facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

PPF, सुकन्या समेत लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर सरकार का बड़ा ऐलान, दिसंबर 2024 तक इतना मिलेगा इंटरेस्ट

Interest on Small Saving Schemes: किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और यह निवेश 115 महीनों यानी 9 साल 7 महीने में मैच्योर होगा।

Last Updated- September 30, 2024 | 7:35 PM IST
अगर आपने FD में किया है निवेश तो अप्रैल में जरूर निपटा लें ये काम, If you have invested in FD then definitely complete this work in April.

Small Saving Schemes: केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसी कई छोटी बचत योजनाओं को लेकर आज यानी 30 सितंबर को नया ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी नए सर्कुलर में बताया गया है कि लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर (Interests on small saving schemes) में एक अक्टूबर से शुरू 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि सरकार डाकघरों और बैंकों की तरफ से चलाई जा रही छोटी बचत योजनाओं पर हर तिमाही ब्याज दरों का निर्धारण करती है।

इसका मतलब यह है कि 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक लघु बचल योजनाओं पर उतना ही ब्याज मिलेगा, जितना इससे पहले की तिमाही में मिलता था। आज के ऐलान के बाद ऐसा तीसरी बार हुआ, जब केंद्र ने सुकन्या जैसी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। अंतिम बार वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही) के लिए कुछ योजनाओं की दरों में बदलाव किया गया था।

वित्त मंत्रालय ने आज एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया, ‘वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक) के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें दूसरी तिमाही (एक जुलाई से 30 सितंबर, 2024 तक) के लिए अधिसूचित दरों के समान ही रहेंगी।’

केंद्र सरकार की सबसे फेमस मानी जाने वाली योजना- सुकन्या समृद्धि् योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) पर ब्याज दर 8.2 फीसदी दी जाती है। 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक की अवधि में भी यही ब्याज दर मिलती रहेगी।

RD और PPF पर कितना मिलेगा ब्याज

तीन साल की बैंक की सावधि जमा (RD) पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रहेगी। इसके अलावा सरकार की बेहद लोकप्रिय PPF योजना पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल इस स्कीम पर सरकार 7.1 फीसदी ब्याज दे रही है।

डाकघर बचत योजना पर कितना मिलेगा ब्याज

डाकघर बचत जमा योजना के लिए ब्याज दरें 4% पर बनी रहेंगी।

किसान विकास पत्र और राष्ट्रीय बचत पत्र (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट) पर कितना मिलेगा ब्याज

किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और यह निवेश 115 महीनों यानी 9 साल 7 महीने में मैच्योर होगा। वहीं राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) पर ब्याज दर 7.7 प्रतिशत रहेगी। बता दें कि NSC भी पांच साल में मैच्योर होता है।

मंथली इनकम अकाउंट स्कीम

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भी डाकघर मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) के निवेशकों को पहले की तरह 7.4% की दर से ब्याज मिलेगा। बता दें कि मंथली इनकम अकाउंट स्कीम में हर महीने जितनी ब्याज निवेश पर मिलती है, उतनी अकाउंटहोल्डर को दे दी जाती है।

First Published - September 30, 2024 | 7:21 PM IST

संबंधित पोस्ट