facebookmetapixel
कर्नाटक में कांग्रेस का सियासी संग्राम तेज, सिद्धरमैया–शिवकुमार नेतृत्व विवाद पर बढ़ी हलचलHDFC AMC को बड़ा झटका: वरिष्ठ फंड मैनेजर रोशनी जैन ने अपने पद से दिया इस्तीफाराजस्व में गिरावट के बावजूद ग्रो का तिमाही लाभ 12% बढ़ा, सक्रिय यूजर्स में दिखी मजबूत बढ़तअमुंडी ने जताई विदेशी निवेश की मजबूत वापसी की उम्मीद, भारतीय शेयरों में नया उछाल संभवजलवायु संकट से निपटने के लिए सिर्फ वादों से नहीं चलेगा काम, ठोस कदम उठाने की जरूरतसूचकांकों में रीट्स को शामिल करने की संभावना तलाश रहा SEBI, रियल एस्टेट बाजार में बढ़ी हलचलपीएसयू बैंक इंडेक्स ने भरी उड़ान, लेकिन प्राइवेट फोकस वाले एक्टिव बैंकिंग फंड बुरी तरह पिछड़ेनीतीश ने 20 साल बाद छोड़ा गृह विभाग, सम्राट चौधरी को मिली सबसे बड़ी जिम्मेदारी; वित्त मंत्रालय JDU के खाते मेंभारत सरकार का बड़ा फैसला! एयरपोर्ट के बाद अब देश के 250 बड़े-छोटे बंदरगाहों की सुरक्षा CISF के हाथों मेंKajol Devgan को प्रॉपर्टी डील से होगा बंपर मुनाफा, 9 साल में मिलेंगे पूरे ₹8.6 करोड़

Aadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहीं

UIDAI ने 5 से 17 साल के बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट को पूरी तरह मुफ्त कर दिया है, जिससे शिक्षा, स्कॉलरशिप और सरकारी योजनाओं का लाभ आसान होगा।

Last Updated- October 05, 2025 | 1:57 PM IST
Aadhaar Card
Representative Image

Aadhaar Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बच्चों के आधार कार्ड अपडेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब 5 से 17 साल तक के बच्चों के लिए मेंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) पूरी तरह मुफ्त होगा। यह नई सुविधा 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुकी है और अगले एक साल तक प्रभावी रहेगी।

इस बदलाव से देशभर के लगभग 6 करोड़ बच्चों को सीधे फायदा होगा। बच्चों के आधार अपडेट में लगने वाले खर्च की वजह से कई बार शिक्षा, स्कॉलरशिप और डीबीटी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत होती थी, लेकिन अब यह समस्या खत्म हो जाएगी।

आधार अपडेट के नियम

मौजूदा नियमों के अनुसार, 5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड में केवल फोटो, नाम, जन्मतिथि और पता जैसी जानकारी दर्ज की जाती है। इस उम्र में फिंगरप्रिंट और आइरिस डेटा नहीं लिया जाता क्योंकि वे पूरी तरह विकसित नहीं होते।

जब बच्चा 5 साल का हो जाता है, तब उसके आधार में फिंगरप्रिंट, आइरिस और नई फोटो अपडेट करना जरूरी होता है। इसे पहला मेंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1) कहा जाता है।

इसके अलावा, 15 साल की उम्र में बच्चों को एक बार फिर अपने बायोमेट्रिक डेटा को अपडेट करना होता है, जिसे दूसरा जरूरी बायोमेट्रिक अपडेट कहते हैं।

यह भी पढ़ें: New Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असर

पहले कितनी फीस लगती थी

पहले 5 से 7 साल के बच्चों के लिए यह अपडेट मुफ्त था, लेकिन उसके बाद 125 रुपए फीस देनी पड़ती थी। UIDAI के नए फैसले के बाद अब 5 से 17 साल तक के सभी बच्चों के लिए यह अपडेट मुफ्त हो गया है।

बच्चों के आधार में अपडेटेड बायोमेट्रिक होने से उन्हें स्कूल में एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम, स्कॉलरशिप और डीबीटी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। UIDAI ने सभी पेरेंट्स और गार्जियन्स से अपील की है कि अपने बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट प्राथमिकता से कराएं।

First Published - October 5, 2025 | 1:20 PM IST

संबंधित पोस्ट