Vibhor Steel Tubes IPO Listing: विभोर स्टील ट्यूबेस के आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) की शेयर बाजार में मंगलवार को ब्लॉकबस्टर एंट्री हुई। NSE पर विभोर स्टील का शेयर 425 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 151 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 181.5 प्रतिशत ज्यादा है।
वहीं, BSE पर विभोर स्टील ट्यूब्स का शेयर शानदार रिटर्न के साथ 421 रुपये पर लिस्ट हुआ जो अपने इश्यू प्राइस या प्राइस बैंड की तुलना में 178.81 प्रतिशत ज्यादा है।
एक्सपर्ट्स का क्या था अनुमान ?
बता दें कि एक्सपर्ट्स ने विभोर स्टील ट्यूब्स (Vibhor Steel Tubes) के आईपीओ के 260 से 280 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने का अनुमान जताया था।
कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से मिला था जबरदस्त रिस्पांस
विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) को सब्सक्रिप्शन के तीन दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला था। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, आखिरी दिन विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 298.86 गुना बुक हुआ था।
रिटेल निवेशकों के हिस्से को 188.17 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 721.34 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 178.73 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से के लिए 201.48 गुना बोलियां मिली थी।
कब खुला था विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ ?
स्टील की पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी Vibhor Steel Tubes (VSTL) का आईपीओ 13 फरवरी को ओपन हुआ था और 15 फरवरी को क्लोज हो गया। कंपनी की योजना IPO के जरिये 72.17 करोड़ रुपये जुटाने की है।
विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ का प्राइस बैंड ?
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 141-151 रुपये तय किया गया है।
लॉट साइज ?
कंपनी ने एक लॉट में 99 शेयर रखे था, इसलिए निवेशकों को 151 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कम से कम 14,949 रुपये का निवेश किया था।
कंपनी कहां करेगी फंड का इस्तेमाल ?
कंपनी आईपीओ के जरिये मिले फंड के इस्तेमाल अपने सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों समेत कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।