facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

लिस्टिंग से 550% उछला ये Power Stock, अब QIP से फंड जुटाने का बड़ा प्लान, शेयर में दिख सकती है हलचल

नवंबर 2023 में IREDA ने अपना IPO लॉन्च किया था, जिसमें शेयर 32 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे।

Last Updated- January 21, 2025 | 10:53 AM IST
IREDA Share Price:

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) एक बार फिर चर्चा में है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसका बोर्ड 23 जनवरी (गुरुवार) को एक खास मीटिंग करेगा, जिसमें फंड जुटाने के बड़े प्लान पर मुहर लगाई जाएगी। IREDA ने बताया कि यह फंड क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन्स प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाया जाएगा। कंपनी ने कहा कि शेयरधारकों और अन्य नियामकीय मंजूरियों के बाद इस योजना को अमल में लाया जाएगा।

SEBI के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों और कंपनी की पॉलिसी के तहत IREDA के शेयरों की ट्रेडिंग विंडो फिलहाल बंद कर दी गई है।

शेयरों में जबरदस्त बढ़त

नवंबर 2023 में IREDA ने अपना IPO लॉन्च किया था, जिसमें शेयर 32 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। अब यह शेयर 207.89 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो IPO प्राइस से 550% ज्यादा है। सोमवार को NSE पर शेयर सपाट बंद हुए, लेकिन निवेशकों की नजरें अब आने वाली मीटिंग पर टिकी हैं।

कंपनी का कहना है कि नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर में कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, और वह इस ग्रोथ को आगे भी बरकरार रखेगी। IREDA का 20% कारोबार नई और उभरती परियोजनाओं से आता है।

कंपनी का परिचय

IREDA, एक नवरत्न कंपनी है, जो नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के तहत आती है। कंपनी का फोकस भारत में स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देने पर है।

First Published - January 21, 2025 | 10:48 AM IST

संबंधित पोस्ट