नया साल आ गया है, और अगर आपका भी सपना है कि आप आने वाले सालों में खूब सारा पैसा बनाएं, तो यह खबर आपके लिए है। वैल्यू रिसर्च के विशेषज्ञों का कहना है कि पैसा बनाना कोई तेज दौड़ नहीं है, बल्कि यह एक लंबी मैराथन है। इसमें धीरज और अनुशासन चाहिए। अब सवाल है, कैसे बनाएं पैसा? आइए जानते हैं कुछ आसान और मजेदार तरीके।
वैल्यू रिसर्च का कहना है कि हर महीने ₹10,000 का सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) लगाएं और फिर देखें कंपाउंडिंग का जादू। अगर आपने 5 साल तक SIP किया, तो ₹9.6 लाख मिलेंगे। और अगर इसे 20 साल तक जारी रखा, तो ₹1.1 करोड़ का फंड तैयार होगा। अगर आप हर साल अपने SIP में 10% का इजाफा करेंगे, तो 20 साल में यह रकम ₹2.2 करोड़ तक पहुंच सकती है। जल्दी शुरुआत करें, क्योंकि कंपाउंडिंग का जादू समय के साथ बढ़ता है।
बिना लक्ष्य के निवेश करना ऐसा ही है जैसे बिना प्लान के ट्रिप पर निकल जाना। तो पहले सोचें कि पैसा कब चाहिए और कितने समय के लिए निवेश करना है। वैल्यू रिसर्च के मुताबिक-
लंबी अवधि (5+ साल): ज्यादा इक्विटी में पैसा लगाएं। नए निवेशक 70:30 का फॉर्मूला अपनाएं।
मध्यम अवधि (3-5 साल): थोड़ा इक्विटी और थोड़ा फिक्स्ड इनकम।
छोटी अवधि (<3 साल): सिर्फ सुरक्षित विकल्प, जैसे डेट फंड्स या फिक्स्ड डिपॉजिट।
पैसा बनाना जरूरी है, लेकिन उसे बचाना उससे भी ज्यादा जरूरी है।
जीवन बीमा: अगर आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी है, तो टर्म प्लान लें। ₹1 करोड़ का प्लान सिर्फ ₹11,000 से ₹13,000 में मिल सकता है।
हेल्थ बीमा: एक मेडिकल इमरजेंसी आपकी पूरी फाइनेंशियल प्लानिंग को बिगाड़ सकती है। अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस आपके निवेश को बचाए रखेगा।
हर साल कोई न कोई नया ट्रेंड आता है—क्रिप्टो, NFT, या कोई और “गेट-रिच-क्विक” स्कीम। लेकिन सच्चाई ये है कि ये स्कीमें अक्सर “गेट-पुअर-क्विकर” बन जाती हैं। पिछले 15 सालों में डायवर्सिफाइड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने औसतन 13% सालाना रिटर्न दिया है। तो आजमाए हुए रास्ते पर चलें, ट्रेंड्स के पीछे न भागें।
भावनाओं को कंट्रोल में रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि अपने निवेश को ऑटोमेट कर दें। SIP सेट करें, और हर महीने पैसा अपने आप निवेश होता रहेगा। कंपाउंडिंग का जादू आपके लिए काम करेगा। नियमित रूप से अपने निवेश का रिव्यू करना न भूलें।
वैल्यू रिसर्च के विशेषज्ञ धीरेंद्र कुमार कहते हैं, “चाहे 2025 हो या 2040, निवेश का फॉर्मूला एक ही है: सही प्लान बनाएं, योगदान बढ़ाएं और अपने फंड की सुरक्षा करें।” तो, इस नए साल में आप भी अपना फाइनेंशियल गेम प्लान तैयार करें और स्मार्ट इन्वेस्टर बनें।
(ये इन्वेस्टमेंट टिप्स वैल्यू रिसर्च लेटेस्ट 2025 की रिपोर्ट पर आधारित है।)