facebookmetapixel
सरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस

1 जुलाई से महंगा हो जाएगा ट्रेन का सफर, AC क्लास में दो पैसे और स्लीपर में एक पैसा प्रति KM तक की बढ़ोतरी

भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है कि 1 जुलाई से एसी समेत कई श्रेणियों का किराया बढ़ाया जाएगा, जबकि लोकल ट्रेनों और मासिक पास के किराये में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Last Updated- June 24, 2025 | 10:35 PM IST
Indian Railway
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ट्रेन में सफर करना अब महंगा होने वाला है। भारतीय रेलवे अब एसी श्रेणी का किराया दो पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने जा रहा है। अन्य श्रेणियों के किराये भी बढ़ सकते हैं। मगर मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय रेल के टिकट महंगे नहीं होंगे।  

सूत्रों के मुताबिक उपनगरीय रेल नेटवर्क यानी लोकल ट्रेनों के किराये नहीं बढ़ाए जा रहे हैं और मासिक टिकट (एमएसटी) भी महंगे नहीं होंगे। पैसेंजर ट्रेनों की द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वालों के लिए 500 किलोमीटर तक का किराया पहले जितना ही होगा। उसके बाद हर किलोमीटर पर आधा पैसा बढ़ जाएगा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी गैर वातानुकूलित श्रेणी के लिए किराया एक पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ सकता है। अधिकारी ने कहा, ‘किराये पांच साल बाद बढ़ाए गए हैं।

नए किराये  1 जुलाई से लागू हो सकते हैं। जिन्होंने 1 जुलाई के बाद सफर करने के लिए टिकट पहले ही ले लिए होंगे उनसे ज्यादा किराया नहीं वसूला जाएगा।’ पिछली बार कोविड महामारी से पहले ट्रेनों के किराये बढ़ाए गए थे। उस समय पैसेंजर ट्रेनों का किराया एक पैसा प्रति किलोमीटर, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का द्वितीय श्रेणी और स्लीपर किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर तथा सभी वातानुकूलित श्रेणी का किराया 4 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि इस बार किराये 2013 के मुकाबले कम बढ़ाए गए है। उस साल वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा करने वालों के लिए किराया करीब 6 से 10 पैसे प्रति किलोमीटर और स्लीपर के यात्रियों के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया था।

First Published - June 24, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट