facebookmetapixel
अगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचतZomato भी लेकर आया ‘हेल्दी मोड’: ऑर्डर से पहले जान सकेंगे कौन-सी डिश है ‘सेहतमंद’इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करेंEY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पद

Hero से लेकर Ashok Leyland तक, इन 4 Auto Stocks में बना 24% तक मुनाफे का मौका! ब्रोकरेज की रिपोर्ट आई सामने

दोपहिया, कमर्शियल व्हीकल और EV से जुड़े शेयरों में दिख रही है मजबूती, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह

Last Updated- June 07, 2025 | 9:06 AM IST
Auto Stocks

देश की अर्थव्यवस्था में सुधार और लोगों की आय बढ़ने के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। खासकर दोपहिया वाहन, ट्रैक्टर और कमर्शियल वाहनों की मांग बढ़ रही है। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस सेक्टर की तिमाही रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने कुछ मजबूत कंपनियों को चुना है। ये कंपनियां न केवल अच्छा मुनाफा कमा रही हैं, बल्कि आने वाले समय में नए प्रोडक्ट्स और बेहतर सेवाओं से और बढ़ने की संभावना रखती हैं।

रिपोर्ट में एक्सिस सिक्योरिटीज ने Hero MotoCorp, Ashok Leyland, Sansera Engineering, और Steel Strip Wheels Ltd को खरीदने की सलाह दी है। इनके लिए टारगेट प्राइस भी दिए गए हैं, जो निवेशकों के लिए अच्छा मौका साबित हो सकते हैं।

अब जानते हैं इन कंपनियों के बारे में विस्तार से और समझते हैं कि क्यों ये आपके निवेश के लिए सही विकल्प हैं।

1. Hero MotoCorp Ltd – BUY, CMP: ₹4265, टारगेट प्राइस ₹5,285, संभावित रिटर्न: 24%

हीरो मोटोकॉर्प को एक्सिस सिक्योरिटीज ने खरीदने की सलाह दी है। कंपनी ने FY26 की शुरुआत सकारात्मक आर्थिक संकेतों के साथ की है, जैसे कि महंगाई में कमी, ब्याज दरों में गिरावट और मजबूत मानसून, जो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में दोपहिया वाहन की मांग बढ़ाने में मदद करेंगे। हीरो ने Q4FY25 में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनमें कम्यूटर सेगमेंट के लिए Splendor+ XTEC 2.0 और Glamour 2024 शामिल हैं। प्रीमियम सेगमेंट में Xtreme 250R, Xpulse 210 और Harley-Davidson की नई बाइकें लॉन्च हुईं हैं।

साथ ही, कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बाजार में तेजी से कदम बढ़ा रही है। मार्च 2025 तक हीरो की EV मार्केट में 7% हिस्सेदारी है और उसने तिपहिया EV निर्माता Euler Motors में 34.1% हिस्सेदारी खरीदी है। EV क्षेत्र में उत्पादन बढ़ने और लागत कम होने के कारण कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी बेहतर होने की उम्मीद है। इन सब कारणों से हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक FY26 में मिड से हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ की दिशा में बढ़ सकता है, इसलिए इसे खरीदने की सलाह दी गई है।

2. Ashok Leyland – BUY, CMP: ₹241 टारगेट प्राइस ₹270, संभावित रिटर्न: 12%

अशोक लेलैंड को भी एक्सिस सिक्योरिटीज ने खरीदने का सुझाव दिया है। कंपनी FY26 के लिए सकारात्मक है क्योंकि सरकार के कैपेक्स और कोर सेक्टर की बढ़ोतरी से कमर्शियल व्हीकल (CV) उद्योग में सुधार की उम्मीद है। हालांकि Q1FY26 में आधार प्रभाव की वजह से थोड़ी धीमी चाल हो सकती है, लेकिन Q2 से तेजी आने की संभावना है।

अशोक लेलैंड इलेक्ट्रिक और वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों में भारी निवेश कर रहा है। FY26 में कंपनी 6 नए हल्के वाहन (LCV) लॉन्च करेगी, साथ ही MHCVs के लिए नए इंटेलिजेंट कंट्रोल सिस्टम ला रही है। कंपनी ने EV ट्रक और इलेक्ट्रिक बस भी प्रस्तुत की हैं, जिनकी कमर्शियल प्रोडक्शन FY26 में शुरू होगी।

कंपनी लागत बचत (Rs 100 करोड़) और प्रीमियम सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करके मार्जिन बेहतर करने की योजना बना रही है। स्टील की कीमतें बढ़ने के बावजूद आंतरिक सुधारों से मार्जिन स्थिर रखने का प्रबंधन कर रहा है। इस वजह से Ashok Leyland का स्टॉक निवेश के लिए उपयुक्त माना गया है।

3. Sansera Engineering – BUY, CMP: ₹1358, टारगेट प्राइस ₹1,580, संभावित रिटर्न: 16%

संसरा इंजीनियरिंग को भी खरीदने की सलाह दी गई है क्योंकि कंपनी FY25 में भले ही वैश्विक अस्थिरता के कारण चुनौतियों का सामना कर रही थी, लेकिन FY26 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। कंपनी का राजस्व हाई-टीन ग्रोथ पर रहने की संभावना है, खासकर इलेक्ट्रिक वाहन (xEV), एडवांस ड्राइविंग सिस्टम (ADS) और विदेशी बाजारों में मांग बढ़ने से। EBITDA मार्जिन में 50-60 बेसिस पॉइंट का विस्तार होने का अनुमान है, जो बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेटिंग लिवरेज के कारण होगा। कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है, जिसमें 28% ऑर्डर ADS से आए हैं और 51% ऑर्डर उत्तर अमेरिका और यूरोप से जुड़े हैं।

संसरा ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए FY25 में 591 करोड़ रुपये का कैपेक्स लगाया है और कर्नाटक में 55 एकड़ जमीन खरीदी है, जहां FY27 के बाद ग्रीनफील्ड विस्तार की योजना है। ये निवेश कंपनी को भविष्य में तकनीकी उच्च मांगों को पूरा करने में मदद करेंगे। इन सब कारणों से Sansera Engineering में निवेश का अच्छा मौका दिखता है।

4. Steel Strip Wheels Ltd (SSWL) – BUY, CMP: ₹244, टारगेट प्राइस ₹265, संभावित रिटर्न: 9%

SSWL ने निर्यात में लगातार वृद्धि दिखाई है। Q4FY25 में कंपनी का निर्यात राजस्व 157 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 22% की बढ़त है। FY25 में कुल निर्यात राजस्व 561 करोड़ रुपये था और कंपनी का लक्ष्य FY27 तक इसे 1000 करोड़ रुपये तक पहुंचाना है। अमेरिका और यूरोप SSWL के मुख्य निर्यात बाजार हैं।

कंपनी एलॉय व्हील की क्षमता FY25 में 4.8 मिलियन यूनिट से बढ़ाकर FY26 में 5.3 मिलियन यूनिट करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही मार्जिन में सुधार की उम्मीद है क्योंकि हाई-वैल्यू वाले एलॉय व्हील्स की मांग बढ़ रही है। SSWL के लिए निर्यात में अमेरिका का फायदा अमेरिकी टैरिफ स्ट्रक्चर के कारण चीन, वियतनाम और थाईलैंड के मुकाबले भारत को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिल रही है। इस वजह से Steel Strip Wheels लिमिटेड में निवेश का सुझाव दिया गया है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 7, 2025 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट