facebookmetapixel
Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

क्या आप PAN कार्ड पर लिखे 10 नंबरों का मतलब जानते हैं ? हर नंबर के होते है मायने, जानिए किस बात का देते हैं इशारा

Last Updated- April 11, 2023 | 5:47 PM IST
PAN Card

मौजूदा समय में पैन कार्ड (Pan Card) लोगों की पहचान तथा किसी भी फाइनेंशियल काम के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। इसके बिना कोई भी वित्तीय लेन देन का काम संभव नहीं है।

पैन कार्ड (PAN Card) की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह बैंक से लेकर नौकरी, पोस्ट ऑफिस जैसी जगहों पर काम आता है। बता दें कि बैंक अकाउंट से लेकर डीमैट अकाउंट तक खोलने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। साथ ही इसका आपके आधार कार्ड से लिंक (Pand Aadhaar Link) होना भी जरूरी है।

कौन जारी करता है पैन कार्ड

पैन कार्ड को आयकर विभाग (Income Tax Dept.) द्वारा जारी किया जाता है। इसे परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) भी कहते हैं। यह 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है, जिसे हर कोई समझना चाहता है। बता दें कि पैन कार्ड पर दर्ज इन अल्फान्यूमेरिक नंबरों का एक खास मतलब होता है और इनमें किसी तरह की जानकारियां छिपी होती हैं। चलिए जानते हैं आपका पैन नंबर आपके बारे में क्या-क्या जानकारी देता है।

समझें PAN पर लिखे नंबर का मतलब

किसी भी पैन कार्ड में दर्ज 10 नंबरों में से पहले तीन अक्षर अल्फाबेटिक होते हैं। आयकर विभाग पैन नंबर जारी करने के लिए एक विशेष प्रक्रिया का उपयोग करता है। आपके पैन कार्ड पर दर्ज 10 नंबर अक्षरों और संख्यात्मक अंकों का संयोजन हैं। अल्फाबेटिक सीरीज में, AAA से ZZZ तक कोई भी तीन-अक्षर श्रृंखला आपके पैन कार्ड में दर्ज की जा सकती है।

पैन कार्ड पर लिखा पांचवा कैरेक्टर आपके सरनेम पर

वहीं, पैन कार्ड पर लिखा पांचवा कैरेक्टर आपके सरनेम के पहले अक्षर के बारे में बताता है। अगर आपका सरनेम कोहली है तो आपके पैन नंबर का पांचवा कैरेक्टर K होगा।

First Published - April 11, 2023 | 5:47 PM IST

संबंधित पोस्ट