facebookmetapixel
Budget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेट

गैर-सूचीबद्ध शेयर मुश्किल में

Last Updated- December 11, 2022 | 11:22 PM IST

शेयर बाजार में पेटीएम के पहले ही दिन औंधे मुंह गिरने से उन शेयरों की मुश्किल बढ़ गई है, जो अभी तक सूचीबद्घ नहीं हुए हैं। नियमित तौर पर कारोबार करने वाले कई गैर-सूचीबद्ध शेयरों के दाम इस सप्ताह 40 प्रतिशत तक घट गए हैं। इन शेयरों के कारोबार में मदद करने वाली इकाइयों को डर सताने लगा है कि जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं, उनमें तथा गैर-सूचीबद्घ कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी कम हो सकती है। पेटीएम के शेयरों की भारी बिकवाली से निवेशकों का उत्साह काफूर हो गया है।
गैर-सूचीबद्ध कंपनियों की खरीदफरोख्त से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनी अनलिस्टेड जोन के निदेशक दिनेश गुप्ता कहते हैं, ‘पेटीएम की खराब शुरुआत गैर-सूचीबद्ध शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह रही है। इससे नुकसान में चल रही तकनीकी कंपनियों की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना खटाई में पड़ गई है। गैर-सूचीबद्ध शेयरों के बाजार में भी चकाचौंध कम हो गई है। अब जब तक एक-दो धमाकेदार आईपीओ नहीं आते हैं तब तक हालात में सुधार की उम्मीद न के बराबर है।’
गुप्प्ता ने कहा कि रिलायंस रिटेल का शेयर हाल की अपनी ऊंचाई से 25 प्रतिशत कम दाम पर कारोबार कर रहा है। मोबिक्विक और एएसजी ट्रांजैक्ट के शेयर भी 40 प्रतिशत तक लुढ़क चुके हैं। बाजार में कारोबारी आगे और गिरावट आने की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि गैर-सूचीबद्ध शेयरों के बाजार की गतिविधियां आईपीओ बाजार में संभावित हलचल का संकेत देती हैं।
इक्विनॉमिक्स रिसर्च ऐंड एडवाइजरी के संस्थापक जी चोकालिंगम ने कहा, ‘ऐसे शेयरों का कारोबार भविष्य में आईपीओ बाजार की दिशा भी बताता है। मुझे लगता है कि अभी और गिरावट आएगी। इसका स्वागत भी किया जाना चाहिए। गिरावट हमें यह भी बता रही है कि शेयर बाजार में निवेश से पहले सामान्य तर्क शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए और आंख मूंदकर निवेश करने से बचना चाहिए। गैर-सूचीबद्ध शेयरों का कारोबार अब इस बात पर निर्भर करेगा कि वे कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं अथवा उनमें मुनाफा कमाने की संभावनाएं दिख भी रही हैं या नहीं।

First Published - November 23, 2021 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट