facebookmetapixel
बिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीमBHEL: महारत्न PSU को ₹15000 करोड़ का मेगा ऑर्डर, स्टॉक ने दिखाई तेजी28% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 Tata Stocks, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटएयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काम

Share Market Today: बाजार की कमजोर शुरुआत, 60 हजार के पार सेंसेक्स, निफ्टी 17,800 के स्तर पर

Last Updated- April 13, 2023 | 9:23 AM IST
Paytm Share- पेटीएम शेयर

कमजोर खुले बाजार

बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 85.18 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 60,307.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 29.80 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 17,782.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 102.19 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 60,290.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 34.40 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 17,846.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल स्तर पर मंदी की आशंका के बीच दुनियाभर के शेयर बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं । बुधवार को अमेरिका बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में आज यानी 13 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत होने की संभावना है ।

बता दें कि FED मिनट्स की निगेटिव कमेंट्री के बाद से मार्केट में उथल-पुथल जारी है। वहीं, केंद्रीय बैंक ने कहा है कि US में मंदी आने की संभावना दिख रही है । रातों-रात अमेरिका में, डॉव और एसएंडपी 500 में 0.11 फीसदी और 0.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक 0.85 प्रतिशत गिर गया।

इस बीच, भारत में भी रिटेल मंहगाई के आंकड़े जारी हुए हैं, जो कि बीते 15 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

आज सुबह 7:30 बजे, कमजोर सेंटीमेट के कारण SGX Nify भी लाल निशान में ओपन हुआ। इंडेक्स 30 अंक गिरकर 17,850 के नीचे कारोबार कर रहा है।

घरेलू बाजार की बात करें तो, नॉर्थ अमेरिका क्षेत्र में मंदी के कारण टीसीएस द्वारा राजस्व और लाभ के अनुमानों को चूकने के बाद कंपनी के शेयर आज सुर्खियों में रहेंगे ।

कल कैसी थी भारतीय बाजार की चाल?

12 अप्रैल को घरेलू बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 235 अंकों की मजबूती के साथ 60,392 पर बंद हुआ और निफ्टी 90 अंकों की मजबूती के साथ 17,812 पर बंद हुआ ।

First Published - April 13, 2023 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट