facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

क्या मार्च की चमक बरकरार रख पाएगा बाजार? जानें क्या है विश्लेषकों की राय

Last Updated- March 21, 2023 | 9:53 PM IST
Nifty 150

ऐतिहासिक तौर पर, मार्च को भारतीय इ​क्विटी बाजारों के लिए उतार-चढ़ाव वाला महीना माना जाता रहा है। यह वित्त वर्ष के समापन वाला महीना है, जिसमें बड़े फंडों (घरेलू और विदेशी) द्वारा कुछ जरूरी पोर्टफोलियो पुनर्संतुलन संबं​धित कारोबार किया जाता है। छोटे निवेशक भी वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले अपने लाभ और नुकसान को लेकर बदलाव लाना पसंद करते हैं।

बाजार वित्त वर्ष की आ​खिरी तिमाही में कॉरपोरेट आय में संभावित वृद्धि की भी उम्मीद करते हैं और इस आधार पर नए वित्त वर्ष के लिए कंपनियां अनुमान पेश कर सकती हैं।

सात वित्त वर्षों यानी मार्च 2016 से मार्च 2022 के वर्षों के आ​खिरी महीने में निफ्टी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पता चलता है कि एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स (निफ्टी वीआईएक्स) का औसत उतार-चढ़ाव 11.4 प्रतिशत पर रहा।

यदि हम मार्च 2020 के ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले परिवेश को अलग कर दें तो सूचकांक में उतार-चढ़ाव महामारी आधारित मंदी के बीच एक महीने में 40 प्रतिशत से ज्यादा के दायरे में रहा, जबकि औसत उतार-चढ़ाव 6.6 प्रतिशत पर बरकरार रहा।

ऊंचे उतार-चढ़ाव के बावजूद, निफ्टी पिछले सात में से पांच अवसरों पर तेजी के साथ बंद हुआ। यदि हम मार्च 2020 की 23 प्रतिशत की बड़ी कमजोरी को अलग कर दें तो अन्य 6 अवसरों पर औसत तेजी 3.9 प्र​तिशत रही।

मार्च में अब तक निफ्टी इन आशंकाओं के बीच1.8 प्रतिशत गिरा है कि अमेरिकी बैंकिंग संकट से वै​श्विक वित्तीय बाजारों के लिए बड़ी समस्या पैदा हो सकती है, और वै​श्विक केंद्रीय बैंकों को हालात पर काबू पाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

कई विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अमेरिका में बैंकिंग संकट को ध्यान में रखकर अपने दर वृद्धि संबं​धित रुख में नरमी लाएगा।

राबोबैंक इंटरनैशनल में वरिष्ठ अमेरिकी रणनीतिकार फिलिप मरे का कहना है, ‘यदि अमेरिका फेड मुद्रास्फीति से लड़ने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकेत नहीं देता है तो दीर्घाव​धि मुद्रास्फीति संबं​धित अनुमान अपरिवर्तित रह सकते हैं, जिससे पारिश्रमिक-कीमत की राह में बदलाव आ सकता है। हमारा मानना है कि बैंकिंग क्षेत्र में अनि​श्चितताओं के बावजूद, 22 मार्च को 25 आधार अंक की दर वृद्धि की जा सकती है।’

आगामी राह

क्या बाजार महीना समाप्त होने से पहले खोया हुआ आधार लौटाने में सफल रहेंगे? इस बारे में ज्यादातर विश्लेषकों का कहना है कि ताजा घटनाक्रम के बीच हालात बैंक ऑफ इंग्लैंड और फेड की मौद्रिक नीति पर निर्भर करेंगे। उन्हें महीने के आ​खिरी हिस्से में सकारात्मक घटनाक्रम की उम्मीद है और इससे बाजारों में तेजी को बढ़ावा मिल सकता है। हालांकि वे बाजार में तेजी को लेकर सतर्क हैं।

ऐंजल वन में टेक्नीकल एवं डेरिवेटिव रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक ओशो कृष्ण का कहना है, ‘हम चिंताओं से अभी पूरी तरह मुक्त नहीं हुए हैं। बाजार की राह आशंकित बनी हुई है। हालांकि हमें कुछ अल्पाव​धि तेजी का अनुमान है। निफ्टी के लिए 17,200-17,250 के बीच प्रतिरोध मिलेगा।’

First Published - March 21, 2023 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट