facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

LIC म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया ‘मैन्युफैक्चरिंग फंड’, 4 अक्टूबर तक इसमें लगा सकेंगे पैसा

कंपनी ने कहा कि नई फंड पेशकश (NFO) को चार अक्टूबर तक खरीदा जा सकेगा जबकि इस योजना के तहत यूनिट का आवंटन 11 अक्टूबर को किया जाएगा।

Last Updated- September 20, 2024 | 4:37 PM IST
Mutual Fund

LIC म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार को एक नया ‘मैन्युफैक्चरिंग फंड’ पेश किया, जो विनिर्माण क्षेत्र पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी योजना है। कंपनी ने कहा कि नई फंड पेशकश (NFO) को चार अक्टूबर तक खरीदा जा सकेगा जबकि इस योजना के तहत यूनिट का आवंटन 11 अक्टूबर को किया जाएगा। इस योजना को निफ्टी इंडिया विनिर्माण सूचकांक के मानक पर रखा जाएगा।

LIC म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर. के. झा ने कहा, ‘‘भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि, तेजी से होते शहरीकरण, मध्यम वर्ग की बढ़ती आबादी, निर्यात प्रोत्साहन व पीएलआई योजना और ‘मेक-इन-इंडिया’ जैसी नीतिगत पहलें विनिर्मित वस्तुओं की मांग को बढ़ा रही हैं।’’

Also read: Closing Bell: शेयर बाजार में तूफानी तेजी; Sensex 1,360 अंक चढ़कर पहली बार 84 हजार के पार, Nifty भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

कंपनी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य विनिर्माण क्षेत्र के दायरे में आने वाली कंपनियों का एक विविध खंड प्रदान करना है, जिसमें वाहन, दवा, रसायन, भारी इंजीनियरिंग उत्पाद, धातु, जहाज निर्माण तथा पेट्रोलियम उत्पाद शामिल हैं।

First Published - September 20, 2024 | 4:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट