facebookmetapixel
मिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्सभारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तार

क्या मार्च की चमक बरकरार रख पाएगा बाजार? जानें क्या है विश्लेषकों की राय

Last Updated- March 21, 2023 | 9:53 PM IST
Nifty

ऐतिहासिक तौर पर, मार्च को भारतीय इ​क्विटी बाजारों के लिए उतार-चढ़ाव वाला महीना माना जाता रहा है। यह वित्त वर्ष के समापन वाला महीना है, जिसमें बड़े फंडों (घरेलू और विदेशी) द्वारा कुछ जरूरी पोर्टफोलियो पुनर्संतुलन संबं​धित कारोबार किया जाता है। छोटे निवेशक भी वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले अपने लाभ और नुकसान को लेकर बदलाव लाना पसंद करते हैं।

बाजार वित्त वर्ष की आ​खिरी तिमाही में कॉरपोरेट आय में संभावित वृद्धि की भी उम्मीद करते हैं और इस आधार पर नए वित्त वर्ष के लिए कंपनियां अनुमान पेश कर सकती हैं।

सात वित्त वर्षों यानी मार्च 2016 से मार्च 2022 के वर्षों के आ​खिरी महीने में निफ्टी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पता चलता है कि एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स (निफ्टी वीआईएक्स) का औसत उतार-चढ़ाव 11.4 प्रतिशत पर रहा।

यदि हम मार्च 2020 के ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले परिवेश को अलग कर दें तो सूचकांक में उतार-चढ़ाव महामारी आधारित मंदी के बीच एक महीने में 40 प्रतिशत से ज्यादा के दायरे में रहा, जबकि औसत उतार-चढ़ाव 6.6 प्रतिशत पर बरकरार रहा।

ऊंचे उतार-चढ़ाव के बावजूद, निफ्टी पिछले सात में से पांच अवसरों पर तेजी के साथ बंद हुआ। यदि हम मार्च 2020 की 23 प्रतिशत की बड़ी कमजोरी को अलग कर दें तो अन्य 6 अवसरों पर औसत तेजी 3.9 प्र​तिशत रही।

मार्च में अब तक निफ्टी इन आशंकाओं के बीच1.8 प्रतिशत गिरा है कि अमेरिकी बैंकिंग संकट से वै​श्विक वित्तीय बाजारों के लिए बड़ी समस्या पैदा हो सकती है, और वै​श्विक केंद्रीय बैंकों को हालात पर काबू पाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

कई विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अमेरिका में बैंकिंग संकट को ध्यान में रखकर अपने दर वृद्धि संबं​धित रुख में नरमी लाएगा।

राबोबैंक इंटरनैशनल में वरिष्ठ अमेरिकी रणनीतिकार फिलिप मरे का कहना है, ‘यदि अमेरिका फेड मुद्रास्फीति से लड़ने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकेत नहीं देता है तो दीर्घाव​धि मुद्रास्फीति संबं​धित अनुमान अपरिवर्तित रह सकते हैं, जिससे पारिश्रमिक-कीमत की राह में बदलाव आ सकता है। हमारा मानना है कि बैंकिंग क्षेत्र में अनि​श्चितताओं के बावजूद, 22 मार्च को 25 आधार अंक की दर वृद्धि की जा सकती है।’

आगामी राह

क्या बाजार महीना समाप्त होने से पहले खोया हुआ आधार लौटाने में सफल रहेंगे? इस बारे में ज्यादातर विश्लेषकों का कहना है कि ताजा घटनाक्रम के बीच हालात बैंक ऑफ इंग्लैंड और फेड की मौद्रिक नीति पर निर्भर करेंगे। उन्हें महीने के आ​खिरी हिस्से में सकारात्मक घटनाक्रम की उम्मीद है और इससे बाजारों में तेजी को बढ़ावा मिल सकता है। हालांकि वे बाजार में तेजी को लेकर सतर्क हैं।

ऐंजल वन में टेक्नीकल एवं डेरिवेटिव रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक ओशो कृष्ण का कहना है, ‘हम चिंताओं से अभी पूरी तरह मुक्त नहीं हुए हैं। बाजार की राह आशंकित बनी हुई है। हालांकि हमें कुछ अल्पाव​धि तेजी का अनुमान है। निफ्टी के लिए 17,200-17,250 के बीच प्रतिरोध मिलेगा।’

First Published - March 21, 2023 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट