facebookmetapixel
TCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेट

Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!

इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार घर में कितना सोना रखना पूरी तरह कानूनी है, यह हर किसी को जानना जरूरी है।

Last Updated- October 11, 2025 | 4:57 PM IST
Gold
Representative Image

Buying Gold on Diwali 2025: धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोना-चांदी की खरीदारी घर-घर होती है। लेकिन इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार घर में कितना सोना रखना पूरी तरह कानूनी है और किस हद तक टैक्स अधिकारियों का हस्तक्षेप नहीं हो सकता, यह जानना जरूरी है।

भारत में सोने की कानूनी स्थिति

भारत में पहले Gold Control Act, 1968 था, जिसने नागरिकों को सोना रखने की सीमा तय की थी। यह कानून जून 1990 में खत्म कर दिया गया, इसलिए अब किसी व्यक्ति के पास सोने की कोई कानूनी सीमा नहीं है।

यानि आप चाहें तो अपने घर में बहुत सोना रख सकते हैं, बशर्ते यह वैध तरीके से खरीदा गया हो, जैसे टैक्स चुकाई हुई इनकम, गिफ्ट या विरासत से।

CBDT का निर्देश और सीमाएं

इनकम टैक्स विभाग ने 11 मई 1994 को निर्देश जारी किया था ताकि रैड (छापे) के दौरान छोटे गहनों की जब्ती से बचा जा सके। इस निर्देश के अनुसार:

  • शादीशुदा महिला: 500 ग्राम तक गहने

  • अविवाहित महिला: 250 ग्राम तक गहने

  • पुरुष (शादीशुदा/अविवाहित): 100 ग्राम तक गहने

इन सीमाओं तक का सोना पारिवारिक उपयोग माना जाता है और टैक्स अधिकारी इसे जब्त नहीं कर सकते। यह नियम केवल सोने के गहनों और आभूषणों पर लागू होता है, सोने के सिक्के, बार या अन्य प्रकार के गहने इसके दायरे में नहीं आते।

Also Read: Buying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्प

सोने का स्रोत साबित करना जरूरी

यदि आपके पास निर्दिष्ट सीमा से अधिक सोना है, तो टैक्स अधिकारी इसे तभी जब्त नहीं कर सकते जब आप सोने के स्रोत का प्रमाण दिखा सकें।

  • खुद खरीदा → बिल और लेन-देन का रिकॉर्ड

  • विरासत में मिला → वसीयत या संबंधित दस्तावेज़

  • गिफ्ट में मिला → देने वाले का नाम और अवसर

नकद में खरीदी गई ज्वेलरी के लिए पर्याप्त कैश विद्रॉल रिकॉर्ड रखना जरूरी है।

सोना रखने पर टैक्स नहीं, बेचने पर टैक्स लगेगा

  • घर में सोना रखने पर टैक्स नहीं लगता

  • बेचने पर कैपिटल गेन टैक्स देना होगा:

    • 3 साल से पहले बेचा : शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन टैक्स

    • 3 साल बाद बेचा : लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स (20% + इंडेक्सेशन)

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

टैक्स विशेषज्ञ बलवंत जैन बताते हैं कि आप चाहे 500 ग्राम, 50 किलो या उससे अधिक सोना रखें, कोई कानूनी रोक नहीं है। बस दस्तावेज और बिल संभालकर रखें, ताकि टैक्स अधिकारियों को सोने का स्रोत साबित किया जा सके।

CBDT के निर्देश के अनुसार पारिवारिक उपयोग के गहने निर्दिष्ट सीमा तक सुरक्षित हैं। इससे आप बिना झंझट के दिवाली की खुशियां मना सकते हैं।

First Published - October 11, 2025 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट