facebookmetapixel
श्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नरशुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8% की बढ़ोतरी, रिफंड घटने से मिला सहाराफाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुई

गैर-सूचीबद्ध शेयर मुश्किल में

Last Updated- December 11, 2022 | 11:22 PM IST

शेयर बाजार में पेटीएम के पहले ही दिन औंधे मुंह गिरने से उन शेयरों की मुश्किल बढ़ गई है, जो अभी तक सूचीबद्घ नहीं हुए हैं। नियमित तौर पर कारोबार करने वाले कई गैर-सूचीबद्ध शेयरों के दाम इस सप्ताह 40 प्रतिशत तक घट गए हैं। इन शेयरों के कारोबार में मदद करने वाली इकाइयों को डर सताने लगा है कि जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं, उनमें तथा गैर-सूचीबद्घ कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी कम हो सकती है। पेटीएम के शेयरों की भारी बिकवाली से निवेशकों का उत्साह काफूर हो गया है।
गैर-सूचीबद्ध कंपनियों की खरीदफरोख्त से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनी अनलिस्टेड जोन के निदेशक दिनेश गुप्ता कहते हैं, ‘पेटीएम की खराब शुरुआत गैर-सूचीबद्ध शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह रही है। इससे नुकसान में चल रही तकनीकी कंपनियों की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना खटाई में पड़ गई है। गैर-सूचीबद्ध शेयरों के बाजार में भी चकाचौंध कम हो गई है। अब जब तक एक-दो धमाकेदार आईपीओ नहीं आते हैं तब तक हालात में सुधार की उम्मीद न के बराबर है।’
गुप्प्ता ने कहा कि रिलायंस रिटेल का शेयर हाल की अपनी ऊंचाई से 25 प्रतिशत कम दाम पर कारोबार कर रहा है। मोबिक्विक और एएसजी ट्रांजैक्ट के शेयर भी 40 प्रतिशत तक लुढ़क चुके हैं। बाजार में कारोबारी आगे और गिरावट आने की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि गैर-सूचीबद्ध शेयरों के बाजार की गतिविधियां आईपीओ बाजार में संभावित हलचल का संकेत देती हैं।
इक्विनॉमिक्स रिसर्च ऐंड एडवाइजरी के संस्थापक जी चोकालिंगम ने कहा, ‘ऐसे शेयरों का कारोबार भविष्य में आईपीओ बाजार की दिशा भी बताता है। मुझे लगता है कि अभी और गिरावट आएगी। इसका स्वागत भी किया जाना चाहिए। गिरावट हमें यह भी बता रही है कि शेयर बाजार में निवेश से पहले सामान्य तर्क शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए और आंख मूंदकर निवेश करने से बचना चाहिए। गैर-सूचीबद्ध शेयरों का कारोबार अब इस बात पर निर्भर करेगा कि वे कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं अथवा उनमें मुनाफा कमाने की संभावनाएं दिख भी रही हैं या नहीं।

First Published - November 23, 2021 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट