facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

30% तक रिटर्न देने को तैयार ये Oil PSU Stocks! टेक्निकल चार्ट देखकर बनाएं निवेश की रणनीति

HPCL, BPCL और IOC के शेयरों में आई 3% तक की तेजी, एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद बाजार की निगाह टेक्निकल चार्ट्स पर

Last Updated- April 08, 2025 | 4:13 PM IST
HPCL Q1 net profit slumps 90 pc on fall in refining, fuel margin HPCL Q1 Results: 90 फीसदी घटा सरकारी कंपनी का नेट मुनाफा, दो बड़ी वजहें से दिखा असर

मंगलवार को HPCL, BPCL और IOC के शेयरों में 3% तक की तेजी देखी गई। ये उछाल ऐसे समय में आया है जब सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी ₹2 प्रति लीटर बढ़ाई है। हालांकि, असली वजह कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट है। अमेरिका के क्रूड ऑयल फ्यूचर्स की कीमतें पिछले चार दिनों में 15% से ज्यादा गिरी हैं और अब $61.50 प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रही हैं, जो साल 2025 के हाई $80.40 से करीब 24% नीचे है।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आमतौर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के लिए फायदेमंद होती है, क्योंकि इससे इनकी लागत घटती है। हालांकि, अगर सरकार द्वारा बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी का बोझ ग्राहकों पर ना डाला जाए, तो ये कंपनियों की कमाई पर असर डाल सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का कोई बड़ा असर कमाई पर नहीं पड़ेगा, और टेक्निकल चार्ट्स के हिसाब से स्टॉक्स में अभी भी अच्छा मौका है।

HPCL (Hindustan Petroleum Corporation)

वर्तमान शेयर प्राइस: ₹363 | संभावित तेजी: 29.5%

सपोर्ट लेवल: ₹346, ₹335, ₹324

रेजिस्टेंस लेवल: ₹373, ₹397

HPCL का स्टॉक फिलहाल अपने 20-मंथली मूविंग एवरेज ₹324 के पास मजबूत सपोर्ट दिखा रहा है। अगर यह लेवल बना रहता है, तो शेयर में ऊपर की ओर मूवमेंट की संभावना बनी रहेगी। ₹373 और ₹397 के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर स्टॉक ₹470 तक जा सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

BPCL (Bharat Petroleum Corporation)

वर्तमान शेयर प्राइस: ₹280 | संभावित तेजी: 30.4%

सपोर्ट लेवल: ₹275, ₹255

रेजिस्टेंस लेवल: ₹295, ₹300

BPCL का स्टॉक अगर ₹275 और ₹255 के ऊपर टिकता है, तो इसमें ₹295 से ₹300 के रेजिस्टेंस को तोड़कर ₹365 तक की तेजी देखी जा सकती है।  CLICK HERE FOR THE CHART

IOC (Indian Oil Corporation)

वर्तमान शेयर प्राइस: ₹130 | संभावित गिरावट: 23.1%

सपोर्ट लेवल: ₹122.80, ₹114

रेजिस्टेंस लेवल: ₹134.50, ₹140

IOC का टेक्निकल चार्ट फिलहाल कमजोर नजर आ रहा है। ₹140 के पास मजबूत रेजिस्टेंस बना हुआ है। अगर स्टॉक ₹122.80 के नीचे फिसलता है, तो यह पहले ₹114 और फिर ₹100 तक गिर सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published - April 8, 2025 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट