facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

यूटीआई रद्द कर सकता है पब्लिक इश्यू की योजना

Last Updated- December 07, 2022 | 6:01 AM IST

देश की चौथी सबसे बड़ी म्युच्युअल फंड यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) अपने प्रस्तावित आईपीओ की समीक्षा कर रहा है।


वैश्विक वित्त बाजार के कमजोर हालात और भारतीय इक्विटी बाजार की बदहाली के कारण उसे इसके लिए विवश होना पड़ा है। एएमसी से जुड़े हुए सूत्रों ने बताया कि बाजार में छाई मंदी के माहौल और निवेशकों के उदासीन होने के कारण कंपनी को इस निर्णय पर विवश होना पड़ रहा है।

हालांकि इस बारे में कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वे इस सप्ताह इस बारे में कोई निर्णय लेंगे। हाल -फिलहाल वे इस पर कुछ नहीं कह सकते कि आईपीओ की योजना रद्द ही कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार इस माह की शुरुआत में रोड शो के दौरान विदेशी निवेशक इससे प्रभावित नहीं हुए और उनकी ओर से निवेश का कोई ठोस वादा नहीं मिल सका।

अब मौजूदा बाजार की स्थिति को देखते हुए आईपीओ लांच करने की संभावना बेहद कम है। इसके चलते यूटीआई एमएफ को अच्छा वैल्यूएशन मिलने की उम्मीद कम है। क्योंकि देश में कोई अब तक कोई भी म्युचुअल फंड सूचीबध्द नहीं है।

मर्चेंट बैंकर्स ने प्रबंधन से बेहतर कीमत पाने के लिए बाजार की स्थिति सुधरने तक इंतजार करने को कहा है। या फिर वह कम वैल्यूएशन के साथ बाजार में उतरे। निवेशकों ने यूटीआई एएमसी की पूरे एयूएम का 7-8 फीसदी वैल्यूऐशन किया है। प्रबंधन को यह रास नहीं आ रहा है। इस आईपीओ का आकार 1,800-2,400 करोड़ के बीच है।

First Published - June 17, 2008 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट