facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

March 31 deadline: PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, NPS निवेशकों को सिर्फ दो दिन में निपटाना होगा ये काम, वरना होंगे हैरान

NPS, PPF और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत निवेश करने वाले लोगों को अकाउंट एक्टिव बनाए रखने के लिए न्यूनतम रकम का निवेश करना होता है

Last Updated- March 30, 2024 | 10:10 AM IST
पीपीएफ अकाउंट से 1 फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन! जानें क्या हैं नियम और शर्तें, Loan against PPF: Loan will be available from PPF account at 1 percent interest! Know what are the terms and conditions

अगर आपने सरकार की बेहद लोकप्रिय PPF योजना और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश किया है या NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश किया है तो आपके पास महज दो दिन का वक्त बचा है। 31 मार्च को वित्त वर्ष 24 (FY24) का समापन हो रहा है और नया फाइनैंशियल ईयर शुरू होने जा रहा है। ऐसे में नियमों के मुताबिक, आपको न्यूनतम जमा राशि अपने खाते में जमा करनी होगी।

नियमों के मुताबिक, NPS और छोटी बचत योजनाएं- पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत निवेश करने वाले लोगों को वित्त वर्ष के अंत में अकाउंट एक्टिव बनाए रखने के लिए न्यूनतम रकम का निवेश करना होता है और नए फाइनैंशियल ईयर में एक्टिव कराने के लिए चार्ज चुकाना पड़ता है।

अगर आपका अकाउंट हो गया है इनएक्टिव तो क्या करें?

PPF: अगर आपका अकाउंट किसी कारण इनएक्टिव हो गया है तो आप होल्डिंग ब्रांच को, जितने साल तक अकाउंट इनएक्टिव था उतने साल के लिए 50 रुपये सालाना की दर से पेनाल्टी देकर एक्टिव कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको उन सभी सालों के लिए 500 रुपये का निवेश भी करना होगा, जितने साल तक आपका अकाउंट इनएक्टिव था। इसके अलावा, जिस साल आप अपना अकाउंट एक्टिव कर रहे हैं, उसके लिए भी 500 रुपये का निवेख करना होगा।

गौरतलब है कि जितने भी साल आपका अकाउंट इनएक्टिव था, उतने साल की ब्याज आपको नहीं मिलेगी।

सुकन्या समृद्धि योजना: अगर आपने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत पैसा लगाकर हर साल निवेश को एक्टिव नहीं किया है यानी आपका अकाउंट इनएक्टिव हो गया है तो आप अकाउंट डिफॉल्ट हो जाता है। ऐसे में अपने अकाउंट को फिर से एक्टिव कराने के लिए आपको 50 रुपये की पेनाल्टी भरनी पड़ेगी, साथ ही साथ हर इनएक्टिव साल के लिए 250 रुपये का निवेश करना होगा।

बता दें कि आप अपने अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा 15 साल तक के लिए इनएक्टिव रख सकते हैं। उसके बाद आपका खाता ऑटोमेटिकली क्लोज कर दिया जाता है।

NPS: अगर आपका NPS अकाउंट इनएक्टिव पड़ा है तो आपको 100 रुपये पेनाल्टी के साथ 500 रुपये प्रति महीने के हिसाब से उतने समय के लिए निवेश करना होगा, जितने समय तक आपका अकाउंट फ्रीज या इनएक्टिव था।

दरों में कोई बदलाव नहीं

बता दें कि 8 मार्च को वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी सर्कुलर में बताया गया कि 1 अप्रैल 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक सुकन्या समृद्धि योजना, PPF सहित अन्य छोटी बचत योजनाओं पर पिछली तिमाही के हिसाब से ही इंट्रेस्ट मिलेगा। यानी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दरों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें 

इस लिहाज से 1 अप्रैल 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 8.2 फीसदी और PPF स्कीम के तहत 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा।

First Published - March 30, 2024 | 10:10 AM IST

संबंधित पोस्ट