facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

इन 5 Pharma Stocks से निकलने का वक्त? टेक्निकल चार्ट दिखा रहे हैं बड़ी गिरावट का अलर्ट

तकनीकी चार्ट्स और मौजूदा ट्रेंड्स के आधार पर यह साफ है कि आने वाले दिनों में कुछ भारतीय फार्मा शेयरों में गिरावट देखी जा सकती है।

Last Updated- April 10, 2025 | 4:55 PM IST
Pharma Stock

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अब फार्मा सेक्टर को निशाने पर ले लिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप जल्द ही अमेरिका में आयात होने वाली दवाओं पर बड़ा टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने का एलान कर सकते हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, “हम फार्मास्युटिकल्स पर टैरिफ लगाएंगे… और जल्द ही इसकी घोषणा होगी।”

ट्रंप का मानना है कि इस कदम से दवा कंपनियां अपनी यूनिट्स अमेरिका में लाने को मजबूर होंगी।

भारत और चीन सबसे ज्यादा प्रभावित

भारत और चीन अमेरिका को जेनरिक दवाओं (सस्ती दवाएं) के दो सबसे बड़े निर्यातक हैं। ऐसे में ट्रंप के इस कदम से इन दोनों देशों की फार्मा कंपनियों पर सीधा असर पड़ सकता है। तकनीकी चार्ट्स और मौजूदा ट्रेंड्स के आधार पर यह साफ है कि आने वाले दिनों में कुछ भारतीय फार्मा शेयरों में गिरावट देखी जा सकती है। चलिए जानते हैं उन 5 प्रमुख कंपनियों के बारे में, जिन पर दबाव बन सकता है:

1. निफ्टी फार्मा इंडेक्स

मौजूदा स्तर: 20,033

गिरावट की आशंका: 18.6%

सपोर्ट लेवल: 19,785; 19,100; 18,800

रेज़िस्टेंस: 20,900; 21,900

यह इंडेक्स अपनी अहम मूविंग एवरेज के नीचे बना हुआ है। जब तक यह 20,900 या 21,900 के ऊपर नहीं जाता, तब तक इसमें कमजोरी बनी रह सकती है। नीचे की तरफ अगर सपोर्ट टूटे तो यह 16,300 तक भी जा सकता है।

2. सिप्ला (Cipla)

मौजूदा स्तर: ₹1,414

गिरावट की आशंका: 18.7%

सपोर्ट लेवल: ₹1,220

रेज़िस्टेंस: ₹1,469; ₹1,515; ₹1,535

सिप्ला का स्टॉक ₹1,428 के 20-मंथ मूविंग एवरेज को टेस्ट कर रहा है। इसके नीचे टिकने पर ₹1,220 और ₹1,150 तक गिरावट संभव है।

3. सन फार्मा (Sun Pharma)

मौजूदा स्तर: ₹1,680

गिरावट की आशंका: 16.1%

सपोर्ट लेवल: ₹1,567

रेज़िस्टेंस: ₹1,750; ₹1,825; ₹1,840

जब तक शेयर ₹1,840 के नीचे बना है, तब तक इसमें कमजोरी बनी रहेगी। ₹1,567 के नीचे जाने पर यह ₹1,410 तक भी गिर सकता है।

4. लुपिन (Lupin)

मौजूदा स्तर: ₹1,927

गिरावट की आशंका: 17%

सपोर्ट लेवल: ₹1,770

रेज़िस्टेंस: ₹2,080; ₹2,150

लुपिन जनवरी 2025 से ही लगातार नीचले लेवल बना रहा है। ₹1,770 के नीचे जाने पर यह ₹1,600 तक जा सकता है।

5. ज़ाइडस लाइफसाइंसेज़ (Zydus Lifesciences)

मौजूदा स्तर: ₹840

गिरावट की आशंका: 22.6%

सपोर्ट लेवल: ₹775; ₹735; ₹685

रेज़िस्टेंस: ₹863; ₹910; ₹940

ज़ाइडस पहली बार 100-वीक मूविंग एवरेज से नीचे आया है। यदि यह ₹863 के ऊपर नहीं गया, तो यह ₹650 के स्तर तक फिसल सकता है।

6. ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma)

मौजूदा स्तर: ₹1,392

गिरावट की आशंका: 18.5%

सपोर्ट लेवल: ₹1,255

रेज़िस्टेंस: ₹1,420; ₹1,600

ग्लैंड फार्मा अगस्त 2024 के हाई ₹2,206 से अब तक 42% गिर चुका है। ₹1,255 के नीचे यह ₹1,135 तक जा सकता है।

First Published - April 10, 2025 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट