facebookmetapixel
दिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला

दुर्घटना बीमा खरीदते वक्त ‘क्या होगा कवर’ इसका रखें ध्यान

पॉलिसी कवरेज का मूल्यांकन करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करना चाहिए कि इसमें दुर्घटना से होने वाली मौत, दिव्यांगता और दुर्घटना के कारण होने वाली आय की हानि शामिल हो।

Last Updated- April 11, 2025 | 7:17 AM IST
Insurance
Representative Image

आपकी सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा काफी जरूरी है। इससे न सिर्फ बीमाधारक को चिकित्सा खर्च, बल्कि आय कम होने, स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में लाभ मिलता है और यहां तक कि दुर्घटना से होने वाली मौत पर उसके परिजनों को लाभ मिलता है। आइए जानते
हैं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा क्यों
है जरूरी।

पहले इसे समझें

इसमें दुर्घटना में होने वाली मौत, चोटें और आंशिक अथवा स्थायी दिव्यांगता जैसी अनिश्चितता शामिल होती है। मृत्यु की स्थिति में बीमाधारक के नॉमिनी को बीमित रकम दी जाती है।

क्या नहीं होता है शामिल

  • खुद से चोट पहुंचाना इसमें शामिल नहीं होता है। इसके अलावा आत्महत्या अथवा आत्महत्या की कोशिश भी व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा में कवर नहीं किया जाता है।
  • पॉलिसी लेने से पहले लगी चोट अथवा दिव्यांगता भी इसमें शामिल नहीं होती है।
  • गर्भावस्था अथवा प्रसव के दौरान होने वाली दुर्घटनाएं इसमें शामिल नहीं होती हैं।
  • शराब अथवा नशीली दवाओं से होने वाली दुर्घटनाएं भी इसमें कवर नहीं की जाती हैं।
  • कानून तोड़ने से होने वाले हादसे इसमें कवर नहीं किए जाते हैं।
  • युद्ध, आतंकी गतिविधि अथवा आपराधिक कृत्यों के कारण लगने वाली चोट अथवा मौत होने पर आपको इसका फायदा नहीं मिलता है
  • स्काईडाइविंग अथवा पर्वतारोहण जैसे एडवेंचर के दौरान होने वाले हादसे इसमें कवर नहीं किए जाते हैं।

जानकारों का कहना है कामकाजी लोगों को खासकर जिन पर कई लोग आश्रित हैं उन्हें अपनी सालाना आमदनी का कम से कम 10 गुना व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लेना चाहिए। निर्माण, विनिर्माण और परिवहन जैसे उच्च जोखिम वाले पेशे में शामिल लोगों को उन्नत लाभ वाली विशेष पॉलिसी लेनी चाहिए।

इन बातों का रखें ख्याल

पॉलिसी कवरेज का मूल्यांकन करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करना चाहिए कि इसमें दुर्घटना से होने वाली मौत, दिव्यांगता और दुर्घटना के कारण होने वाली आय की हानि शामिल हो। यह हमेशा याद रखें कि बीमा राशि आपकी आर्थिक जरूरतों और जीवनशैली के अनुरूप होनी चाहिए। इसके अलावा ऐड ऑन बेनिफिट लेने पर भी विचार करना चाहिए जो आपके कवरेज को काफी बढ़ा सके।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के मुख्य उत्पाद एवं मार्केटिंग अधिकारी सुब्रमण्यम ब्रह्मजोसुला ने कहा, ‘उदाहरण के लिए हम एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने के खर्च के साथ-साथ एंबुलेंस में लगने वाला खर्च (एयर एंबुलेंस सहित) जैस ऐड ऑन कवरेज देते हैं। वैसे तो किफायत जरूरी है, लेकिन यह हमेशा सुझाया जाता है कि प्रीमियम आपको आवश्यक लाभों से समझौता किए बगैर व्यापक सुरक्षा प्रदान करे।’

First Published - April 11, 2025 | 7:17 AM IST

संबंधित पोस्ट