facebookmetapixel
LNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसारफ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?

7th pay commission: 31 मार्च को केंद्रीय कर्मचारियों पर बरसेंगे पैसे, ये है वजह

7th pay commission: मोदी सरकार ने जनवरी 2024 में DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जो कि मार्च की सैलरी में क्रडिट होकर मिलेगा।

Last Updated- March 29, 2024 | 11:59 AM IST
Representative Image

7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर 31 मार्च को धनवर्षा होगी क्योंकि उन्हें अपनी सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। बता दें कि इस बार की सैलरी में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (dearness allowance) जुड़कर मिलेगा, जो कि 50 फीसदी होगा।

सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया था DA

मोदी सरकार ने जनवरी 2024 में DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जो कि मार्च की सैलरी में क्रडिट होकर मिलेगा। बता दें कि मार्च की सैलरी दो महीने यानी जनवरी और फरवरी के एरियर के साथ आएगी। इसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ बढ़ा हुआ भत्ता और दो महीने का एरियर भी मिलेगा।

केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2023 में DA 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी किया था। एक बार फिर से सरकार ने महंगाई दर को देखते हुए DA 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी से 50 फीसदी कर दिया है। इस बढ़ोतरी से लगभग देश के 1 करोड़ कर्मचारी और पेशनहोल्डर्स को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: 31 मार्च से पहले म्युचुअल फंड की इस स्कीम में करें निवेश, उठाएं 1 लाख रुपये तक के कैपिटल गेन पर टैक्स में छूट का फायदा

31 मार्च को भी खुले हैं बैंक

फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग के चलते 31 मार्च यानी रविवार को बैंकों में काम होगा। इसलिए यह अनुमान है कि कर्मचारियों की सैलरी 30 या 31 मार्च तक क्रेडिट हो जाएगी।

ये भी मिलेगा लाभ

सरकार ने 50 फीसदी डीए के कारण हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बढ़ोतरी की है। मोदी सरकार ने HRA की दरों को X,Y और Z कैटेगरी के शहरों के हिसाब से बेसिक सैलरी रिवाइज की है। यानी X, Y और Z प्रकार के शहरों के लिए HRA क्रमशः 27%, 18% और 9% था, जिसे बढ़ाकर 30%, 20% और 10% कर दिया है।

बता दें कि सरकार कर्मचारियों को दिए जाने वाले हाउस रेंट अलाउंस उस शहर की कैटेगरी के हिसाब से मिलता है, जहां कर्मचारी रहता है।

First Published - March 29, 2024 | 11:59 AM IST

संबंधित पोस्ट