केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड जैसी कई छोटी बचत योजनाओं को लेकर आज यानी शुक्रवार को नया ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी नए सर्कुलर में बताया गया है कि छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में एक अप्रैल से शुरू तिमाही के लिए कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर के अंत में केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की थी। केंद्र सरकार की सबसे फेमस मानी जाने वाली योजना- सुकन्या समृद्धि् योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) पर ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया था। बता दें कि सरकार छोटी बचत योजनाओं पर हर तिमाही ब्याज दरों का निर्धारण करती है।
सरकार की बेहद लोकप्रिय PPF योजना पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल इस स्कीम पर सरकार 7.1 फीसदी ब्याज दे रही है। चूंकि किसी भी योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है ऐसे में यह पिछली तिमाही में भी समान ही थी।
जैसा कि 31 मार्च तक 4 फीसदी का ब्याज इस योजना पर मिलता आया है। 1 अप्रैल से शुरू हो रही नई तिमाही में यह 4 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा।
मंथली इनकम अकाउंट स्कीम में हर महीने जितनी ब्याज निवेश पर मिलती है, उतनी अकाउंटहोल्डर को दे दी जाती है। 1 अप्रैल से लेकर 30 जून तक अब इस योजना पर 7.4 फीसदी की ब्याज मिलती रहेगी।
1 अप्रैल से शुरू हो रही तिमाही में नेशनल सेविंग स्कीम पर 7.7 फीसदी औऱ किसान विकास पत्र योजना पर 7.5 फीसदी का ही ब्याज मिलता रहेगा। जो पहले से ही लागू है।