कमजोर खुले बाजार
बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 85.18 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 60,307.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 29.80 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 17,782.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
प्री-ओपनिंग
प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 102.19 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 60,290.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 34.40 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 17,846.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल स्तर पर मंदी की आशंका के बीच दुनियाभर के शेयर बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं । बुधवार को अमेरिका बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में आज यानी 13 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत होने की संभावना है ।
बता दें कि FED मिनट्स की निगेटिव कमेंट्री के बाद से मार्केट में उथल-पुथल जारी है। वहीं, केंद्रीय बैंक ने कहा है कि US में मंदी आने की संभावना दिख रही है । रातों-रात अमेरिका में, डॉव और एसएंडपी 500 में 0.11 फीसदी और 0.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक 0.85 प्रतिशत गिर गया।
इस बीच, भारत में भी रिटेल मंहगाई के आंकड़े जारी हुए हैं, जो कि बीते 15 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है।
आज सुबह 7:30 बजे, कमजोर सेंटीमेट के कारण SGX Nify भी लाल निशान में ओपन हुआ। इंडेक्स 30 अंक गिरकर 17,850 के नीचे कारोबार कर रहा है।
घरेलू बाजार की बात करें तो, नॉर्थ अमेरिका क्षेत्र में मंदी के कारण टीसीएस द्वारा राजस्व और लाभ के अनुमानों को चूकने के बाद कंपनी के शेयर आज सुर्खियों में रहेंगे ।
कल कैसी थी भारतीय बाजार की चाल?
12 अप्रैल को घरेलू बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 235 अंकों की मजबूती के साथ 60,392 पर बंद हुआ और निफ्टी 90 अंकों की मजबूती के साथ 17,812 पर बंद हुआ ।