facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

शुक्रवार को होगी बाजार में धमाकेदार शुरुआत

अमेरिका द्वारा शुल्कों पर 90 दिन की राहत से वैश्विक बाजारों में आई बहार; सेंसेक्स-निफ्टी में 2% की तेजी की उम्मीद, लेकिन टिकाऊ रैली पर विश्लेषकों को संदेह

Last Updated- April 10, 2025 | 11:09 PM IST
Stock Market

घरेलू बाजार शुक्रवार को शानदार शुरुआत के लिए तैयार हैं। शुल्कों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अप्रत्याशित रूप से कदम वापस खींचने के बाद दुनिया भर के बाजारों में तेजी आई है। लिहाजा, घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शानदार तेजी देखी जा सकती है। कारोबारियों का कहना है कि सेंसेक्स और निफ्टी 2-2 फीसदी ऊपर खुल सकते हैं और आईटी और फार्मा जैसे कई क्षेत्रों में 5 फीसदी तक की तेजी आ सकती है।

लेकिन बाजार विश्लेषक तेजी के टिकाऊ होने को लेकर आशंकित हैं। कारोबारियों की निगाह गहराती आर्थिक मंदी और अस्थिरता पर है। बुधवार को ट्रंप ने अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार देशों पर लगाया गया अतिरिक्त शुल्क 90 दिन रोकने की घोषणा की। इसके साथ ही चीन पर शुल्क 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया। इस दौरान ज्यादातर अन्य देशों से आयात पर 10 प्रतिशत आधार शुल्क लागू रहेगा।

इस कदम को व्यापार युद्ध से पीछे हटने का प्रारंभिक कदम माना जा रहा है। यही वजह है कि गुरुवार को वैश्विक इक्विटी बाजारों में शानदार तेजी देखी गई। यूरोपीय बाजारों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई जबकि जापानी बाजार 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। भारतीय बाजार अवकाश की वजह से गुरुवार को बंद रहे। कारोबारियों का कहना है कि घरेलू बाजारों में तेजी यूरोप या जापान जितनी तेज नहीं होगी, क्योंकि भारतीय बाजारों में इतनी अधिक गिरावट नहीं आई है।
2 अप्रैल से सेंसेक्स 3.6 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी में 4 फीसदी की गिरावट आई है और इस वजह से बीएसई पर सूचीबद्ध फर्मों का बाजार पूंजीकरण 19.2 लाख करोड़ रुपये तक घट गया।

अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी आई। बुधवार को एसऐंडपी 500 में 9.5 प्रतिशत की तेजी आई और नैस्डैक 12.2 प्रतिशत चढ़ गया। हालांकि, अमेरिकी बाजार में उत्साह कम होता दिखा है क्योंकि गुरुवार को वायदा कारोबार में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई। येस सिक्योरिटीज के कार्यकारी निदेशक अमर अंबानी ने कहा, ‘कल बाजार में तेजी की संभावना है।‘यूबीएस की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यह वैश्विक तेजी निवेशकों को फिर से आकलन करने, बदलाव लाने और अस्थिर दूसरी तिमाही के लिए तैयार रहने का मौका दे रही है।’

 

First Published - April 10, 2025 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट