facebookmetapixel
Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम

कमजोर अमेरिकी बिक्री से डॉ. रेड्डीज पर दबाव, गुरुवार को शेयर 6.9 फीसदी टूटे

हालांकि कंपनी ने अपना मार्जिन अनुमान बरकरार रखा है, लेकिन महंगे मूल्यांकन से तेजी सीमित हुई है

Last Updated- May 11, 2023 | 10:19 PM IST
Drug company Dr. Reddy's Laboratories fined millions in Kazakhstan दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज पर कजाकिस्तान में लगा लाखों का जुर्माना
BS

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) का शेयर गुरुवार को 6.9 प्रतिशत गिर गया। मार्च तिमाही में कमजोर नतीजों की वजह से कंपनी के शेयर में यह गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने सभी बाजारों (यूरोप को छोड़कर) में कमजोर बिक्री की वजह से जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा। इसके अलावा ज्यादा विपणन एवं शोध विकास संबं​धित लागत से भी प्रदर्शन प्रभावित हुआ।

कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़ा और तिमाही आधार पर यह 7 प्रतिशत घटकर 6,296 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा है कि राजस्व में तिमाही आधार पर गिरावट मुख्य तौर पर उत्तर अमेरिका और उभरते बाजारों में कमजोरी की वजह से आई।

चौथी तिमाही में, कंपनी के लिए उत्तर अमेरिकी व्यवसाय का राजस्व सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़ा और तिमाही आधार पर यह 17 प्रतिशत घटकर 2,530 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने कहा है कि तिमाही आधार पर गिरावट नई पेशकशों के लिए मांग में उतार-चढ़ाव की वजह से दर्ज की गई।

हालांकि इलारा कैपिटल का कहना है कि तिमाही आधार पर गिरावट अमेरिका में कैंसर की दवा रेव​लिमिड (cancer drug Revlimid) के कम योगदान की वजह से दर्ज की गई। ब्रोकरेज ने कहा कि हमारा अनुमान है कि चौथी तिमाही में रेवलिमिड के जेनेरिक वर्सन से राजस्व 5 करोड़ डॉलर रहेगा, जो सितंबर और दिसंबर तिमाहियों में 13 करोड़ डॉलर रहा था।

Also Read: इ​क्विटी फंडों में निवेश पांच महीने के निचले स्तर पर

एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 1,605 आधार अंक तक बढ़कर 24.3 प्रतिशत रहा। हालांकि गैर-जरूरी ब्रांडों की बिक्री के समायोजन के साथ मार्जिन 21 प्रतिशत रहा। कर-बाद लाभ (PAT) सालाना आधार पर 192.6 प्रतिशत बढ़कर 952.5 करोड़ रुपये रहा। अमेरिकी व्यवसाय सालाना आधार पर 26.8 प्रतिशत बढ़कर 2,532 करोड़ रुपये रहा और इसे नई उत्पाद पेशकशों तथा अनुकूल विदेशी मुद्रा से मदद मिली।

जहां अमेरिकी वृद्धि अनुमानों से ज्यादा रही, वहीं भारतीय व्यवसाय की वृद्धि अनुरूप रही। यूरोपीय व्यवसाय का राजस्व भी अनुमानों से ज्यादा रहा। अनुकूल मौद्रिक हालात की वजह से फार्मास्युटिकल सेवाओं और ऐ​क्टिव इंग्रिडिएंट खंड ने मजबूती दर्ज की, लेकिन यह तेजी अनुमान के अनुरूप नहीं रही।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तिमाही उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी अपना प्रदर्शन मजबूत बनाए रखने की को​शिश कर रही है। कोटक सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी ने हमारे अनुमानों के रूप बिक्री दर्ज की है, लेकिन एबिटा के संदर्भ में 5 प्रतिशत पीछे रही।

First Published - May 11, 2023 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट