facebookmetapixel
Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

पहली तिमाही के प्रदर्शन पर Zomato से जगी आस

जून तिमाही के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित विश्लेषकों ने जोमैटो की लक्षित कीमत में इजाफा किया, अगले साल में शेयर में बढ़त की संभावना

Last Updated- August 02, 2024 | 11:33 PM IST
Eternal Q1FY26 result:

चालू वित्त वर्ष की पहली यानी जून तिमाही में जोमैटो के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित विश्लेषकों ने अब इस फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म की लक्षित कीमत में इजाफा कर दिया है। उन्हें लगता है कि अगले एक साल में इसके शेयर में मौजूदा स्तर से 33.3 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। उनका कहना है कि जोमैटो का लाभ बढ़ रहा है और उसके विस्तार की भी काफी गुंजाइश दिख रही है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के निखिल चौधरी और पार्थ घिया ने कहा, ‘कम पैठ के कारण पिछले कुछ वर्षों में जोमैटो ने शानदार वृद्धि दर्ज की है। आगे चलकर हमें लगता है कि अगले कुछ वर्षों में ऑर्डर में तेजी और ग्राहक आधार में बढ़ोतरी से जोमैटो की वृद्धि दमदार रह सकती है। जोमैटो की लाभप्रदता का मार्ग उम्मीद से कहीं अधिक तेज हो सकता है और प्रबंधन द्वारा वृद्धि की महत्त्वाकांक्षा नहीं होने से योगदान मार्जिन में भी सुधार हो सकती है।’ उन्होंने लक्षित मूल्य को 245 रुपये से बढ़ाकर 285 रुपये कर दिया है और शेयर को खरीदें रेटिंग दी है।

जोमैटा का शेयर इंट्राडे कारोबार में 19 फीसदी चढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर 278.45 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया। शेयर 12.11 फीसदी चढ़कर 262.45 प्रति शेयर पर बंद हुआ। शुक्रवार को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर करीब 41.87 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसकी तुलना में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 886 अंक (1.08 फीसदी) गिरकर 80,982 अंकों पर बंद हुआ।

गुरुवार को जारी नतीजों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में जोमैटो का शुद्ध लाभ 253 करोड़ रुपये रहा, जो बीते साल की समान अवधि में सिर्फ 2 करोड़ रुपये था। कंपनी का राजस्व भी एक साल पहले के मुकाबले करीब 74 फीसदी उछलकर 4,206 करोड़ रुपये रहा। जोमैटो

की सभी इकाइयों ने क्रमिक वृद्धि दर्ज की। फूड डिलिवरी कारोबार ने 11.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। जोमैटो का प्रबंधन ब्लिंकइट स्टोर बढ़ाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। जोमैटो ने घोषणा की है कि वह वित्त वर्ष 2026 तक स्टोर की संख्या चार गुना बढ़ाकर 2,000 करने की योजना बना रहा।

नोमुरा के विश्लेषक अभिषेक भंडारी और कृष बेरिवाल को लगता है कि जोमैटो का क्विक कॉमर्स कारोबार का स्टोरों की संख्या बढ़ने से सकल ऑर्डर मूल्य (जीओवी) वित्त वर्ष 2025-26 तक एक साल पहले के मुकाबले 100 से 110 फीसदी की वृद्धि दर्ज करेगा। उन्होंने जोमैटो के शेयर के लिए खरीदें रेटिंग दी है और लक्षित कीमत 225 रुपये से बढ़ाकर 280 रुपये कर दिया है।

First Published - August 2, 2024 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट