facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

PF धारकों के लिए खुशखबरी! नए साल से ATM से निकाल सकेंगे पैसा, जानें विड्रॉल लिमिट

केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा ने कथित तौर पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा कि जल्द ही EPFO सदस्य ATM के जरिए अपने PF खाते से पैसा निकाल सकेंगे।

Last Updated- December 13, 2024 | 1:04 PM IST
SBI, PNB say ATMs stocked, services smooth amid India-Pakistan tensions
Representative Image

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों के लिए बड़ी सुविधा लाने की तैयारी में है। केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा ने कथित तौर पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा कि जल्द ही EPFO सदस्य ATM के जरिए अपने PF खाते से पैसा निकाल सकेंगे। यह नई सुविधा मई-जून 2025 तक शुरू हो सकती है।

उन्होंने कहा कि श्रम मंत्रालय भारतीय कार्यबल को बेहतर सेवाएं देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को उन्नत कर रहा है।

PF दावे करना होगा आसान

श्रम और रोजगार मंत्रालय EPFO के IT सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। इससे PF दावे दाखिल करने और उनका निपटारा करना पहले से आसान हो जाएगा। डावरा ने कहा कि जनवरी 2025 तक EPFO के सिस्टम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

ATM से कितनी राशि निकाली जा सकती है?

शुरुआत में, एटीएम से कुल पीएफ बैलेंस का केवल 50% तक ही निकाला जा सकेगा। यह सुविधा लाभार्थियों, नॉमिनी और मृत सदस्य के परिवार वालों के लिए भी उपलब्ध होगी।

EDLI योजना की बीमा राशि अब ATM से निकाल सकेंगे

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मृत सदस्यों के परिवारों को कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (EDLI) योजना के तहत ₹7 लाख तक की बीमा राशि दी जाती है। अब यह राशि सीधे ATM के जरिए निकाली जा सकेगी। इसके लिए मृतक कर्मचारी के नॉमिनी को अपना बैंक खाता EPF खाते से लिंक करना अनिवार्य होगा। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि निकासी के लिए मौजूदा खाता लिंकिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी या इसके लिए कोई नया तरीका विकसित किया जाएगा।

EPFO ने PF निकासी के मौजूदा नियमों को भी सरल बनाया है। 55 साल की उम्र पूरी होने पर PF की पूरी राशि निकाली जा सकती है, जबकि रिटायरमेंट से एक साल पहले 90% राशि निकालने की अनुमति है। इसके अलावा, शादी, मेडिकल इमरजेंसी, घर खरीदने या निर्माण के लिए आंशिक निकासी की भी सुविधा है। ऑनलाइन क्लेम फाइल करने के लिए UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) का सक्रिय होना, आधार और बैंक खाते की जानकारी EPFO डेटाबेस में दर्ज होना, और 5 साल से कम सेवा वाले सदस्यों के लिए PAN का जुड़ा होना आवश्यक है।

इस नई सुविधा से कर्मचारियों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। दावों के त्वरित निपटारे और ATM से सीधी निकासी की सुविधा से समय की बचत होगी। साथ ही मृतक कर्मचारियों के परिवारों को EDLI बीमा राशि प्राप्त करने में भी सहूलियत होगी।

First Published - December 13, 2024 | 1:04 PM IST

संबंधित पोस्ट