facebookmetapixel
Paytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?

स्मॉल फाइनैंस बैंकों के शेयरों में रहेगी तेजी

Small finance bank share price: सूर्योदय स्मॉल फाइनैंस बैंक का शेयर इस महीने अब तक 20.4 प्रतिशत और उज्जीवन एसएफबी का शेयर 18.3 प्रतिशत चढ़ा है

Last Updated- April 16, 2024 | 10:05 PM IST
Bank Share

लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) के शेयरों का प्रदर्शन अप्रैल में अच्छा रहा है। मार्च तिमाही के नतीजों से पता चलता है कि इन बैंकों ने अग्रिमों और जमाओं में दो अंक की वृद्धि दर्ज की है। सूर्योदय स्मॉल फाइनैंस बैंक का शेयर इस महीने अब तक 20.4 प्रतिशत जबकि उज्जीवन एसएफबी का शेयर 18.3 प्रतिशत चढ़ा है। ईएसएएफ स्मॉल फाइनैंस बैंक, जन स्मॉल फाइनैंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनैंस बैंक और इ​क्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक के शेयर भी इस दौरान 6.4 प्रतिशत से 10.2 प्रतिशत के दायरे में चढ़े हैं।

एसीई इ​क्विटी के आंकड़ों से पता चलता है कि तुलनात्मक रूप ले निफ्टी-50 सूचकांक में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि निफ्टी-500 सूचकांक में 0.8 प्रतिशत की तेजी आई। विश्लेषकों को इन बैंकों के शेयर भाव में तेजी की संभावना लगती है लेकिन उन्होंने निवेशकों को अपना निवेश बनाए रखने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि नए निवेशक खरीदारी के लिए बेहतर मौके का इंतजार कर सकते हैं।

पूर्णअर्थ वन स्ट्रैटेजी के फंड प्रबंधक मोहित खन्ना ने कहा, ‘भारत में आ​र्थिक विकास की मजबूत संभावनाएं हैं। इसलिए भविष्य में ऋण मांग में वृद्धि की संभावनाओं को मदद मिल रही है। इन बैंकों का संपूर्ण बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा योगदान है।’ उन्होंने कहा, ‘मौजूदा हालात में हम इन बैंकों के शेयरों में निवेश बरकरार रखे हुए हैं और उतार-चढ़ाव के दौरान बेहतर मौका मिलने पर अपना निवेश बढ़ाएंगे।’

चौथी तिमाही में वृद्धि

विश्लेषकों के अनुसार एसएफबी जमाएं बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और संपूर्ण उधारी क्षेत्र में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। ऐसे ऋणदाता बड़े बैंकों की तुलना में करीब 250 आधार अंक ज्यादा पर जमा राशियां जुटा रहे हैं। प्रीमियम दरों के साथ साथ देनदारी-केंद्रित शाखाओं में बढ़ते निवेश से जमा आधार और ऋण-जमा अनुपात को बढ़ावा मिला है।

प्रारं​भिक अपडेट बताता है कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक के सकल अग्रिम सालाना आधार पर 25 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 9 प्रतिशत बढ़े। जमाएं सालाना आधार पर 26 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 9 प्रतिशत बढ़ीं।

इ​क्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक के अ​ग्रिम ऋण सालाना आधार पर 23 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत बढ़े, जबकि जमाएं सालाना आधार पर 43 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 12 प्रतिशत बढ़ गईं।

सूर्योदय स्मॉल फाइनैंस बैंक के लिए यह वृद्धि सालाना आधार पर 41 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 14 प्रतिशत रही। जमाएं सालाना आधार पर 50 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ीं।

ऐ​क्सिस सिक्योरिटीज में बीएफएसआई मामलों की शोध विश्लेषक ज्ञानदा वैद्य ने कहा, ‘अन्य निजी और सरकारी बैंकों के मुकाबले बेहतर जमा दरों के अलावा नियामक ने इन बैंकों के लिए संतुलित सीडी अनुपात अनिवार्य बनाया है जिससे एसएफबी को आक्रामक तरीके से जमाएं बढ़ाने में मदद मिली है।’

केयरएज रेटिंग्स का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 में एसएफबी के अग्रिम ऋण और जमाएं 22-25 प्रतिशत की दर से बढ़ेंगी।

ज्यादा लाभ के आसार नहीं

लघु वित्त बैंकों का सीडी अनुपात दिसंबर तिमाही के अंत तक औसत तौर पर 89 प्रतिशत के साथ ऊंचा बना हुआ था। कुछ खास फाइनैंसरों के लिए यह अनुपात काफी ऊंचा था। सूर्योदय के लिए यह 111 प्रतिशत और उत्कर्ष के लिए 99 प्रतिशत तथा इ​क्विटास के लिए 90 प्रतिशत था।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि जिन बैंकों का सीडी अनुपात 100 प्रतिशत है, उनकी प्रबंधन अधीन परिसंप​त्तियों (एयूएम) की वृद्धि धीमी पड़ सकती है।

First Published - April 16, 2024 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट