facebookmetapixel
भारत-न्यूजीलैंड FTA: डेयरी सेक्टर पर कोई छूट नहीं, कृ​षि उत्पादकता बढ़ाने पर फोकसUP: यूपी सरकार ने 24,496 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया, एक्सप्रेस वे और ऊर्जा पर भारी निवेश2025 में पिछड़ा बाजार, क्या 2026 में भारत करेगा दमदार वापसी? जाने क्या कहती है रिपोर्टभारत का REIT सेक्टर बना निवेशकों की पहली पसंद, 6 साल में 2.3 लाख करोड़ रुपये हुए वैल्यूभारत-न्यूजीलैंड FTA हुआ फाइनल, जानिए दोनों देशों को क्या मिलेगा फायदाAI का बोझ, क्या भारत को झेलनी पड़ेगी ज्यादा बिजली कटौती?ऑटो सेक्टर में पैसा लगाने का मौका? मोतीलाल ओसवाल ने चुने 3 बड़े स्टॉकभारत में ETF निवेश ने बनाया रिकॉर्ड, AUM ₹10 लाख करोड़ के पार; निवेशकों की गोल्ड-सिल्वर में बढ़ी दिलचस्पीMCX से लेकर TVS Motor तक: BSE500 के 11 शेयरों ने छुआ नया शिखर, निवेशकों की बल्ले-बल्लेIRCTC Rules: क्या ट्रेन में भी फ्लाइट जैसी एक्स्ट्रा बैगेज फीस लगती है? जानें नियम

Tata Motors: स्टॉक में तीन साल के बुल रन पर लगेगा ब्रेक? 5 महीने में 36% टूटा, क्या अभी भी BUY का मौका

हाल की गिरावट के बाद यह शेयर फिर से अपनी लंबी अवधि की सुपर ट्रेंड लाइन के करीब आ गया है जो ₹734 पर है।

Last Updated- December 13, 2024 | 4:26 PM IST
Tata Motors

टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत अपने ऑल-टाइम हाई ₹1,179 (30 जुलाई 2024) से 35.6% गिरकर ₹734 के करीब पहुंच गई है। पांच महीनों में शेयर ने अपनी कुल वैल्यू का एक-तिहाई से ज्यादा खो दिया है। तीन साल पहले, जनवरी 2021 में टाटा मोटर्स के शेयर ने मंथली चार्ट पर सुपर ट्रेंड लाइन को तोड़ते हुए 544% (6.4 गुना) का उछाल दिखाया था और जुलाई 2024 में ₹1,179 के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, हाल की गिरावट के बाद यह शेयर फिर से अपनी लंबी अवधि की सुपर ट्रेंड लाइन के करीब आ गया है जो ₹734 पर है।

गिरावट के बावजूद, कैलेंडर ईयर 2024 में टाटा मोटर्स का शेयर अब भी 6.6% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। इसके मुकाबले, एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स ने इसी अवधि में 13.7% की बढ़त दर्ज की है।

क्या टाटा मोटर्स में आई गिरावट चिंता का कारण है, या यह शेयर खरीदने का सही मौका है? तकनीकी चार्ट इसके बारे में क्या संकेत देते हैं, जानिए यहां।

टाटा मोटर्स

वर्तमान कीमत: ₹787
ऊपर की संभावित बढ़त: 19.4%
नीचे की संभावित गिरावट: 26.3%
सपोर्ट लेवल: ₹759, ₹734, ₹700
रजिस्टेंस लेवल: ₹836

टाटा मोटर्स के शेयर में हाल ही में 36% की गिरावट आई है, जिससे इसकी वर्तमान कीमत ₹787 हो गई है। तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, जब तक शेयर ₹940 के नीचे ट्रेड करता है, इसे कमजोर माना जा रहा है। इसका निकटतम रजिस्टेंस लेवल ₹836 पर है, जबकि सपोर्ट लेवल ₹759, ₹734 और ₹700 पर हैं। ₹734 का स्तर मंथली सुपर ट्रेंड लाइन का सपोर्ट करता है, और ₹759 का स्तर 100-वीकली मूविंग एवरेज (100-WMA) के रूप में काम करता है।

दूसरी ओर, अगर मुख्य सपोर्ट ज़ोन टूट जाता है, तो स्टॉक की गिरावट 200-WMA यानी ₹580 तक बढ़ सकती है। इसके बीच में ₹700 के आसपास एक अस्थायी सपोर्ट मिलने की संभावना है।

First Published - December 13, 2024 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट