ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन की इस साल की प्राइम डे सेल ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। कंपनी को इस बार सेल के दौरान हर मिनट 18,000 से अधिक ऑर्डर मिले, जो एक साल पहले के मुकाबले 50 फीसदी अधिक है। नए सदस्यों में से करीब 70 फीसदी छोटे शहरों के हैं। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने प्रमुख महानगरों में ऑर्डर मिलने के बाद 4 घंटे के भीतर ही सामान की डिलिवरी की और पिछले साल से दोगुनी सेम डे डिलिवरी कीं। छोटे शहरों में दो दिन में होने वाली डिलिवरी में भी 80 फीसदी की वृद्धि हुई है।
भारत एवं अन्य उभरते बाजारों में एमेजॉन प्राइम के प्रमुख (डिलिवरी ऐंड रिटर्न एक्सपीरियंस) अक्षय साही ने कहा, ‘पिछले किसी भी प्राइम डे शॉपिंग के मुकाबले इस बार प्राइम सदस्यों ने अधिक सामान खरीदा। इसके अलावा हमने सामान की डिलिवरी में नया कीर्तिमान रच दिया और सबसे ज्यादा सेम डे डिलिवरी की।’ उन्होंने इसका बड़ा श्रेय परिचालन बढ़ाने के लिए कंपनी द्वारा हाल ही में किए गए 2,000 करोड़ रुपये के निवेश को दिया, जिसका मकसद तेजी से और सुरक्षित तरीके से सामान की डिलिवरी करना था।
प्राइम सदस्यों ने इंटेल, सैमसंग, वनप्लस, बजाज, एचपी, बोट, प्यूमा और एडिडास जैसे 400 से अधिक भारतीय और वैश्विक ब्रांडों द्वारा पेश किए गए हजारों नए उत्पाद खरीदे। लोगों ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन, टेलीविजन, उपकरण, फैशन, किराने का सामान और घर के लिए जरूरी सामान की खरीदारी की।
पिछले साल के मुकाबले इस साल प्राइम डे सेल के दौरान स्मार्टफोन खूब बिके। लोग भी अब फ्लैगशिप फोन खरीदना चाह रहे हैं, जिस वजह से स्मार्टफोन की बिक्री दो अंकों में बढ़ गई और सभी शहरों में औसत बिक्री मूल्य भी बढ़ गया। इस बार की सेल में एआई वाले लैपटॉप, प्रीमियम टैबलेट और स्वास्थ्य को ध्यान में रखने वाले वियरेबल्स लोगों को खूब पसंद आए, जबकि मझोले शहरों में प्रीमियम ऑडियो श्रेणी में दो अंकों की दमदार वृद्धि दर्ज की गई। होम, किचन और आउटडोर श्रेणी के लिए भी इस बार का प्राइम डे सबसे बेहतरीन रहा है और 80 प्रमुख ब्रांडों के उत्पादों के कारण इस श्रेणी में 1.2 गुना वृद्धि हुई है। फिटनेस उपकरण की बिक्री में 1.5 गुना इजाफा हुआ है और ट्रेड मिल की बिक्री दोगुनी रही। फर्नीचर की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई और कुर्सी एवं रिक्लाइनर की बिक्री में 10 गुना वृद्धि हुई।
500 से अधिक शहरों में दोपहिया वाहनों की बिक्री करीब 1.9 गुना बढ़ी, जिससे पता चलता है कि बड़े शहरों में नहीं दूसरे शहरों में वाहनों की ऑनलाइन खरीद बढ़ रही है। बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट (शहरी कारोबार) एरिक वास ने कहा कि हाल ही में कंपनी द्वारा पेश चेतक 3001 को ग्राहकों ने हाथोहाथ लिया और यह प्राइम डे 2025 के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया।
सौंदर्य श्रेणियों में भी असाधारण वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें स्किनकेयर और कलर कॉस्मेटिक्स की बिक्री दोगुनी हो गई। पेशेवर सौंदर्य सेवाओं में तीन गुना तक इजाफा हुआ, जबकि कोरियन ब्यूटी ब्रांडों की बिक्री सात गुना बढ़ गई। स्वास्थ्य देखभाल वाले उत्पादों की बिक्री ने भी गति पकड़ी, जिसमें वे प्रोटीन की बिक्री में 80 फीसदी से अधिक वृद्धि हुई और देश भर में कॉफी की खपत चाय को पीछे छोड़ते हुए 1.3 गुना तक बढ़ गई। मझोले शहरों में इसमें दोगुना इजाफा हुआ। अक्षयकल्प ऑर्गेनिक के मुख्य कार्य अधिकारी शशि कुमार ने बताया कि प्राइम डे के दौरान उनकी कंपनी की बिक्री करीब 50 फीसदी बढ़ गई।