facebookmetapixel
Q3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करने की जरूरत: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़

रेपो रेट घटने से FD निवेशकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एक्सपर्ट बता रहे हैं बचाव के स्मार्ट तरीके

RBI ने पांच साल बाद रेपो रेट घटाकर 6.25% किया, जिससे लोन सस्ते होने की उम्मीद है, लेकिन FD निवेशकों के लिए चिंता बढ़ गई।

Last Updated- February 14, 2025 | 6:37 PM IST
FD Rates

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पांच साल बाद पहली बार रेपो रेट घटा दिया है। अब रेपो रेट 6.25% हो गया है, यानी बैंकों को कर्ज सस्ता मिलेगा। इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI कम हो सकती है, लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेशकों के लिए बुरी खबर है। ब्याज दरें कम होने का मतलब है कि FD से कम रिटर्न मिलेगा, जिससे खासकर सीनियर सिटिजंस की कमाई पर असर पड़ सकता है।

FD में पैसा लगाने वालों के लिए क्या करें, क्या न करें?

अगर आप FD में पैसा लगाना चाहते हैं या पहले से निवेश कर चुके हैं, तो अब आपको थोड़ा चतुराई से प्लानिंग करनी होगी।

बैंकबाजार के CEO आदिल शेट्टी ने कुछ टिप्स दिए हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।

अब ही FD करवा लें

अगर आप नई FD खोलने का प्लान बना रहे हैं, तो देर मत करें। अभी की ऊंची ब्याज दरें बाद में घट सकती हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके, मौजूदा दर पर लॉक कर लें।

FD के अलावा और ऑप्शन भी देखें

अगर ब्याज दरें गिरती रहीं, तो आप डेट म्यूचुअल फंड, कॉरपोरेट बॉन्ड, या इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) जैसे विकल्पों में पैसा लगा सकते हैं। हालांकि, इसमें जोखिम होता है, इसलिए सोच-समझकर फैसला लें।

FD लैडरिंग अपनाएं

सीधी बात— सारा पैसा एक ही FD में मत लगाइए! इसे अलग-अलग समय की FD में बांटिए। इससे हर कुछ महीनों में एक FD मैच्योर होगी और आपको ब्याज दरों के उतार-चढ़ाव का असर कम महसूस होगा।

पुरानी FD की समीक्षा करें

अगर आपकी पुरानी FD जल्दी तुड़वाने की सुविधा देती है, तो चेक करें कि क्या उस पर पेनल्टी कम है। हो सकता है कि इसे किसी और निवेश में डालकर आप ज्यादा रिटर्न कमा सकें।

FD लैडरिंग से क्या फायदा?

FD लैडरिंग यानी एक ही रकम को अलग-अलग FD में लगाना। इससे आपकी नकदी (liquidity) बनी रहती है और ब्याज दरें गिरने का असर भी कम होता है।

उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 20 लाख रुपये हैं, तो इसे एक बार में लंबी अवधि की FD में लगाने के बजाय, इसे चार हिस्सों में बांट दें— 5 लाख की FD 1 साल, 1.5 साल, 2 साल और 2.5 साल के लिए बनाएं। इससे हर कुछ महीनों में एक FD मैच्योर होगी, और आपको जरूरत पड़ने पर पैसा भी मिलता रहेगा।

इनक्रेड मनी के CEO विजय कुप्पा के मुताबिक, यह रणनीति DICGC बीमा सुरक्षा के तहत भी आती है, जिससे प्रति बैंक 5 लाख रुपये तक की जमा सुरक्षित रहती है। इसके अलावा, ब्याज की इनकम अगर अलग-अलग FD में बंटी हो, तो कई निवेशक TDS छूट सीमा (50,000 रुपये) के अंदर रह सकते हैं।

मध्य वर्ग को टैक्स में राहत, निवेश का बढ़िया मौका

वहीं, केंद्रीय बजट 2025 में सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। अब 12 लाख रुपये तक की टैक्सेबल इनकम नए टैक्स सिस्टम में पूरी तरह से कर-मुक्त होगी। यानी लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे वे निवेश और बचत को बेहतर प्लान कर सकते हैं।

First Published - February 14, 2025 | 6:33 PM IST

संबंधित पोस्ट