facebookmetapixel
AI का असर: नीति आयोग ने कहा – कई नौकरियां 2031 तक खत्म हो सकती हैं, स्किल में बदलाव की जरूरतNITI Aayog ने टैक्स कानूनों में सुधार की सिफारिश की, कहा: आपराधिक मामलों को 35 से घटाकर 6 किया जाएभारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्स

क्या सेंसेक्स छुएगा 1 लाख का जादुई आंकड़ा? जेफरीज के क्रिस वुड ने कही ये बड़ी बात

Last Updated- May 26, 2023 | 3:56 PM IST
अमेरिकी बाजार को ‘दर में नरमी’ की उम्मीद, Equity, money markets in the US remain polarised, says Chris Wood

जेफरीज (Jefferies) में इक्विटी के ग्लोबल हेड क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) का मानना ​​है कि S&P BSE सेंसेक्स जल्द ही 1,00,000 के जादुई आंकड़े को छू सकता है। इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से लगभग 62 फीसदी की तेजी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वुड का मानना ​​है कि भारतीय शेयर बाजार का परफॉर्मेंस दुनिया भर के बाजारों में सबसे अच्छा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Christopher Wood ने कहा, ‘सेंसेक्स के 1,00,000 के लेवल पर पहुंचने से पहले यह केवल समय की बात होगी। भारत अभी भी सभी लंबी अवधि के बुल मार्केट की तरह है। भारतीय शेयर बाजार जादुई आंकड़े की तरफ लगातार बढ़ता रहेगा।’

पिछले साल फरवरी 2022 में, क्रिस वुड ने एक नोट में कहा था कि भारत का बेंचमार्क BSE सेंसेक्स पांच साल में यानी 2026 के अंत तक 1,00,000 के जादुई आंकड़े तक पहुंच जाएगा।

26 मई को, पिछले कारोबारी सत्र में तेज उतार-चढ़ाव देखने के बाद, भारतीय शेयर बेहतर वैश्विक संकेतों पर खुले, जिसमें बेंचमार्क ने मई सीरीज के समाप्ति के अंतिम घंटे में नुकसान को उलट दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 178.34 अंक चढ़कर 62,050.96 पर पहुंचा; निफ्टी 51.1 अंक बढ़कर 18,372.25 पर पहुंच गया।

24 मई को, ब्रोकरेज समूह जेफरीज ने एक नोट में कहा था कि भारतीय शेयर बाजार लंबी अवधि में अपने एशियाई और उभरते बाजार के साथियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है क्योंकि ऊंचे मूल्यांकन में आसानी होती है और निवेशक अर्थव्यवस्था की विकास संभावनाओं पर दांव लगाते हैं।

वुड ने अपने ‘Greed & Fear’ रिपोर्ट में लिखा कि चीन के हैंग सेंग इंडेक्स के लिए बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स का मूल्य-से-आय प्रीमियम अक्टूबर के अंत में 208 फीसदी से घटकर 115 फीसदी हो गया, और 10 साल का औसत 118 फीसदी के अनुरूप है।

First Published - May 26, 2023 | 11:53 AM IST

संबंधित पोस्ट