facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!

इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार घर में कितना सोना रखना पूरी तरह कानूनी है, यह हर किसी को जानना जरूरी है।

Last Updated- October 11, 2025 | 4:57 PM IST
Gold and Silver price today
Representative Image

Buying Gold on Diwali 2025: धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोना-चांदी की खरीदारी घर-घर होती है। लेकिन इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार घर में कितना सोना रखना पूरी तरह कानूनी है और किस हद तक टैक्स अधिकारियों का हस्तक्षेप नहीं हो सकता, यह जानना जरूरी है।

भारत में सोने की कानूनी स्थिति

भारत में पहले Gold Control Act, 1968 था, जिसने नागरिकों को सोना रखने की सीमा तय की थी। यह कानून जून 1990 में खत्म कर दिया गया, इसलिए अब किसी व्यक्ति के पास सोने की कोई कानूनी सीमा नहीं है।

यानि आप चाहें तो अपने घर में बहुत सोना रख सकते हैं, बशर्ते यह वैध तरीके से खरीदा गया हो, जैसे टैक्स चुकाई हुई इनकम, गिफ्ट या विरासत से।

CBDT का निर्देश और सीमाएं

इनकम टैक्स विभाग ने 11 मई 1994 को निर्देश जारी किया था ताकि रैड (छापे) के दौरान छोटे गहनों की जब्ती से बचा जा सके। इस निर्देश के अनुसार:

  • शादीशुदा महिला: 500 ग्राम तक गहने

  • अविवाहित महिला: 250 ग्राम तक गहने

  • पुरुष (शादीशुदा/अविवाहित): 100 ग्राम तक गहने

इन सीमाओं तक का सोना पारिवारिक उपयोग माना जाता है और टैक्स अधिकारी इसे जब्त नहीं कर सकते। यह नियम केवल सोने के गहनों और आभूषणों पर लागू होता है, सोने के सिक्के, बार या अन्य प्रकार के गहने इसके दायरे में नहीं आते।

Also Read: Buying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्प

सोने का स्रोत साबित करना जरूरी

यदि आपके पास निर्दिष्ट सीमा से अधिक सोना है, तो टैक्स अधिकारी इसे तभी जब्त नहीं कर सकते जब आप सोने के स्रोत का प्रमाण दिखा सकें।

  • खुद खरीदा → बिल और लेन-देन का रिकॉर्ड

  • विरासत में मिला → वसीयत या संबंधित दस्तावेज़

  • गिफ्ट में मिला → देने वाले का नाम और अवसर

नकद में खरीदी गई ज्वेलरी के लिए पर्याप्त कैश विद्रॉल रिकॉर्ड रखना जरूरी है।

सोना रखने पर टैक्स नहीं, बेचने पर टैक्स लगेगा

  • घर में सोना रखने पर टैक्स नहीं लगता

  • बेचने पर कैपिटल गेन टैक्स देना होगा:

    • 3 साल से पहले बेचा : शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन टैक्स

    • 3 साल बाद बेचा : लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स (20% + इंडेक्सेशन)

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

टैक्स विशेषज्ञ बलवंत जैन बताते हैं कि आप चाहे 500 ग्राम, 50 किलो या उससे अधिक सोना रखें, कोई कानूनी रोक नहीं है। बस दस्तावेज और बिल संभालकर रखें, ताकि टैक्स अधिकारियों को सोने का स्रोत साबित किया जा सके।

CBDT के निर्देश के अनुसार पारिवारिक उपयोग के गहने निर्दिष्ट सीमा तक सुरक्षित हैं। इससे आप बिना झंझट के दिवाली की खुशियां मना सकते हैं।

First Published - October 11, 2025 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट