facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

पति-पत्नी या परिवार संग जॉइंट FD? इनकम टैक्स नोटिस से रहें सावधान

Income Tax: जॉइंट FD या बैंक अकाउंट में बड़े लेन-देन पर सभी होल्डर्स के पैन पर एंट्री दिखने से गैर-आय वाले लोगों को भी इनकम टैक्स नोटिस आ सकता है।

Last Updated- August 23, 2025 | 4:09 PM IST
Tax Audit Deadline Extension
Representative Image

Income Tax: परिवार के साथ जॉइंट बैंक अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रखना आम बात है। कई लोग इसे सुविधा के लिए या भविष्य की प्लानिंग के तहत करते हैं। लेकिन टैक्स विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा करने से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस आने का खतरा भी बढ़ सकता है।

क्यों होता है ऐसा?

असल में, इनकम टैक्स रूल्स के तहत बैंकों, एनबीएफसी और म्यूचुअल फंड कंपनियों को बड़े लेन-देन की जानकारी सरकार को देनी होती है। इसमें सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपये से ज्यादा का जमा या निकासी, 10 लाख से अधिक की एफडी, 2 लाख से ज्यादा के म्यूचुअल फंड निवेश और बड़ी क्रेडिट कार्ड पेमेंट शामिल हैं।

Also Read: Trump Tariffs का असर: भारतीय डाक ने अमेरिका से पार्सल सेवाएं की बंद, ग्राहकों को मिलेगा रिफंड

नियम के मुताबिक, रिपोर्टिंग में सभी जॉइंट होल्डर्स का पैन नंबर दर्ज किया जाता है। नतीजतन, पूरे ट्रांजैक्शन की राशि हर होल्डर के AIS और TIS में दिखने लगती है। इससे टैक्स रिटर्न और डिपार्टमेंट के डेटा में अंतर आ जाता है और ऑटोमैटिक नोटिस जारी हो जाते हैं।

किन्हें हो रही परेशानी?

यह दिक्कत खासकर उन लोगों के लिए बड़ी समस्या है जिनकी कोई कमाई नहीं है। उदाहरण के तौर पर, एक 61 वर्षीय गृहिणी को 20 लाख रुपये की एफडी पर नोटिस मिला, जबकि यह रकम उनकी नौकरीपेशा बेटी ने जमा की थी। इसी तरह कई रिटायर और सीनियर सिटीज़न्स को भी ऐसी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बचाव के तरीके

विशेषज्ञों का सुझाव है कि—

  • ITR भरने से पहले AIS/TIS को ध्यान से चेक करें।

  • अगर रकम आपकी नहीं है, तो AIS पोर्टल पर “belongs to another PAN” या “duplicate” का विकल्प चुनें।

  • बैंक स्टेटमेंट या गिफ्ट डीड जैसे दस्तावेज अपने पास रखें।

  • अगर नोटिस आए तो तुरंत कंप्लायंस पोर्टल पर जवाब दें।

आगे की राह

विशेषज्ञ मानते हैं कि बड़े लेन-देन पर नज़र रखना सरकार का सही कदम है, लेकिन नियमों में कुछ बदलाव ज़रूरी हैं ताकि गैर-आय वाले जॉइंट होल्डर्स को अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सके।

First Published - August 23, 2025 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट