facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

EPFO का ग्राहकों को तोहफा! PF निकासी की लिमिट बढ़ी, अब बिना देरी ₹5 लाख तक ऑटो-सेटलमेंट सिर्फ 3 दिन में

EPFO ने अग्रिम निकासी की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की, अब सदस्य बीमारी, शिक्षा और आवास जैसे जरूरी कामों के लिए तेजी से पैसा निकाल सकेंगे।

Last Updated- June 24, 2025 | 6:44 PM IST
EPFO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की। अब कर्मचारी अपने भविष्य निधि खाते से अग्रिम निकासी के लिए ऑटो-सेटलमेंट की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकते हैं। इस नए कदम से EPFO के सदस्यों को जरूरत के समय तेजी से पैसा मिल सकेगा। मांडविया ने बताया कि इस बदलाव से लाखों लोगों को फायदा होगा, खासकर तब जब उन्हें तुरंत आर्थिक मदद की जरूरत हो।

EPFO के अभी 7 करोड़ से अधिक सदस्य हैं, और EPFO ने  इस सुविधा को पहली बार कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू किया था। उस समय लोगों को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए ऑनलाइन ऑटो-सेटलमेंट की व्यवस्था की गई थी। अब इस सुविधा को और विस्तार देते हुए बीमारी, शिक्षा, शादी और आवास जैसे जरूरी कामों के लिए अग्रिम निकासी के दावों को भी इसमें शामिल किया गया है। ऑटो-सेटलमेंट की खास बात यह है कि इसमें किसी भी मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ती। सिस्टम खुद ही दावों को प्रोसेस करता है, जिससे प्रक्रिया तेज और पारदर्शी रहती है।

Also Read: अप्रैल में EPFO से जुड़े रिकॉर्ड 19.1 लाख नए सदस्य, युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा; 2.45 लाख महिलाएं भी जुड़ीं

तीन दिन में मिलेगा पैसा

नए नियम के तहत, 5 लाख रुपये तक के अग्रिम निकासी के दावे अब सिर्फ तीन दिन में सेटल हो जाएंगे। पहले यह सीमा 1 लाख रुपये थी। मांडविया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “EPFO ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि सदस्यों को उनकी मेहनत की कमाई तक तेजी से पहुंच मिले।” उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2025 में EPFO ने ऑटो-सेटलमेंट के जरिए रिकॉर्ड 2.34 करोड़ दावों को प्रोसेस किया, जो पिछले साल (2024) के 89.52 लाख दावों की तुलना में 161 फीसदी ज्यादा है। इस साल 59 फीसदी दावे ऑटो मोड के जरिए निपटाए गए, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 31 फीसदी था।

Also Read: Balanced Advantage Funds: हर फंड सही नहीं! निवेश से पहले जानें ये जरूरी बातें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

वित्त वर्ष 2026 के पहले ढाई महीनों में ही EPFO ने 76.52 लाख दावों को ऑटो-सेटलमेंट के जरिए निपटाया है। यह इस साल अब तक सेटल हुए सभी अग्रिम दावों का 70 फीसदी है। मांडविया ने कहा कि यह आंकड़े दर्शाते हैं कि EPFO अपने सदस्यों को तेज और बेहतर सेवाएं देने के लिए तकनीक का पूरा इस्तेमाल कर रहा है। 

First Published - June 24, 2025 | 6:37 PM IST

संबंधित पोस्ट