बात करें, तो उनमें निवेशकों को करीब 40 फीसदी तक का सालाना रिटर्न मिला है। इनमें 10,000 मंथली निवेश करीब 15.60 लाख रुपये तक का कॉपर्स बन गया। एक्सपर्ट मानते हैं कि रेगुलर और लंबी अवधि के निवेश के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें हर महीने छोटी-छोटी रकम से लंबी अवधि में बड़ा कॉपर्स बनाया जा सकता है।

Top-5 Funds: SIP रिटर्न

Motilal Oswal Midcap Fund

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड का बीते 5 साल का SIP रिटर्न औसतन 40 फीसदी सालाना रहा है। इसमें 10,000 मंथली निवेश से 5 साल में करीब 15.6 लाख रुपये का फंड बन गया। जबकि इसमें कुल निवेश 6,00,000 रुपये रहा। इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। जबकि मिनिमम एकमुश्त निवेश भी 500 रुपये है।

LIC MF Infrastructure Fund

एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का बीते 5 सालों में SIP रिटर्न औसतन 35.75 फीसदी सालाना रहा है। इस फंड में 10,000 रुपये के मंथली निवेश से इस अव धि में 14.11 लाख का फंड बन गया। इस सेक्टोरल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में कुल निवेश 6,00,000 रुपये रहा। इसमें SIP निवेश की शुरुआत सिर्फ ₹200 से की जा सकती है। वहीं, अगर आप एकमुश्त निवेश करना चाहते हैं, तो इसकी न्यूनतम राशि ₹5000 है।

यह भी पढ़ें: SIP vs Lumpsum: लंबी अवधि में बनाना है लाखों का फंड? SIP करें या एकमुश्त लगाएं पैसा; जानें क्या है एक्सपर्ट की सलाह

ICICI Pru Infrastructure

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूच्यूअल फंड का बीते 5 साल में SIP रिटर्न औसतन 35.61 फीसदी सालाना रहा है। इस फंड में निवेशकों द्वारा 10,000 रुपये का मंथली निवेश करने से 14 लाख रुपये का फंड बना। इस स्कीम में कुल निवेश 6,00,000 रुपये रहा। इस फंड में न्यूनतम 100 रुपये से SIP शुरू की जा सकती है, जबकि एकमुश्त निवेश के लिए 5000 रुपये जरूरी हैं।

Nippon India Small Cap

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का बीते 5 साल में SIP रिटर्न औसतन 35.31 फीसदी सालाना रहा है। इसमें 10,000 मंथली निवेश से करीब 13.97 लाख रुपये का फंड बन गया। जबकि इसमें कुल निवेश 6,00,000 रुपये रहा। इसमें भी न्यूनतम 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं और एकमुश्त निवेश के लिए 5000 रुपये की जरूरत होती है।

Invesco India Smallcap

इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड का बीते बीते 5 साल में SIP रिटर्न औसतन 34 फीसदी सालाना रहा है। इसमें 10,000 मंथली निवेश से करीब 13.57 लाख रुपये का फंड बन गया। जबकि इसमें कुल निवेश 6,00,000 रुपये रहा। इस फंड में 500 रुपये से SIP की शुरुआत की जा सकती है और एकमुश्त निवेश के लिए न्यूनतम 1000 रुपये जरूरी हैं।

(नोट: फंड्स का रिटर्न 10 जनवरी 2025 की NAV के आधार पर, सोर्स: वैल्यू रिसर्च)

SIP: लॉन्ग टर्म के लिए क्यों अच्छा ऑप्शन?

पर्सनल सीएफओ कंसल्टेंट्स के सीईओ सुशील जैन का कहना है, SIP लंबे समय के निवेश के लिए इसलिए अच्छा ऑप्शन है क्योंकि यह कंपाउंडिंग के फायदे देता है, जो लंबे समय में ही सबसे बेहतर तरीके से काम करता है। SIP के जरिए आप बाजार के उतार-चढ़ाव का फायदा उठा सकते हैं और निवेश की लागत को औसत कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको एक बार में बड़ी रकम निवेश करने की जरूरत नहीं होती। आप छोटे-छोटे निवेश के जरिए धीरे-धीरे एक बड़ा फंड बना सकते हैं, और यह कम जोखिम के साथ किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Investment Tips 2025: नया साल, नया फाइनेंशियल प्लान: SIP, बीमा और निवेश से बनाएं पैसा, पढ़ें 5 खास टिप्स

SIP: जल्दी शुरुआत, सही फंड का चयन

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर ए.के. निगम ने कहा है कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) निवेशकों के लिए बड़ा कॉर्पस बनाने का एक आसान और प्रभावी तरीका है। उन्होंने बताया कि भारत जैसी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में एसआईपी एक अच्छा विकल्प है।

निगम का कहना है कि अगर निवेशक जल्द से जल्द निवेश शुरू करें और सही फंड चुनें, तो वे अपने वित्तीय लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि निवेशकों को एक साथ कई फंड में पैसा लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे निवेश में जटिलता बढ़ सकती है। साथ ही, उन्होंने एग्जिट लोड को ध्यान में रखने और टॉप-अप एसआईपी का फायदा उठाने की सलाह दी।

टॉप-अप एसआईपी के जरिए निवेशक अपनी निवेश राशि को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं, जिससे लंबे समय में बड़ा कॉर्पस बनाना आसान हो जाता है। इन सुझावों को अपनाकर निवेशक अपने फाइनेंशियल प्लान को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं।

SIP: दिसंबर में रिकॉर्ड ₹26,459 करोड़ का निवेश 

म्युचुअल फंड्स में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2024 में SIP इनफ्लो पहली बार 26,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। इस दौरान निवेशकों ने SIP के जरिए कुल 26,459.5 करोड़ रुपये का निवेश म्युचुअल फंड स्कीम्स में किया। नवंबर 2024 में यह आंकड़ा 25,320 करोड़ रुपये था। यह बढ़ती हुई रकम दिखाती है कि निवेशक नियमित और व्यवस्थित निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यहां SIP रिटर्न की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 14, 2025 | 6:25 AM IST

संबंधित पोस्ट