facebookmetapixel
कौन हैं विंग कमांडर Namansh Syal, जिनकी दुबई एयरशो में हुई दुखद मौत?New Aadhaar App: आपकी पहचान अब पूरी तरह प्राइवेट, नए आधार ऐप में हैं ये खास फीचर्सफेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चा

अब चेक के लिए नहीं करना पड़ेगा 2 दिन इंतजार, 4 अक्टूबर से कुछ घंटों में होंगे क्लीयर

इस कदम से ग्राहकों को चेक से मिलने वाली रकम पहले से कहीं तेज़ खाते में मिलेगी। पहले जहां इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट ही जल्दी क्लियर होते थे, अब चेक भी उसी दिन निपट जाएंगे।

Last Updated- August 14, 2025 | 11:41 AM IST
Cheque Clearance

खाता धारकों और कारोबारियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने चेक ट्रंकशन सिस्टम (CTS) में बड़ा सुधार करने का ऐलान किया है। अब चेक क्लियर होने में दो वर्कडे तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 4 अक्टूबर 2025 से यह प्रक्रिया कुछ घंटों में पूरी हो जाएगी, जिससे चेक प्रोसेसिंग लगभग रियल-टाइम में हो जाएगी।

दो चरणों में लागू होगी नई Cheque Clearance व्यवस्था

RBI ने कहा है कि पहला चरण 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक चलेगा। इस दौरान, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चेक लगातार स्कैन कर क्लियरिंग हाउस भेजे जाएंगे। ड्रॉई बैंक को शाम 7 बजे तक चेक की पुष्टि करनी होगी, वरना उसे उसी रात सेटलमेंट के लिए ऑटो-एप्रूव कर दिया जाएगा।

दूसरा चरण 3 जनवरी 2026 से शुरू होगा, जिसमें चेक मिलने के तीन घंटे के भीतर उसकी पुष्टि करनी होगी। इसके बाद सेटलमेंट होते ही एक घंटे के अंदर रकम खाते में आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: ICICI Bank का यू-टर्न, ₹50,000 नहीं अब सेविंग अकाउंट में रखने होंगे मिनिमम इतने रुपये

RBI ने दिया उदाहरण

RBI ने बताया कि अगर कोई चेक सुबह 10 से 11 बजे के बीच ड्रॉई बैंक को मिलता है, तो बैंक को दोपहर 2 बजे तक (यानी 3 घंटे में) उसकी पुष्टि करनी होगी। अगर समय पर जवाब नहीं दिया गया, तो चेक को मंजूर मानकर उसी दिन 2 बजे सेटलमेंट में शामिल कर लिया जाएगा।

क्यों है यह बदलाव फायदेमंद

इस कदम से ग्राहकों को चेक से मिलने वाली रकम पहले से कहीं तेज़ खाते में मिलेगी। पहले जहां इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट ही जल्दी क्लियर होते थे, अब चेक भी उसी दिन निपट जाएंगे। इससे व्यक्तिगत और कारोबारी नकदी फ्लो में अनिश्चितता कम होगी। साथ ही, अगर बैंक समय पर जवाब नहीं देते तो चेक ऑटो-एप्रूव हो जाएगा, जिससे भुगतान रुकने की संभावना घटेगी। तेज प्रोसेसिंग से ग्राहकों और बैंकों दोनों के लिए रिस्क भी कम होगा।

यह भी पढ़ें: 200 टोल क्रॉसिंग मात्र ₹3,000 में! NHAI 15 अगस्त से लॉन्च करेगा FASTag सालाना पास, जानें पूरी डिटेल्स

ध्यान रखने वाली बातें

4 अक्टूबर 2025 के बाद, अगर आप शाम 4 बजे से पहले चेक जमा करते हैं, तो उसी शाम तक उसकी पुष्टि या सेटलमेंट हो जाएगा। बशर्ते ड्रॉई बैंक समय पर जवाब दे। जनवरी 2026 से यह समय और घटकर 3 घंटे का हो जाएगा, और रकम अगले एक घंटे में खाते में आ जाएगी।

First Published - August 14, 2025 | 11:41 AM IST

संबंधित पोस्ट