Vibhor Steel Tubes Share Price: विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ बीएसई और एनएसई पर 180 प्रतिशत से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 421 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जबकि एनएसई पर विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर की एंट्री 425 रुपये पर हुई।
हालांकि, डेब्यू पर विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर का प्राइस यहीं नहीं रुका और आपमें लिस्टिंग प्राइस से और आगे बढ़ गया। लिस्ट होने के बाद कंपनी का शेयर एनएसई पर 446.25 रुपये और बीएसई पर 442 रुपये के इंट्राडे हाई को छू गया। लिस्टिंग के कुछ ही मिनटों के भीतर ही विभोर स्टील ट्यूब्स का शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट में लॉक हो गया।
181.5 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुए विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर
विभोर स्टील ट्यूबेस के आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) की शेयर बाजार में मंगलवार को ब्लॉकबस्टर एंट्री हुई। NSE पर विभोर स्टील का शेयर 425 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 151 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 181.5 प्रतिशत ज्यादा है।
वहीं, BSE पर विभोर स्टील ट्यूब्स का शेयर शानदार रिटर्न के साथ 421 रुपये पर लिस्ट हुआ जो अपने इश्यू प्राइस या प्राइस बैंड की तुलना में 178.81 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से मिला था जबरदस्त रिस्पांस
विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) को सब्सक्रिप्शन के तीन दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला था। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, आखिरी दिन विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 298.86 गुना बुक हुआ था।
रिटेल निवेशकों के हिस्से को 188.17 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 721.34 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 178.73 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से के लिए 201.48 गुना बोलियां मिली थी।