अगर आपने सरकार की बेहद लोकप्रिय PPF योजना और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश किया है या NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश किया है तो आपके पास महज दो दिन का वक्त बचा है। 31 मार्च को वित्त वर्ष 24 (FY24) का समापन हो रहा है और नया फाइनैंशियल ईयर शुरू होने जा रहा है। ऐसे में नियमों के मुताबिक, आपको न्यूनतम जमा राशि अपने खाते में जमा करनी होगी।
नियमों के मुताबिक, NPS और छोटी बचत योजनाएं- पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत निवेश करने वाले लोगों को वित्त वर्ष के अंत में अकाउंट एक्टिव बनाए रखने के लिए न्यूनतम रकम का निवेश करना होता है और नए फाइनैंशियल ईयर में एक्टिव कराने के लिए चार्ज चुकाना पड़ता है।
PPF: अगर आपका अकाउंट किसी कारण इनएक्टिव हो गया है तो आप होल्डिंग ब्रांच को, जितने साल तक अकाउंट इनएक्टिव था उतने साल के लिए 50 रुपये सालाना की दर से पेनाल्टी देकर एक्टिव कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको उन सभी सालों के लिए 500 रुपये का निवेश भी करना होगा, जितने साल तक आपका अकाउंट इनएक्टिव था। इसके अलावा, जिस साल आप अपना अकाउंट एक्टिव कर रहे हैं, उसके लिए भी 500 रुपये का निवेख करना होगा।
गौरतलब है कि जितने भी साल आपका अकाउंट इनएक्टिव था, उतने साल की ब्याज आपको नहीं मिलेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना: अगर आपने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत पैसा लगाकर हर साल निवेश को एक्टिव नहीं किया है यानी आपका अकाउंट इनएक्टिव हो गया है तो आप अकाउंट डिफॉल्ट हो जाता है। ऐसे में अपने अकाउंट को फिर से एक्टिव कराने के लिए आपको 50 रुपये की पेनाल्टी भरनी पड़ेगी, साथ ही साथ हर इनएक्टिव साल के लिए 250 रुपये का निवेश करना होगा।
बता दें कि आप अपने अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा 15 साल तक के लिए इनएक्टिव रख सकते हैं। उसके बाद आपका खाता ऑटोमेटिकली क्लोज कर दिया जाता है।
NPS: अगर आपका NPS अकाउंट इनएक्टिव पड़ा है तो आपको 100 रुपये पेनाल्टी के साथ 500 रुपये प्रति महीने के हिसाब से उतने समय के लिए निवेश करना होगा, जितने समय तक आपका अकाउंट फ्रीज या इनएक्टिव था।
बता दें कि 8 मार्च को वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी सर्कुलर में बताया गया कि 1 अप्रैल 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक सुकन्या समृद्धि योजना, PPF सहित अन्य छोटी बचत योजनाओं पर पिछली तिमाही के हिसाब से ही इंट्रेस्ट मिलेगा। यानी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दरों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
इस लिहाज से 1 अप्रैल 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 8.2 फीसदी और PPF स्कीम के तहत 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा।