facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथ

HDFC Bank समेत इन 4 बैंकों ने जमा पर घटा दिया ब्याज, FDs कराने से पहले चेक कर लें नई दरें

HDFC Bank सबसे ज्यादा 7.25% ब्याज 21 महीने तक की अवधि पर दे रहा है। इससे अधिक अवधि की FD पर ब्याज घटकर 7% रह गया है।

Last Updated- April 04, 2025 | 2:34 PM IST
FD rates revised in June:
Representative image

Banks FD Rate Revised: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक अगले हफ्ते होने वाली है। इससे पहले ही कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती कर दी है। एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, बंधन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने नई दरें लागू कर दी हैं, जिनका असर आम निवेशकों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों पर भी पड़ेगा।

HDFC Bank ने बंद की स्पेशल FD योजना

HDFC Bank ने अपनी खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम की दो खास अवधियों पर ब्याज दरें घटा दी हैं। अब 35 महीने यानी 2 साल 11 महीने की FD पर 35 बेसिस प्वाइंट और 55 महीने यानी 4 साल 7 महीने की FD पर 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। इन दोनों अवधि की एफडी पर अब 7% ब्याज मिलेगा।

सीनियर सिटीजन निवेशकों को हमेशा की तरह 0.5% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। ये नई दरें ₹3 करोड़ से कम की FD पर लागू हैं।

इससे पहले जुलाई 2024 में शुरू हुई इस खास FD स्कीम में इन टेन्योर पर क्रमशः 7.35% और 7.40% का रिटर्न मिल रहा था।

फिलहाल, HDFC Bank सबसे ज्यादा 7.25% ब्याज 21 महीने तक की अवधि पर दे रहा है। इससे अधिक अवधि की FD पर ब्याज घटकर 7% रह गया है।

Yes Bank ने 0.25% घटाई ब्याज दरें

यस बैंक ने भी अपनी FD ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25% की कटौती की है। यह कटौती चुनिंदा अवधियों पर लागू की गई है। अब बैंक आम ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर 3.25% से 7.75% तक ब्याज दे रहा है, जो पहले 8% तक था।

वरिष्ठ नागरिकों को अब 3.75% से लेकर 8.25% तक की दरें मिल रही हैं। पहले यह दरें 3.75% से 8.50% तक थीं। सबसे ज्यादा ब्याज 12 महीने से लेकर 24 महीने से कम की अवधि पर मिल रहा है।

Bandhan Bank ने बदले फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट, अब 8.3% तक मिलेगा ब्याज

बंधन बैंक ने ₹3 करोड़ से ज्यादा की बल्क एफडी (Bulk FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये नई दरें 3 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। बैंक ने 12 महीने और 12 महीने 1 दिन से लेकर 13 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर नई ब्याज दरें तय की हैं।

अब बैंक इस अवधि की कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर 8% से कम और नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर अधिकतम 8.3% ब्याज दे रहा है।

यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब करीब दो महीने पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने पॉलिसी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। हालांकि, उस समय कई बैंकों ने डिपॉजिट रेट में बदलाव नहीं किया था, क्योंकि उनके सामने डिपॉजिट जुटाने का दबाव था।

मैक्वेरी कैपिटल के सीनियर एनालिस्ट सुरेश गणपति के अनुसार, “नई रुपया लोन पर ब्याज दरें बढ़ी हैं। हमारा मानना है कि फरवरी 2025 की रेट कट का असर अभी पूरी तरह से नहीं दिखा है क्योंकि वित्त वर्ष के अंत में डिपॉजिट कॉस्ट पर दबाव बना रहता है।”

Punjab & Sind Bank ने खत्म की 333 और 555 दिन की FD

पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अपनी स्पेशल FD योजनाओं में बदलाव किए हैं। बैंक ने 1 अप्रैल 2025 से 333 दिन और 555 दिन की FD योजनाएं बंद कर दी हैं, जिन पर पहले क्रमशः 7.72% और 7.45% ब्याज मिलता था।

444 दिन की FD पर ब्याज दर 7.30% से घटाकर 7.10% कर दी गई है। 777 दिन की FD पर अब 6.50% ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.25% था। वहीं, 999 दिन की FD पर दर 6.65% से घटाकर 6.35% कर दी गई है। हालांकि, इन नई दरों की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है।

SBI ने बंद की ‘अमृत कलश’ स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत कलश’ को बंद कर दिया है। यह स्कीम ग्राहकों को 400 दिनों के लिए 7.10% का आकर्षक ब्याज दे रही थी। एसबीआई ने यह स्कीम अप्रैल 2023 में लॉन्च की थी, जिसे अब 31 मार्च 2025 को समाप्त कर दिया गया है।

यह स्कीम उन निवेशकों के बीच खासा लोकप्रिय थी जो निश्चित अवधि के लिए ज्यादा रिटर्न की तलाश में थे। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अब इस स्कीम में निवेश की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

First Published - April 4, 2025 | 2:34 PM IST

संबंधित पोस्ट