मंगलवार को HPCL, BPCL और IOC के शेयरों में 3% तक की तेजी देखी गई। ये उछाल ऐसे समय में आया है जब सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी ₹2 प्रति लीटर बढ़ाई है। हालांकि, असली वजह कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट है। अमेरिका के क्रूड ऑयल फ्यूचर्स की कीमतें पिछले चार दिनों में 15% से ज्यादा गिरी हैं और अब $61.50 प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रही हैं, जो साल 2025 के हाई $80.40 से करीब 24% नीचे है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आमतौर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के लिए फायदेमंद होती है, क्योंकि इससे इनकी लागत घटती है। हालांकि, अगर सरकार द्वारा बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी का बोझ ग्राहकों पर ना डाला जाए, तो ये कंपनियों की कमाई पर असर डाल सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का कोई बड़ा असर कमाई पर नहीं पड़ेगा, और टेक्निकल चार्ट्स के हिसाब से स्टॉक्स में अभी भी अच्छा मौका है।
वर्तमान शेयर प्राइस: ₹363 | संभावित तेजी: 29.5%
सपोर्ट लेवल: ₹346, ₹335, ₹324
रेजिस्टेंस लेवल: ₹373, ₹397
HPCL का स्टॉक फिलहाल अपने 20-मंथली मूविंग एवरेज ₹324 के पास मजबूत सपोर्ट दिखा रहा है। अगर यह लेवल बना रहता है, तो शेयर में ऊपर की ओर मूवमेंट की संभावना बनी रहेगी। ₹373 और ₹397 के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर स्टॉक ₹470 तक जा सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART
वर्तमान शेयर प्राइस: ₹280 | संभावित तेजी: 30.4%
सपोर्ट लेवल: ₹275, ₹255
रेजिस्टेंस लेवल: ₹295, ₹300
BPCL का स्टॉक अगर ₹275 और ₹255 के ऊपर टिकता है, तो इसमें ₹295 से ₹300 के रेजिस्टेंस को तोड़कर ₹365 तक की तेजी देखी जा सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART
वर्तमान शेयर प्राइस: ₹130 | संभावित गिरावट: 23.1%
सपोर्ट लेवल: ₹122.80, ₹114
रेजिस्टेंस लेवल: ₹134.50, ₹140
IOC का टेक्निकल चार्ट फिलहाल कमजोर नजर आ रहा है। ₹140 के पास मजबूत रेजिस्टेंस बना हुआ है। अगर स्टॉक ₹122.80 के नीचे फिसलता है, तो यह पहले ₹114 और फिर ₹100 तक गिर सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART