facebookmetapixel
ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योताशी जिनपिंग का सख्त रुख: दुर्लभ खनिजों पर नियंत्रण से अमेरिका को झटका, भड़क सकता है व्यापार युद्धBuying Gold on Diwali: 14, 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या हैं मुख्य अंतर; कौन सा खरीदना रहेगा फायदेमंदसितंबर में बढ़ी कारों की बिक्री, Maruti और Tata को मिला सबसे ज्यादा फायदाMCap: TCS के दम पर 8 बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में ₹1.94 ट्रिलियन की छलांगMarket Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चाल

Buying Gold on Diwali: 14, 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या हैं मुख्य अंतर; कौन सा खरीदना रहेगा फायदेमंद

कैरेट (Carat) सोने की शुद्धता मापने की इकाई होती है। यह बताता है कि 24 हिस्सों में से कितने हिस्से शुद्ध सोने के हैं।

Last Updated- October 12, 2025 | 3:34 PM IST
Gold buying on Diwali
Representative Image

Buying Gold on Diwali: दीवाली का त्योहार नजदीक है और इस मौके पर सोना खरीदने की परंपरा हमेशा से रही है। लेकिन इस बार सोने की बढ़ती कीमतों ने लोगों की जेब पर असर डाला है। फिर भी, बाजार में 14 से लेकर 24 कैरेट तक कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं जो आपकी जरूरत और बजट दोनों के अनुरूप हो सकते हैं।

सोने के भाव में तेजी

सोने के भाव की शुरुआत शुक्रवार (10 अक्टूबर) तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 508 रुपये की तेजी के साथ 1,21,001 रुपये पर खुला। पिछले बंद भाव 1,20,493 रुपये था।

यह कॉन्ट्रैक्ट 51 रुपये की गिरावट के साथ 1,20,442 रुपये पर कारोबार कर रहा था। दिन में इसने 1,21,350 रुपये का उच्चतम और 1,20,100 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव ने 1,23,677 रुपये तक का सर्वोच्च स्तर दर्ज किया।

सोने में कैरेट का क्या मतलब है?

कैरेट (Carat) सोने की शुद्धता मापने की इकाई होती है। यह बताता है कि 24 हिस्सों में से कितने हिस्से शुद्ध सोने के हैं।

  • 24 कैरेट सोना 100% शुद्ध माना जाता है, यानी इसमें किसी भी अन्य धातु की मिलावट नहीं होती।
  • जैसे-जैसे कैरेट कम होते हैं, वैसे-वैसे उसमें तांबा, चांदी या जस्ता जैसी धातुओं की मात्रा बढ़ जाती है। ये धातुएं सोने को मजबूत बनाती हैं और उसे अलग-अलग रंग देने में मदद करती हैं।

यह भी पढ़ें: Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!

किस कैरेट में कितनी शुद्धता होती है?

कैरेट शुद्धता (%) अन्य धातुएं (%)
24 99.9 0.1
22 91.6 8.4
20 83.3 16.7
18 75 25
14 58.3 41.7

यह भी पढ़ें: Buying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्प

अलग-अलग कैरेट के सोने की खासियत

24 कैरेट गोल्ड – सबसे शुद्ध 

24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। यह चमकदार और गहरा पीला होता है, लेकिन इसकी मुलायमता के कारण इसे गहनों के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता। यह निवेश के लिहाज से बेहतर विकल्प है, पर ज्वेलरी के लिए नहीं।

22 कैरेट गोल्ड – शुद्धता और मजबूती का संतुलन

22 कैरेट सोने में 91.6% शुद्ध सोना और थोड़ी मात्रा में दूसरी धातुएं मिलाई जाती हैं। यही वजह है कि यह मजबूत होता है और भारत में गहनों के लिए सबसे ज्यादा खरीदा जाता है।

20 कैरेट गोल्ड – किफायती और टिकाऊ

20 कैरेट सोना 83.3% शुद्ध होता है। यह 22 कैरेट से सस्ता और ज्यादा टिकाऊ होता है। कुछ डिजाइनर ज्वेलरी में इसका इस्तेमाल होता है, हालांकि यह बहुत आम नहीं है।

18 कैरेट गोल्ड – फैशनेबल ज्वेलरी के लिए

18 कैरेट सोने में 75% सोना और 25% अन्य धातुएं होती हैं। इसे सफेद, गुलाबी या पीले रंग में ढाला जा सकता है। यह मजबूत और डिजाइन में लचीलापन देने के कारण आधुनिक फैशन ज्वेलरी में काफी पसंद किया जाता है।

14 कैरेट गोल्ड – रोजमर्रा के लिए किफायती विकल्प

14 कैरेट सोने में लगभग 58% शुद्ध सोना होता है। यह मजबूत और टिकाऊ होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल रोजमर्रा की ज्वेलरी में अधिक होता है। इसकी कीमत 24 कैरेट के मुकाबले काफी कम होती है।

दिवाली में सोना खरीदने वाले रहें सावधान, विशेषज्ञ ने दी सलाह

विशेषज्ञ अश्विनी राणा ने निवेश और आभूषण दोनों के लिए सोना खरीदने को लेकर अहम सुझाव दिए हैं। उनके अनुसार, अगर आप सोना निवेश के उद्देश्य से खरीद रहे हैं, तो 24 कैरेट सोना लेना सबसे बेहतर होगा। बजट सीमित होने पर 12 या 14 कैरेट सोना भी विकल्प हो सकता है।

वहीं, अगर आप सोने के आभूषण खरीदना चाहते हैं और बजट अनुमति देता है, तो 22 कैरेट सोना लेना फायदेमंद रहेगा, क्योंकि इसकी रीसेल वैल्यू (पुनर्विक्रय मूल्य) अधिक होती है।

विशेषज्ञ ने ग्राहकों को चेतावनी दी कि इस दीवाली सीजन में सस्ते सोने के चकाचौंध में न आएं। सोना हमेशा सर्टिफाइड दुकानों से ही खरीदें और खरीदने से पहले गुणवत्ता जांचना न भूलें।

अश्विनी राणा ने सोने की कीमतों पर भी बात की और कहा कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना नहीं है। हालांकि, थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

First Published - October 12, 2025 | 2:33 PM IST

संबंधित पोस्ट