facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

HDFC Bank के ग्राहक दें ध्यान! 1 जुलाई से कई नियमों में हो रहा है बदलाव, आपकी जेब पर सीधा पड़ सकता है असर

HDFC बैंक 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड धारकों पर नए शुल्क और रिवॉर्ड नियम लागू कर रहा है, जिससे गेमिंग, वॉलेट लोडिंग और यूटिलिटी बिल भुगतान पर असर पड़ेगा।

Last Updated- June 24, 2025 | 6:11 PM IST
HDFC Bank
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC बैंक, 1 जुलाई 2025 से अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए कई बड़े बदलाव लागू करने जा रहा है। इनमें कुछ खास तरह के बड़े लेनदेन पर नई फीस, ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट लोडिंग व इंश्योरेंस जैसी श्रेणियों में रिवॉर्ड पॉइंट नीति में बदलाव शामिल हैं। अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा।

ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट लोडिंग पर फीस

HDFC बैंक अब ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म्स, जैसे Dream11, रम्मी कल्चर, MPL या जंगली गेम्स पर महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने पर 1% फीस लेगा। इन लेनदेन पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा और अधिकतम फीस 4,999 रुपये प्रति माह तक सीमित होगी।

इसी तरह, डिजिटल वॉलेट्स (जैसे PayTM, Mobikwik, Freecharge, या Ola Money) में 10,000 रुपये से ज्यादा राशि लोड करने पर भी 1% फीस लगेगी, जो अधिकतम 4,999 रुपये प्रति माह तक होगी।

यूटिलिटी बिल भुगतान पर सीमा के बाद फीस

अगर आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल्स का भुगतान करते हैं और आपका कुल मासिक कार्ड खर्च 50,000 रुपये (पर्सनल कार्ड्स के लिए) या 75,000 रुपये (बिजनेस कार्ड्स के लिए) से ज्यादा हो जाता है, तो सभी यूटिलिटी लेनदेन पर 1% फीस लगेगी। यह फीस भी अधिकतम 4,999 रुपये तक सीमित होगी।

महत्वपूर्ण बात यह है कि इंश्योरेंस प्रीमियम भुगतान पर यह फीस लागू नहीं होगी।

Also Read: HDFC Bank ने FY26 की पहली तिमाही के रिजल्ट की घोषणा की डेट बताई, चेक करें बाकी डिटेल्स

किराया, ईंधन, और शिक्षा भुगतान: नई सीमा लागू

HDFC ने किराया, ईंधन, और शिक्षा लेनदेन के लिए फीस की ऊपरी सीमा में भी बदलाव किया है:

  • किराया: 1% फीस पहले की तरह जारी रहेगी, जो अधिकतम 4,999 रुपये तक होगी।
  • ईंधन: 1% फीस तभी लगेगी, जब लेनदेन 15,000 रुपये या 30,000 रुपये (कार्ड के प्रकार के आधार पर) से ज्यादा हो।
  • शिक्षा: फीस केवल तभी लागू होगी, जब भुगतान थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए किया जाए, न कि स्कूल/कॉलेज की वेबसाइट या उनके PoS सिस्टम के माध्यम से।

इंश्योरेंस लेनदेन के लिए रिवॉर्ड पॉइंट में बदलाव

इंश्योरेंस से जुड़े भुगतानों पर रिवॉर्ड पॉइंट अभी भी मिलेंगे, लेकिन कुछ सीमाओं के साथ:

  • इन्फिनिया, इन्फिनिया मेटल: प्रति माह 10,000 रुपये तक के पॉइंट।
  • डिनर्स ब्लैक (और मेटल), बिज ब्लैक मेटल: प्रति माह 5,000 रुपये तक।
  • अन्य कार्ड्स: प्रति माह 2,000 रुपये तक की सीमा।

मैरियट बॉनवॉय जैसे कार्ड्स पर इंश्योरेंस खर्चों पर रिवॉर्ड पॉइंट की कोई सीमा नहीं रहेगी, जबकि कुछ एंट्री-लेवल कार्ड्स (मिलेनिया, स्विगी, बिज फर्स्ट, आदि) अपनी मौजूदा रिवॉर्ड नीतियों के साथ बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगे।

क्यों है यह महत्वपूर्ण

ये बदलाव उन कार्डधारकों को काफी प्रभावित कर सकते हैं, जो यूटिलिटी भुगतान, वॉलेट रिचार्ज, और ऑनलाइन गेमिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। कार्डधारकों को अपने खर्च करने की आदतों और रिवॉर्ड पॉइंट की उम्मीदों को फिर से जांचना चाहिए, ताकि अगले स्टेटमेंट में कोई आश्चर्य न हो।

अगर आप बड़े लेनदेन या रिवॉर्ड पॉइंट कमाने के लिए क्रेडिट कार्ड पर निर्भर हैं, तो आपको इन नए नियमों को ध्यान से समझना जरूरी है।

First Published - June 24, 2025 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट