NPS Calculator: एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम एक ऐसी योजना है जो रिटायरमेंट के बाद आर्थिक मदद देती है। जब आमदनी के साधन बंद हो जाते हैं, तब यह स्कीम बुढ़ापे में फाइनेंशियल सिक्योरिटी देती है। भारत में अब लोग पहले से ज्यादा उम्र तक जी रहे हैं, ऐसे में रिटायरमेंट के लिए बचत करना जरूरी हो गया है।
एनपीएस में लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश करते हैं। इस पैसे से रिटायरमेंट के समय एक बड़ा फंड तैयार हो जाता है। रिटायरमेंट पर इस फंड का कुछ हिस्सा एकमुश्त (लंपसम) मिल जाता है, जबकि बाकी पैसे से हर महीने पेंशन मिलती है, जिसे एन्युटी कहते हैं।
कब शुरू हुई थी NPS योजना?
यह योजना 1 जनवरी 2004 को शुरू हुई थी। शुरुआत में इसे सिर्फ सरकारी नौकरी में नए जुड़ने वाले कर्मचारियों (सैन्य बलों को छोड़कर) के लिए लागू किया गया था। लेकिन 1 मई 2009 से यह देश के सभी नागरिकों के लिए खोल दी गई। अब कोई भी व्यक्ति, चाहे वह संगठित क्षेत्र में हो या असंगठित क्षेत्र में, इस योजना में शामिल हो सकता है।
NPS Calculator: ₹7,200 की मासिक बचत से रिटायरमेंट पर पाएं ₹50,000 से ज्यादा पेंशन
अगर आप 20 साल की उम्र से हर महीने ₹7,200 का निवेश नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में करते हैं, तो रिटायरमेंट तक एक बड़ा फंड और मजबूत पेंशन तैयार हो सकती है। नीचे देखें इस योजना का पूरा विवरण:
मासिक निवेश: ₹7,200
उम्र की शुरुआत: 20 वर्ष
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 8% सालाना
एन्युटी में निवेश का हिस्सा: 40%
एन्युटी पर अनुमानित रिटर्न: 6% सालाना
कुल निवेश राशि: ₹34,56,000
कुल पेंशन वेल्थ (कॉर्पस): ₹2,53,02,825
लंपसम निकासी की राशि (60% हिस्सा): ₹1,51,81,695
मासिक पेंशन: ₹50,606
इस प्लान के अनुसार, 20 साल की उम्र से ₹7,200 मासिक निवेश करने पर रिटायरमेंट के समय आपको करीब ₹1.5 करोड़ की लंपसम रकम और ₹50,000 से ज्यादा की हर महीने पेंशन मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Tax saving tips: टैक्स बचाने का आखिरी मौका, 31 मार्च से पहले अपनाएं टैक्स बचत की ये ट्रिक्स
NPS Calculator: अब जानिए एनपीएस निवेश पर कितनी मिलेगी पेंशन और टैक्स सेविंग
अगर आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए NPS कैलकुलेटर एक बेहद काम का टूल है। इसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके निवेश से रिटायरमेंट तक कितनी रकम जमा हो सकती है और आपको कितनी पेंशन मिलेगी।
NPS कैलकुलेटर में आपको कुछ बेसिक जानकारी भरनी होती है, जैसे आपकी उम्र, हर महीने का निवेश और रिटायरमेंट की उम्र। इसके बाद यह कैलकुलेटर बताता है कि रिटायरमेंट के वक्त आपको कितना टैक्स-फ्री लंपसम अमाउंट मिलेगा और कितनी मंथली पेंशन बन सकती है।
इसके अलावा, NPS कैलकुलेटर यह भी दिखाता है कि आप टैक्स में कितनी बचत कर सकते हैं। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80CCD(1) और 80CCD(1B) के तहत NPS निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। साथ ही, रिटायरमेंट के वक्त जो लंपसम अमाउंट आप निकालते हैं, उस पर भी कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता। यानी आपका पूरा रिटायरमेंट कॉर्पस टैक्स-फ्री होता है।
एनपीएस कैलकुलेटर कैसे काम करता है? जानिए रिटायरमेंट प्लानिंग के ये जरूरी आंकड़े
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करने वालों के लिए एनपीएस कैलकुलेटर काफी मददगार टूल है। इसकी मदद से आप ये जान सकते हैं कि अब तक आपने कितना निवेश किया है, आपकी कुल कमाई कितनी हुई है और रिटायरमेंट के समय आपका कॉर्पस कितना बड़ा हो सकता है।
इस कैलकुलेटर से ये भी पता चलता है कि रिटायरमेंट के समय आप कुल कॉर्पस में से अधिकतम 60% तक की रकम टैक्स फ्री एकमुश्त निकाल सकते हैं। वहीं, बाकी 40% राशि से आपको जीवनभर हर महीने पेंशन मिलती रहेगी। अगर आपकी मृत्यु हो जाती है, तो उस बची हुई 40% एनपीएस राशि का लाभ आपके नॉमिनी को दिया जाता है।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से दी गई है। इसमें दी गई गणनाएं अनुमानित हैं और वास्तविक रिटर्न मार्केट के उतार-चढ़ाव और पॉलिसी शर्तों पर निर्भर कर सकते हैं। निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।