facebookmetapixel
Sugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32%, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई घटकर 1.33% पर आईटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरल

महंगाई को काबू में पाते ही उछल पड़ा बाजार

Last Updated- December 05, 2022 | 10:00 PM IST

बुधवार को शेयर बाजार मामूली मजबूती लेकर बंद हुआ। हालांकि सुबह आईटी शेयरों में खरीदारी बढ़ने से सेंसेक्स 135 अंकों की तेजी लेकर खुला और एक समय इंडेक्स 16,414 अंकों पर पहुंच गया।


लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में मुनाफावसूली के चलते बाजार ने ज्यादातर तेजी खो दी। आईटी के अलावा टेलिकॉम, रियालिटी, पावर, ऑयल और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी का खासा समर्थन देखा गया जबकि कैपिटल गुड्स में मुनाफावसूली देखी गई। शाम को सेंसेक्स 90 अंक चढ़कर 16,244 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी कुल आठ अंक चढ़कर 4887 अंकों पर बंद हुआ।


महंगाई की दर में कमी आने का शेयर बाजार पर असर पड़ा है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेत मिलने से भी बाजार को मजबूती मिली है। गुरुवार को जिन सेक्टरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा वो थे, रियालिटी, आईटी, मेटल, बैंकिंग और टेलिकॉम।


सुबह बाजार 212 अंकों की तेजी लेकर 16,456 अंकों के स्तर पर खुला था और शाम को कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 237 अंक चढ़कर 16,481 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 71 अंक तेज होकर 4958 अंकों पर बंद हुआ। इस पूरे हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स कुल 673 अंकों की मजबूती लेकर बंद हुआ है।


सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात की जाए तो एचडीएफसी बैंक 6 फीसदी चढ़कर 1396 पर पहुंच गया जबकि हिंडाल्को 5.5 फीसदी की मजबूती पाकर 186 रुपए पर पहुंचा। इसके अलावा एचडीएफसी और डीएलएफ 4.3-4.3 फीसदी चढ़कर क्रमश: 2487 और 649 रुपए पर बंद हुए। इंफोसिस भी 4 फीसदी ऊपर 1666 रुपए पर बंद हुआ।


इसके अलावा टाटा स्टील 3.5 फीसदी चढ़कर 715 पर, सत्यम 3.3 फीसदी चढ़कर 469 पर और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 3 फीसदी चढ़कर 639 रुपए पर बंद हुए। जबकि टीसीएस और विप्रो 2.7-2.7 फीसदी मजबूत होकर 1001 और 459 रुपए पर रहे। आईसीआईसीआई बैंक भी 2.4 फीसदी की मजबूती लेकर 835 रुपए पर रहा और भारती एयरटेल 2 फीसदी ऊपर जाकर 823 रुपए पर रहा।


जयप्रकाश एसोसिएट्स भी 1.6 फीसदी मजबूत बंद हुआ। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलीवर 3.5 फीसदी गिरकर 232 रुपए पर आ गया जबकि एसीसी, एल ऐंड टी और रिलायंस एनर्जी भी कमजोरी लेकर बंद हुए।


सेक्टरों की बात करें तो रियालिटी सेक्टर 3.99 फीसदी चढ़कर 7638.73 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा आईटी सेक्टर 3.6 फीसदी ऊपर बंद हुआ और मेटल इंडेक्स भी 3.73 फीसदी की मजबूती लेकर 14661.13 अंकों पर रहा। बैंकेक्स भी 3.13 फीसदी मजबूत होकर 8295.84 अंकों पर रहा जबकि पावर इंडेक्स 1.14 फीसदी चढ़कर 3244.22 अंकों पर रहा। ऑटो सेक्टर भी 0.98 फीसदी उछल गया और फार्मा  सेक्टर 0.52 फीसदी मजबूत रहा।


एफएमसीजी का इंडेक्स भी 0.21 फीसदी की मामूली तेजी लेकर बंद हुआ। लेकिन कैपिटल गुड्स और ऑयल सेक्टर में कमजोरी रही और इनका इंडेक्स क्रमश: 0.30 और 0.10 फीसदी फिसलकर बंद हुए। टर्नओवर की बात करें तो ऑर्किड केमिकल्स में सबसे ज्यादा 663.20 करोड रुपए का कारोबार हुआ।

First Published - April 17, 2008 | 11:53 PM IST

संबंधित पोस्ट