facebookmetapixel
रूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफा

Bank Holiday: स्वतंत्रता दिवस पर बैंक बंद…चेक करें अगस्त में अब कब है छुट्टी

इसके अलावा, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं।

Last Updated- August 15, 2024 | 10:27 AM IST
Bank Holidays

Bank Holidays in August: 15 अगस्त को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वार्षिक बैंक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, सभी शहरों में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद रहेंगे।

हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद होने के बावजूद डिजिटल बैंकिंग सर्विस पूरी तरह से चालू रहेंगी। ग्राहक अभी भी इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एनईएफटी, आरटीजीएस और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म तक बिना किसी रुकावट के पहुंच सकते हैं।

देश भर में एटीएम (ATM) भी चालू रहेंगे, जिससे ग्राहकों को नकदी निकासी और शेष राशि की पूछताछ जैसे नियमित लेनदेन करने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं।

देखें अगस्त के महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट-

3 अगस्त: अगरतला में केर पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

4 अगस्त: रविवार की छुट्टी

8 अगस्त: सिक्किम में तेंदोंग लो रुम फात के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

10 अगस्त: दूसरे शनिवार की छुट्टी

11 अगस्त: रविवार की छुट्टी

13 अगस्त: मणिपुर में देशभक्त दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के सभी बैंक बंद रहेंगे।

18 अगस्त: रविवार की छुट्टी

19 अगस्त: रक्षाबंधन के मौके पर त्रिपुरा, गुजरात, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

20 अगस्त: केरल में श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

25 अगस्त: रविवार की छुट्टी

26 अगस्त: जन्माष्टमी के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

31 अगस्त: चौथे शनिवार की छुट्टी।

स्टॉक मार्केट में भी आज नहीं होगा काम

बैंकों के अलावा भारतीय शेयर बाजार भी आज बंद है। इक्विटी, डेरिवेटिव और कमोडिटी बाजार समेत सभी क्षेत्रों में आज कारोबार नहीं हो रहा है।

इसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट के लिए सुबह और शाम दोनों सत्र शामिल हैं, साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) पर ट्रेडिंग भी शामिल है।

First Published - August 15, 2024 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट