facebookmetapixel
अमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टम

PMMY: अपने बिजनेस का सपना करें पूरा, मोदी सरकार की इस योजना से पाएं ₹20 लाख तक का गारंटी फ्री बिजनेस लोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत अब तक 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के गारंटी फ्री लोन बांटे जा चुके हैं।

Last Updated- April 21, 2025 | 3:11 PM IST
money
Representative Image

PMMY: अगर आप छोटा कारोबार शुरू करना चाहते हैं और पूंजी की कमी आड़े आ रही है, तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। यह योजना उन गैर-कॉरपोरेट और गैर-कृषि लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों (non-corporate, non-farm small/micro enterprises) को बिना गारंटी लोन उपलब्ध कराती है जो अपने बिजनेस को शुरू या आगे बढ़ाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की थी। इसका उद्देश्य छोटे उद्यमियों को वित्तीय मदद देना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत अब तक 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के गारंटी फ्री लोन बांटे जा चुके हैं। पीएम मोदी ने योजना की 10वीं वर्षगांठ पर अपने आवास पर लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि इससे देश के युवाओं में उद्यमिता की लहर पैदा हुई है और लाखों लोगों को अपना कारोबार शुरू करने का मौका मिला है।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि मुद्रा योजना देश के छोटे उद्यमियों के लिए एक मजबूत सहारा बनी है, जिससे वे बिना किसी गारंटी के आसानी से कर्ज ले पा रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana) की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को हुई थी। इस योजना का उद्देश्य गैर-कृषि, गैर-कॉर्पोरेट सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का लोन देना है। खास बात यह है कि इस लोन पर कोई गारंटी नहीं ली जाती। कुछ मामलों में यह लोन सीमा 20 लाख रुपये तक जाती है, यदि उधारकर्ता पहले का लोन चुकता कर चुका हो और ‘तरुण’ श्रेणी के तहत आता हो।

यह लोन बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB), लघु वित्त बैंकों, NBFC और माइक्रोफाइनेंस संस्थानों (MFI) के जरिए दिया जाता है। आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति बैंक शाखा से संपर्क कर सकता है या www.udyamimitra.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

योजना के तहत मिलती हैं ये तीन श्रेणियां

मुद्रा योजना में उधारकर्ताओं की जरूरत के अनुसार तीन श्रेणियां बनाई गई हैं:

  • शिशु: अधिकतम ₹50,000 तक का लोन
  • किशोर: ₹50,001 से ₹5 लाख तक का लोन
  • तरुण: ₹5 लाख से ₹10 लाख तक का लोन
  • तरुण प्लस: ₹10 लाख से ₹20 लाख तक का लोन (पूर्व में लोन चुका चुके सफल उधारकर्ताओं के लिए)

किन कारोबारों को मिलता है लोन?

मुद्रा योजना के तहत छोटे व्यापारी, दुकानदार, वेंडर, सेल्फ-प्रोप्राइटर, छोटे मैन्युफैक्चरर्स, सर्विस प्रोवाइडर, ट्रांसपोर्ट बिजनेस, खाने-पीने से जुड़े व्यवसाय, फल-सब्जी बेचने वाले, महिला उद्यमी और स्टार्टअप्स को यह लोन मिलता है।

कौन ले सकता है मुद्रा लोन?

  • भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच हो
  • किसी बैंक या NBFC से पहले लोन डिफॉल्ट न किया हो
  • स्टार्टअप्स, MSMEs, दुकानदार, व्यापारी, महिलाएं और समाज के पिछड़े वर्गों के लोग
  • वे व्यक्ति जो सर्विस, ट्रेडिंग या मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़े हों
  • आवेदनकर्ता के पास व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज होने चाहिए

जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो और भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण (आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट)
  • पता प्रमाण (बिजली/पानी का बिल आदि)
  • SC/ST/OBC/अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • बिजनेस से जुड़े दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक द्वारा मांगे गए अतिरिक्त दस्तावेज

अब तक की उपलब्धि

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक 52 करोड़ से अधिक लोन दिए जा चुके हैं, जिनकी कुल राशि ₹32.61 लाख करोड़ के पार पहुंच चुकी है। हर आधे सेकेंड में एक लोन स्वीकृत हो रहा है। यह योजना न सिर्फ रोजगार देने में सहायक रही है, बल्कि नए उद्यमियों को भी जन्म दे रही है।

First Published - April 21, 2025 | 3:11 PM IST

संबंधित पोस्ट