facebookmetapixel
3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटPine Labs IPO से जुटाएगी ₹3,900 करोड़, प्राइस बैंड ₹210-221 प्रति शेयर तय; जानिए कब होगी लि​स्टिंगमैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, GST राहत और इनपुट लागत में कमी से मिली रफ्ताररिकॉर्ड ऊंचाई के बाद फिसले सोना-चांदी के दाम; अब निवेशक क्या करें? एक्सपर्ट ने दी अहम सलाहबेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलानसोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भावICC Women’s World Cup: विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत बोलीं- यह जीत टीम की हर सदस्य की हैभारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनत्योहारी उछाल खत्म! बैंक लोन में अचानक आई बड़ी गिरावट- जानिए क्यों

क्या आप PAN कार्ड पर लिखे 10 नंबरों का मतलब जानते हैं ? हर नंबर के होते है मायने, जानिए किस बात का देते हैं इशारा

Last Updated- April 11, 2023 | 5:47 PM IST
PAN Card

मौजूदा समय में पैन कार्ड (Pan Card) लोगों की पहचान तथा किसी भी फाइनेंशियल काम के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। इसके बिना कोई भी वित्तीय लेन देन का काम संभव नहीं है।

पैन कार्ड (PAN Card) की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह बैंक से लेकर नौकरी, पोस्ट ऑफिस जैसी जगहों पर काम आता है। बता दें कि बैंक अकाउंट से लेकर डीमैट अकाउंट तक खोलने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। साथ ही इसका आपके आधार कार्ड से लिंक (Pand Aadhaar Link) होना भी जरूरी है।

कौन जारी करता है पैन कार्ड

पैन कार्ड को आयकर विभाग (Income Tax Dept.) द्वारा जारी किया जाता है। इसे परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) भी कहते हैं। यह 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है, जिसे हर कोई समझना चाहता है। बता दें कि पैन कार्ड पर दर्ज इन अल्फान्यूमेरिक नंबरों का एक खास मतलब होता है और इनमें किसी तरह की जानकारियां छिपी होती हैं। चलिए जानते हैं आपका पैन नंबर आपके बारे में क्या-क्या जानकारी देता है।

समझें PAN पर लिखे नंबर का मतलब

किसी भी पैन कार्ड में दर्ज 10 नंबरों में से पहले तीन अक्षर अल्फाबेटिक होते हैं। आयकर विभाग पैन नंबर जारी करने के लिए एक विशेष प्रक्रिया का उपयोग करता है। आपके पैन कार्ड पर दर्ज 10 नंबर अक्षरों और संख्यात्मक अंकों का संयोजन हैं। अल्फाबेटिक सीरीज में, AAA से ZZZ तक कोई भी तीन-अक्षर श्रृंखला आपके पैन कार्ड में दर्ज की जा सकती है।

पैन कार्ड पर लिखा पांचवा कैरेक्टर आपके सरनेम पर

वहीं, पैन कार्ड पर लिखा पांचवा कैरेक्टर आपके सरनेम के पहले अक्षर के बारे में बताता है। अगर आपका सरनेम कोहली है तो आपके पैन नंबर का पांचवा कैरेक्टर K होगा।

First Published - April 11, 2023 | 5:47 PM IST

संबंधित पोस्ट