facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 25% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगा

Atal Pension Yojana: ये लोग पाएंगे हर महीने ₹5,000; जल्दी करें यह स्टेप्स फॉलो

अटल पेंशन योजना (APY) में लगातार बढ़ रही भागीदारी से करोड़ों लोगों को 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन का लाभ मिलेगा।

Last Updated- December 02, 2025 | 9:34 AM IST
National Pension Yojana
Representative Image

Atal Pension Yojana: केंद्रीय सरकार की अटल पेंशन योजना (APY) में हर साल लोगों की भागीदारी बढ़ रही है। इस योजना के तहत आप नियमित निवेश करके 3,000 रुपये तक की मासिक पेंशन सुरक्षित कर सकते हैं। यह योजना न केवल आसान है बल्कि इसमें सरकार की तरफ से सब्सिडी और अन्य मदद भी दी जाती है।

Atal Pension Yojana के प्रमुख फायदे

  • पति-पत्नी एक ज्वाइंट अकाउंट खोलकर भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

  • पेंशन की राशि 60 साल की उम्र के बाद मिलने लगती है।

  • योजना में नियमित निवेश करना आवश्यक है।

पात्रता क्या है?

  • केवल भारतीय नागरिक ही इस योजना में शामिल हो सकते हैं।

  • आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

  • बैंक खाता होना अनिवार्य है।

  • 1 अक्टूबर 2022 के बाद, इनकम टैक्स भरने वाले लोग इस योजना में शामिल नहीं हो सकते।

निवेश की जानकारी

  • उदाहरण के लिए, 18 साल की उम्र में ₹210 मासिक निवेश करने पर 60 साल की उम्र में ₹5,000 मासिक पेंशन मिल सकती है।

  • 30 साल की उम्र में ₹577 मासिक निवेश करने पर ₹5,000 मासिक पेंशन मिलेगी।

कर लाभ: 
APY में किए गए योगदान पर NPS के तहत कर लाभ मिलता है (धारा 80CCD(1))।

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ी राहत! ओवरलिमिट के नाम पर नहीं चलेगा बैंक का खेल, RBI ने कसे नियम

Atal Pension Yojana में कैसे जुड़ें?

  1. अपने बैंक जाएं और बैंक अधिकारी से अटल पेंशन योजना में शामिल होने की बात करें।

  2. KYC प्रक्रिया पूरी करें और पेंशन योजना चुनें।

  3. अपने बैंक खाते को योजना से लिंक कर दें।

  4. मासिक प्रीमियम सीधे आपके बैंक खाते से कटेगा।

  5. बैंक से प्राप्त रसीद आपके नामांकन का प्रमाण होगी।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:

  1. नेट बैंकिंग से APY खाता खोलें।

  2. आधार व nominee विवरण भरें।

  3. ऑटो-डेबिट की अनुमति दें।

या

NSDL eNPS पोर्टल पर जाएँ और “Atal Pension Yojana” चुनें।

  • KYC के लिए Aadhaar OTP, XML या Virtual ID का उपयोग करें।

  • व्यक्तिगत और nominee विवरण भरें।

  • eSign और OTP वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होगा।

हेल्पलाइन: 1800-110-069 (टोल फ्री)

Atal Pension Yojana में 8.34 करोड़ से अधिक लोगों ने लिया नामांकन, महिलाओं की भागीदारी 48%

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अटल पेंशन योजना (APY) में अब तक 8 करोड़ 34 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। इनमें करीब 48 प्रतिशत नामांकन महिलाएं हैं।

मई 2015 में शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों और आम नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा के जरिए सशक्त बनाना है। यह योजना 18 से 40 वर्ष की उम्र वाले उन नागरिकों के लिए है जिनके पास बैंक या डाकघर में बचत खाता है। योजना के तहत लाभार्थी 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए लाभ 2035 से मिलने की संभावना है।

वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार और पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने योजना की जागरूकता बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं। इनमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर नियमित प्रचार, 13 स्थानीय भाषाओं में योजना विवरणिका का वितरण और बैंकिंग संवाददाता, स्वयं सहायता समूह (SHG) और अन्य क्षेत्रीय कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं।

साथ ही नाबार्ड, एनसीएफई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी संस्थाओं ने भी जागरूकता अभियानों में सहयोग किया।

यह योजना देशभर में डाक विभाग और बैंकिंग नेटवर्क के माध्यम से लागू की जा रही है, जिसमें सार्वजनिक, निजी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक और सहकारी बैंक शामिल हैं।

First Published - December 2, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट