facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

क्या सेंसेक्स छुएगा 1 लाख का जादुई आंकड़ा? जेफरीज के क्रिस वुड ने कही ये बड़ी बात

Last Updated- May 26, 2023 | 3:56 PM IST
अमेरिकी बाजार को ‘दर में नरमी’ की उम्मीद, Equity, money markets in the US remain polarised, says Chris Wood

जेफरीज (Jefferies) में इक्विटी के ग्लोबल हेड क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) का मानना ​​है कि S&P BSE सेंसेक्स जल्द ही 1,00,000 के जादुई आंकड़े को छू सकता है। इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से लगभग 62 फीसदी की तेजी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वुड का मानना ​​है कि भारतीय शेयर बाजार का परफॉर्मेंस दुनिया भर के बाजारों में सबसे अच्छा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Christopher Wood ने कहा, ‘सेंसेक्स के 1,00,000 के लेवल पर पहुंचने से पहले यह केवल समय की बात होगी। भारत अभी भी सभी लंबी अवधि के बुल मार्केट की तरह है। भारतीय शेयर बाजार जादुई आंकड़े की तरफ लगातार बढ़ता रहेगा।’

पिछले साल फरवरी 2022 में, क्रिस वुड ने एक नोट में कहा था कि भारत का बेंचमार्क BSE सेंसेक्स पांच साल में यानी 2026 के अंत तक 1,00,000 के जादुई आंकड़े तक पहुंच जाएगा।

26 मई को, पिछले कारोबारी सत्र में तेज उतार-चढ़ाव देखने के बाद, भारतीय शेयर बेहतर वैश्विक संकेतों पर खुले, जिसमें बेंचमार्क ने मई सीरीज के समाप्ति के अंतिम घंटे में नुकसान को उलट दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 178.34 अंक चढ़कर 62,050.96 पर पहुंचा; निफ्टी 51.1 अंक बढ़कर 18,372.25 पर पहुंच गया।

24 मई को, ब्रोकरेज समूह जेफरीज ने एक नोट में कहा था कि भारतीय शेयर बाजार लंबी अवधि में अपने एशियाई और उभरते बाजार के साथियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है क्योंकि ऊंचे मूल्यांकन में आसानी होती है और निवेशक अर्थव्यवस्था की विकास संभावनाओं पर दांव लगाते हैं।

वुड ने अपने ‘Greed & Fear’ रिपोर्ट में लिखा कि चीन के हैंग सेंग इंडेक्स के लिए बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स का मूल्य-से-आय प्रीमियम अक्टूबर के अंत में 208 फीसदी से घटकर 115 फीसदी हो गया, और 10 साल का औसत 118 फीसदी के अनुरूप है।

First Published - May 26, 2023 | 11:53 AM IST

संबंधित पोस्ट