facebookmetapixel
Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शन

WazirX संकट से सख्ती की मांग बढ़ी, करीब 50 प्रतिशत परिसंप​त्तियों की चोरी हुई

क्रिप्टो एक्सचेंज ने अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा में सेंध की पु​ष्टि की, विश्लेषकों ने कहा कि ऐसे साइबर हमले के बाद खोए हुए पैसे की वसूली कठिन प्रक्रिया है

Last Updated- July 21, 2024 | 9:52 PM IST
WazirX संकट से सख्ती की मांग बढ़ी, 50 प्रतिशत परिसंप​त्तियों की हुई चोरी, With WazirX under fire, calls for legal recourse, regulations grow stronger

भारत के प्रख्यात क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक वजीरएक्स पर हुई 23 करोड़ डॉलर की गड़बड़ी के बाद उपयोगकर्ताओं द्वारा अपना पैसा वापस पाने के लिए कानूनी उपायों से जुड़ी चिंता और इस क्षेत्र में मजबूत विनियमन की मांग तेज हो गई है। पिछले सप्ताह क्रिप्टो एक्सचेंज ने अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा में सेंध की पु​ष्टि की।

एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म से करीब उसकी 50 प्रतिशत परिसंप​त्तियों की चोरी हो गई। हालांकि वजीरएक्स ने इसे अपने नियंत्रण से बाहर एक ‘अप्रत्याशित घटना’ बताया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि वह खोए हुए पैसे का पता लगाने और उसे वापस पाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, क्रिप्टो अधिकारियों और इस घटनाक्रम से अवगत लोगों का कहना है कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर नए साइबर तरीके से हुए हमले की वजह से गायब हुई रा​शि को वापस आसान काम नहीं होगा।

क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कॉइन​स्विच के सह-संस्थापक आ​​शिष सिंघल ने कहा, ‘चोरी हुए क्रिप्टो को वापस पाना मुश्किल है क्योंकि उनमें से ज्यादातर को दूसरे टोकन में बदल दिया जाता है और चूंकि क्रिप्टो का लेनदेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है, इसलिए इसे किसी भी देश के किसी भी एक्सचेंज में भेजा जा सकता है।

अच्छी बात यह है कि लेनदेन को ट्रैक किया जा सकता है और पिछले कुछ मामलों में इसका पता लगाकर वापस भी लिया गया है।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पैमाने के साइबर हमले के बाद धन की वसूली एक कठिन प्रक्रिया है, क्योंकि चुराई गई राशि कई वर्षों तक वॉलेट में रह सकती है।

इस बीच, भारत में क्रिप्टो के लिए नियामकीय परिवेश के अभाव की पृष्ठभूमि में, चोरी किए गए टोकन से जुड़े लेनदेन को समाप्त करना एक चुनौती बन गया है।

क्रिप्टो प्लेटफॉर्म म्युड्रेक्स के मुख्य कार्या​धिकारी एदुल पटेल ने कहा, ‘हालांकि इसे ट्रैक किया जा सकता है, फिर भी आप हर जगह इसके इस्तेमाल को रोक नहीं सकते। यही असली समस्या है क्योंकि विकेंद्रीकृत प्लेटफॉर्म हमेशा बना रहेा जिससे जहां इन टोकन को एक से दूसरे में या एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में बदला जा सकता है।’
इस क्षेत्र पर नजर रखने वाले कानूनी विशेषज्ञों का मानना ​​है कि जिन उपयोगकर्ताओं ने अपना पैसा खो दिया है, वे मदद या उपाय के तौर पर देश के उपभोक्ता संरक्षण कानूनों पर ध्यान दे सकते हैं।

वजीरएक्स ने एक बयान में कहा है, ‘साइबर हमले के संदर्भ में हमने एक ऑनलाइन पुलिस ​शिकायत दर्ज कराई है और एक ऑफलाइन ​शिकायत भी दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। हमने वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) और सीईआरटी-इन को घटनाक्रम की सूचना दे दी है।’

रविवार को, वजीरएक्स ने चोरी की गई राशि को ट्रैक करने और फ्रीज करने के लिए एक इनाम कार्यक्रम की घोषणा की।

First Published - July 21, 2024 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट