facebookmetapixel
Cancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशारा

Aadhaar UID या EID भूल गए? ऑनलाइन रिकवरी का ये है आसान तरीका

UID यानी आधार नंबर, 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है, जिसे आधार कार्ड के साथ जारी किया जाता है। यह आपकी पहचान का परमानेंट प्रूफ होता है।

Last Updated- February 22, 2025 | 3:10 PM IST
Aadhaar Card
Representative Image

आज के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह बढ़ गया है। कई बार आपको रोज़मर्रा के कामों के लिए इसे साथ रखना पड़ता है। ऐसे में अगर आधार कार्ड खो जाए या कहीं गुम हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने इस तरह की सिचुएशन के लिए पहले से ही प्रोविजन कर रखा है। आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड दोबारा प्राप्त कर सकते हैं, वो भी अपनी सुविधा के हिसाब से।

क्या है UID और EID?

UID (Unique Identification Number):

UID यानी आधार नंबर, 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है, जिसे आधार कार्ड के साथ जारी किया जाता है। यह आपकी पहचान का परमानेंट प्रूफ होता है।

EID (Enrollment Identification Number):

EID यानी एनरोलमेंट ID, 28 अंकों का एक टेंपरेरी नंबर होता है, जो आधार के लिए रजिस्ट्रेशन के समय मिलता है। इसका इस्तेमाल आपकी एप्लिकेशन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। जब तक आपका आधार कार्ड इशू नहीं होता, तब तक EID वैलिड रहता है।

खोया या भूला हुआ आधार UID/EID ऑनलाइन कैसे रिकवर करें?

UDIAI की वेबसाइट से आधार नंबर/EID रिकवर करने का तरीका

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: आधार नंबर या EID रिकवर करने के लिए UDIAI Aadhaar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘Retrieve EID/Aadhaar Number’ ऑप्शन चुनें: वेबसाइट पर स्क्रॉल करें और ‘Retrieve EID/Aadhaar Number’ पर क्लिक करें।
  • EID या आधार नंबर चुनें: आपको यह सेलेक्ट करना होगा कि आप EID (एनरोलमेंट आईडी) रिकवर करना चाहते हैं या आधार नंबर।
  • जरूरी डिटेल्स भरें: अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर/ईमेल एड्रेस डालें और कैप्चा वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • OTP भेजें: ‘Send OTP’ पर क्लिक करें, जिससे आपके नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP एंटर करें: OTP डालने के बाद वेरिफिकेशन पूरा करें। इसके बाद आपका EID या आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।

mAadhaar ऐप से आधार नंबर/EID कैसे रिकवर करें?

  • mAadhaar ऐप ओपन करें: अपने फोन में mAadhaar ऐप लॉग इन करें और ‘Retrieve EID/UID’ सेक्शन पर जाएं।
  • EID या आधार नंबर सेलेक्ट करें: यह तय करें कि आपको EID रिकवर करनी है या आधार नंबर
  • डिटेल्स भरें: अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर/ईमेल एड्रेस डालें और कैप्चा वेरिफिकेशन करें।
  • OTP भेजें: ‘Send OTP’ पर क्लिक करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें।
  • OTP डालें और वेरिफाई करें: वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपका आधार नंबर या EID आपके मोबाइल नंबर/ईमेल पर भेज दिया जाएगा।

खोया या भूला हुआ आधार UID/EID ऑफलाइन कैसे पाएं? जानिए आसान तरीका

अगर आपने अपना आधार नंबर (UID) या नामांकन नंबर (EID) खो दिया है या भूल गए हैं, तो आप इसे ऑफलाइन तरीके से भी रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्थायी नामांकन केंद्र (Permanent Enrolment Centre) जाना होगा। जानिए पूरा प्रोसेस:

Step 1: जरूरी जानकारी दें
आधार सेंटर पर जाकर आपको अपनी ये डिटेल्स देनी होंगी:

  • नाम
  • जन्मतिथि
  • जेंडर
  • एड्रेस
  • मोबाइल नंबर और ईमेल (अगर उपलब्ध हो)
  • बायोमेट्रिक डिटेल्स (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन)

Step 2: वेरिफिकेशन और रिकवरी

UIDAI डेटाबेस में आपकी जानकारी वेरीफाई होने के बाद आप ये कर सकते हैं:

  • UID/EID रिकवर करें
  • ₹30 की फीस देकर आधार कार्ड डाउनलोड या प्रिंट करवाएं (आधार सेवा केंद्र से)
  • अगर आप आधार केंद्र नहीं जा सकते, तो UIDAI हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करें और जरूरी जानकारी देकर अपनी UID/EID रिकवर करें।

First Published - February 22, 2025 | 3:10 PM IST

संबंधित पोस्ट