facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

दिसंबर में इन 8 SME IPO ने किया कमाल, लिस्टिंग के दिन निवेशकों के पैसे हुए दोगुने!

SME IPO में निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न, दिसंबर में 11 में से 8 IPO ने किया डबल मनी का वादा पूरा

Last Updated- December 17, 2024 | 7:40 PM IST
IGI IPO

BSE SME पर आज टॉस द कॉइन के शेयरों ने शानदार शुरुआत की और 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 363 रुपये पर बंद हुए। लिस्टिंग के पहले ही दिन इस शेयर ने निवेशकों की पूंजी दोगुनी कर दी। कंपनी ने अपने आईपीओ में शेयरों का आवंटन 182 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया था।

टॉस द कॉइन एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है जो बी2बी टेक्नोलॉजी कंपनियों को उनकी ग्रोथ में मदद करती है। यह फर्म कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस और एक्सपर्ट कंसल्टिंग सेवाओं के जरिए कंपनियों को रणनीति, ब्रांडिंग, कंटेंट क्रिएशन और डिजाइन में सहयोग देती है। कंपनी टेक्नोलॉजी संगठनों के लिए प्रभावी गो-टू-मार्केट स्ट्रेटेजी तैयार करती है।

दिसंबर में अब तक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुई 11 एसएमई आईपीओ में से 8 ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। इनमें एपेक्स ईकोटेक, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स, एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स, गणेश इन्फ्रावर्ल्ड, धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस, राजपूताना बायोडीजल और राजेश पावर सर्विसेज शामिल हैं।

कंपनी का नाम इश्यू प्राइस रुपये में लिस्टिंग डे पर बंद हुआ (Rs) लिस्टिंग डे गेन (%) मौजूदा कीमत (Rs) मुनाफा/घाटा (%)
C2C Advanced Systems 226 450.85 99.5 769.05 240.3
Rajesh Power Services 335 668.30 99.5 1111.00 231.6
Rajputana Biodiesel 130 259.35 99.5 273.65 110.5
Toss The Coin 182 363.05 99.5 363.05 99.5
Emerald Tyre Manufacturers 95 189.50 99.5 186.00 95.8
Dhanlaxmi Crop Science 55 109.70 99.5 104.25 89.5
Apex Ecotech 73 145.60 99.5 132.50 81.5
Ganesh Infraworld 83 165.55 99.5 149.50 80.1
Nisus Finance Services Co 180 236.25 31.3 284.95 58.3
Agarwal Toughened Glass India 108 141.75 31.3 135.00 25.0
Abha Power and Steel 75 77.80 3.7 60.00 -20.0
बीएसई/एनएसई पर 11:05 बजे का मौजूदा भाव
Source: Exchange/Chittogarh.com

एसएमई प्लेटफॉर्म छोटे और मध्यम उद्यमों (SME) को संगठित सेक्टर में लाने का अवसर देता है। यह प्लेटफॉर्म उद्यमियों को इक्विटी पूंजी जुटाने और अपनी कंपनियों को आगे बढ़ाने में मदद करता है। इससे एसएमई कंपनियों को संगठित वित्तीय बाजार में कदम रखने और मुख्य बोर्ड में माइग्रेट करने का मौका मिलता है।

इसी बीच, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का शेयर एनएसई पर 10 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 769.05 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 226 रुपये से अब तक 240 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। कंपनी ने 3 दिसंबर 2024 को बाजार में अपनी शुरुआत की थी।

यह कंपनी रक्षा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स समाधान बनाती है और भारत में स्वदेशी रक्षा उत्पादों की जरूरतें पूरी करती है। कंपनी वायु और समुद्री क्षेत्रों के लिए प्रोसेसर, पावर सिस्टम, रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF), रडार और सॉफ्टवेयर जैसे कई तकनीकी समाधान तैयार करती है। सी2सी की ज्यादातर कमाई सरकारी विभागों और रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) के अनुबंधों से होती है। इसके ग्राहक सरकारी संगठन, निजी कंपनियां और कुछ विदेशी नौसेना संस्थान भी हैं।

राजेश पावर सर्विसेज (RPSL) के शेयरों में भी जोरदार बढ़त देखी गई। आज बीएसई पर इसका शेयर 6 प्रतिशत चढ़कर 1,149 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 335 रुपये के मुकाबले अब तक 243 प्रतिशत बढ़ चुका है। कंपनी ने 2 दिसंबर को शेयर बाजार में शुरुआत की थी।

आरपीएसएल बिजली क्षेत्र में सेवाएं देती है। यह सोलर पावर प्लांट लगाने, उसे चलाने और मेंटेनेंस का काम करती है। इसके अलावा, गैर-नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में यह बड़ी बिजली लाइनें बिछाने, सबस्टेशन बनाने और अंडरग्राउंड पावर सिस्टम के डिजाइन का काम करती है। कंपनी सरकारी और निजी कंपनियों को बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण में सेवाएं देती है।

सरकार का 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर (GEC) परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। राजेश पावर सर्विसेज का कहना है कि बदलते ऊर्जा क्षेत्र और सौर ऊर्जा जैसी नई तकनीकों के कारण बिजली ग्रिड के मैनेजमेंट में नए समाधान की जरूरत बढ़ रही है।

First Published - December 17, 2024 | 7:40 PM IST

संबंधित पोस्ट