facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

1 जुलाई से महंगा हो जाएगा ट्रेन का सफर, AC क्लास में दो पैसे और स्लीपर में एक पैसा प्रति KM तक की बढ़ोतरी

भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है कि 1 जुलाई से एसी समेत कई श्रेणियों का किराया बढ़ाया जाएगा, जबकि लोकल ट्रेनों और मासिक पास के किराये में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Last Updated- June 24, 2025 | 10:35 PM IST
Indian Railway
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ट्रेन में सफर करना अब महंगा होने वाला है। भारतीय रेलवे अब एसी श्रेणी का किराया दो पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने जा रहा है। अन्य श्रेणियों के किराये भी बढ़ सकते हैं। मगर मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय रेल के टिकट महंगे नहीं होंगे।  

सूत्रों के मुताबिक उपनगरीय रेल नेटवर्क यानी लोकल ट्रेनों के किराये नहीं बढ़ाए जा रहे हैं और मासिक टिकट (एमएसटी) भी महंगे नहीं होंगे। पैसेंजर ट्रेनों की द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वालों के लिए 500 किलोमीटर तक का किराया पहले जितना ही होगा। उसके बाद हर किलोमीटर पर आधा पैसा बढ़ जाएगा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी गैर वातानुकूलित श्रेणी के लिए किराया एक पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ सकता है। अधिकारी ने कहा, ‘किराये पांच साल बाद बढ़ाए गए हैं।

नए किराये  1 जुलाई से लागू हो सकते हैं। जिन्होंने 1 जुलाई के बाद सफर करने के लिए टिकट पहले ही ले लिए होंगे उनसे ज्यादा किराया नहीं वसूला जाएगा।’ पिछली बार कोविड महामारी से पहले ट्रेनों के किराये बढ़ाए गए थे। उस समय पैसेंजर ट्रेनों का किराया एक पैसा प्रति किलोमीटर, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का द्वितीय श्रेणी और स्लीपर किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर तथा सभी वातानुकूलित श्रेणी का किराया 4 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि इस बार किराये 2013 के मुकाबले कम बढ़ाए गए है। उस साल वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा करने वालों के लिए किराया करीब 6 से 10 पैसे प्रति किलोमीटर और स्लीपर के यात्रियों के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया था।

First Published - June 24, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट