facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

साल के पहले कारोबारी दिन मामूली बढ़त पर बाजार, सेंसेक्स 61000 के पार और निफ्टी 18175 के ऊपर

Last Updated- January 02, 2023 | 11:13 AM IST

नए साल यानी साल 2023 का आज पहला कारोबारी दिन है। आज यानी 2 जनवरी को रुपये में मजबूती दिखी। आज रुपया 6 पैसे मजबूत खुला है। रुपया 82.72प्रति डॉलर के मुकाबले 82.66 प्रति डॉलर पर खुला।

सेंसेक्स 30 अंकों की तेजी के साथ 60871 पर, निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 18131 पर और बैंक निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 43038 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार मामूली तेजी के साथ हरे निशान में है। मेटल इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की तेजी है।

निफ्टी मेटल इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। पिछले 6 सत्रों में मेटल इंडेक्स करीब 10% चढ़ा है।

आखिरी कारोबारी दिन कैसा रहा था बाजार

साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन PSU बैंक, रियल्टी, मेटल शेयरों में तेजी नजर आई थी। वहीं एनर्जी, मीडिया, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए थे। साल के आखिरी कारोबारी सेशन में सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट नजर आई।

निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 293 अंक गिरकर 60,841 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 18,105 पर बंद हुआ था। निफ्टी बैंक 266 अंक गिरकर 42,986 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप 158 अंक चढ़कर 31,509 पर बंद हुआ।

आज खबरों के लिहाज से इन शेयरों पर रहेगी नजर-

Tata Consultancy Services: 9 जनवरी, 2023 को होनी है बोर्ड की बैठक। इसमें इक्विटी शेयरधारकों को
तीसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा पर भी विचार हो सकता है।

Tata Motors: कंपनी ने दिसंबर की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 72,997 युनिट्स की बिक्री की। कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री में 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई।

JSW Group: समूह के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले समूह जेएसडब्ल्यू समूह इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में प्रवेश करने पर विचार कर रहा है।

Coal India: दिसंबर महीने में राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी का कुल उत्पादन 10.3 प्रतिशत बढ़कर 66.4 मिलियन टन हो गया, जो पिछले साल 60.2 मीट्रिक टन था। वित्त वर्ष (FY23) में अब तक कंपनी का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले करीब 16 फीसदी बढ़ा है। इस बीच, पिछले महीने की बिक्री 3.6 प्रतिशत बढ़कर 62.7 मीट्रिक टन बनाम 60.6 मीट्रिक टन हो गई।

MOIL: मॉयल ने दिसंबर, 2022 में 141,321 टन का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया है। नवंबर, 2022 के मुकाबले उत्पादन में भी 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। महीने के लिए 1,64,235 टन की बिक्री भी दर्ज की गई है। नवंबर, 2022 की तुलना में लगभग 91 प्रतिशत की वृद्धि।

RITES: राइट्स लिमिटेड ने केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) के तहत एक कंसल्टेंसी संगठन KIIFCON के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

 

First Published - January 2, 2023 | 8:47 AM IST

संबंधित पोस्ट